घूरे के दिन फिरना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ghure Ke Din Phirna Muhavare Ka Arth) ‘बुरे दिनों के बाद अच्छे दिन आना’ या ‘ख़स्ता-हाली का ख़ुशहाली में बदल जाना’ होता है। जब किसी व्यक्ति के दुख, तकलीफों के दिन खुशहाली में बदल जाते हैं तब घूरे के दिन फिरना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘घूरे के दिन फिरना मुहावरे का अर्थ’ (Ghure Ke Din Phirna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
घूरे के दिन फिरना मुहावरे का अर्थ क्या है?
घूरे के दिन फिरना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ghure Ke Din Phirna Muhavare Ka Arth) ‘बुरे दिनों के बाद अच्छे दिन आना’ या ‘ख़स्ता-हाली का ख़ुशहाली में बदल जाना’ होता है।
घूरे के दिन फिरना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
घूरे के दिन फिरना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- मजदूर की लॉटरी लगने पर लोगों ने कहा घूरे के दिन फिर गए।
- जब बहुत मुश्किलों के बाद राजेश की सरकारी नौकरी लगी तो पड़ोसियों ने कहा घूरे के दिन फिर गए।
- मोहन ने कहा जब किस्मत अच्छी हो तो घूरे के भी दिन फिर जाते है।
- सुनील पहले बहुत गरीब था लेकिन अब देखने से लगता है मानों घूरे के दिन फिर गए।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको घूरे के दिन फिरना मुहावरे का अर्थ (Ghure Ke Din Phirna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।