GNM Syllabus in Hindi: GNM सिलेबस और कोर्स की विस्तृत जानकारी, योग्यता, बेस्ट टिप्स

1 minute read
GNM Syllabus in Hindi

GNM Syllabus in Hindi: GNM (General Nursing and Midwifery) एक तीन वर्षीय पेशेवर डिप्लोमा कोर्स है जो विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक उच्च दर्जे का करियर बनाने का अवसर प्रदान करता है। यह कोर्स नर्सिंग और मिडवाइफरी के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। GNM कोर्स में शिक्षा, अनुभव और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है, जिससे छात्र नर्सिंग, मरीजों की देखभाल, और अस्पताल प्रबंधन में दक्ष हो जाते हैं। इस ब्लॉग में आपको GNM सिलेबस के बारे में (GNM Syllabus in Hindi) जानने का अवसर मिलेगा, जिससे विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।

प्रोग्राम का नामGeneral Nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी)
शॉर्ट फॉर्मGNM
अवधि3.6 साल
योग्यता10+2 (साइंस स्ट्रीम) कम से कम 50% अंकों के साथ

GNM कोर्स क्या है?

GNM कोर्स एक प्रकार का नर्सिंग कोर्स है जो 3 साल 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसे पूरा कर लेने के बाद आप एक नर्स के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी अनिवार्य है। विज्ञान विषयों (भौतिकी, जीव विज्ञान तथा रसायन विज्ञान) के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास उम्मीदवार जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जानिए जीएनएम कोर्स कैसे करें?

GNM कोर्स का सिलेबस क्या है?

GNM Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में कोर्स के दौरान पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:

1st ईयर सिलेबस

  • बायो साइंसेज
  • एनाटॉमी एंड फिज़िओलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • अप्लाइड साइंस
  • साइकोलॉजी
  • सोशियोलॉजी
  • नर्सिंग फाउंडेशन
  • बेसिक्स ऑफ़ नर्सिंग
  • फर्स्ट ऐड
  • कम्युनिटी नर्सिंग
  • एनवायर्नमेंटल क्लीनलीनेस
  • हैल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स
  • न्यूट्रिशन
  • अंग्रेज़ी
  • कंप्यूटर एजुकेशन
  • को-करिक्यूलर एक्टिविटीज 

2nd ईयर सिलेबस

  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • मेन्टल हैल्थ एंड साइकियाट्रिक नर्सिंग
  • चाइल्ड हैल्थ नर्सिंग
  • को-करिक्यूलर एक्टिविटीज़

3rd ईयर सिलेबस 

  • मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग
  • कम्युनिटी हैल्थ नर्सिंग
  • को-करिक्यूलर एक्टिविटीज़
  • नर्सिंग एजुकेशन
  • इंट्रोडक्शन टू रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
  • बिज़नेस ट्रेंड्स एंड अड़जस्टमेंट्स
  • नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड वार्ड मैनेजमेंट
  • क्लीनिकल एरियाज़ इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी

यह भी पढ़ें : IGNOU se GNM course कैसे करें?

GNM कोर्स के लिए योग्यता

अगर आप जीएनएम कोर्स करने के इच्छुक है तो आपको निम्नलिखित योग्यताओं के बारे में पता होना जरूरी है।  

  • उम्मीद्वार की आयु सीमा 17 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।   
  • उम्मीदवारों का किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा कम से कम 40% के साथ पास होना जरूरी है। 
  • इसके अलावा छात्रों का अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक ज़रूरी हैं।

GNM कोर्स फीस कितनी है? 

GNM Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में हम आपको जीएनएम कोर्स की फीस के बारे में बताएंगे।  इस कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजो के अनुसार अलग- अलग होती है, लेकिन अगर एक सामान्य तौर पर जीएनएम कोर्स की फीस की बात करे तो यह 30 हजार रुपये से लेकर INR 1.50 लाख तक सालाना हो सकती है।

GNM कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स

GNM कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स निम्नलिखित है:

किताब का नाम लेखक यहाँ से खरीदे 
Complete Companion for B.Sc Nursing and GNMSaroj Parwezयहाँ से खरीदे 
GNM Entrance Examination Arihant Expertsयहाँ से खरीदे 
B.Sc. Nursing and GNM Entrance Exam BookExperienced Faculties यहाँ से खरीदे 
GNM 3rd YEAR book (2 IN 1) Experienced Facultiesयहाँ से खरीदे 
GNM 3rd YEAR Solved Question BankMedico Refresher Publications यहाँ से खरीदे 

GNM परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट टिप्स

GNM परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट टिप्स कुछ इस प्रकार है, जो आपको इस परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करेंगी –

  • GNM परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले सिलेबस को समझें।
  • GNM परीक्षा की तैयारी के लिए समय का प्रबंधन करें और हर विषय को समान रूप से समय दें।
  • GNM परीक्षा की तैयारी के लिए प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट देते रहें।
  • GNM परीक्षा की तैयारी के लिए सही किताबें और अध्ययन सामग्री चुनें।
  • GNM परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स बनाएं और रिवीजन करें।
  • GNM परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई के दौरान तनाव से बचकर रहें।

FAQs

क्या आर्ट्स वाले छात्र भी जीएनएम कोर्स कर सकते हैं?

जी हां, आर्ट्स वाले छात्र जीएनएम कोर्स कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस फील्ड में करियर स्कोप काफी है, इसे करने के बाद छात्र किसी भी अस्पताल में आसानी से नौकरी कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?

जीएनएम कोर्स 3 साल 6 महीने का एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें तीन साल थ्योरी तथा प्रैक्टिकल की जानकारी दी जाती है। और बाकी के छह महीने किसी अस्पताल से इंटर्नशिप करना होता।  

जीएनएम कोर्स में अप्लाई करने के लिए क्या जरूरी है?

जीएनएम कोर्स में अप्लाई करने के लिए विद्यार्थी को 12वीं की परीक्षा कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

जीएनएम कोर्स में कुल कितने सब्जेक्ट है?

जीएनएम कोर्स में कुल 16 से 17 सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं।  

GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

GNM में मुख्य रूप से एनाटॉमी और फिजियोलॉजी, मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग, मिडवाइफरी, कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिंग, मनोविज्ञान, बाल रोग और पीड़ित नर्सिंग, सामान्य चिकित्सा और सर्जरी, सांसारिक नर्सिंग इत्यादि सब्जेक्ट होते हैं।

जीएनएम नर्सिंग सिलेबस क्या है?

जीएनएम नर्सिंग सिलेबस में नर्सिंग की नींव, मानव शारीरिक रचनात्मकता, मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग, मूलभूत चिकित्सा, मातृत्व और शिशु देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग, संक्रमण और रोगों की नर्सिंग, बाल नर्सिंग, प्रसव और महिला स्वास्थ्य नर्सिंग, नर्सिंग अनुसंधान, स्वास्थ्य शिक्षा और प्रबंधन इत्यादि हैं।

आशा करते हैं कि आपको GNM Syllabus in Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इंडियन एग्जाम से जुड़े ऐसे ही या अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. साक्षी जी, GNM के एंट्रेंस के लिए कई सारी किताबें हैं जो आपको बेहतर तरीके से आपकी तैयारी करा देंगी।

    1. साक्षी जी, GNM के एंट्रेंस के लिए कई सारी किताबें हैं जो आपको बेहतर तरीके से आपकी तैयारी करा देंगी।