फैशन डिज़ाइनर बनने की राह में अगला कदम प्रोफेशनल ट्रेनिंग व शिक्षा प्राप्त करना है। अपने सपने के और करीब आने व उससे जुड़ी शिक्षा पाने के लिए किसी अंडर ग्रैजुएट स्तर (UG) के कोर्स में दाख़िला लीजिए। अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं या पूरा कर चुके हैं, तो आप सीधा पोस्ट ग्रैजुएट (PG) स्तर के कोर्स में दाख़िला ले सकते हैं। UG कोर्स के मुकाबले PG कोर्स विस्तृत व अधिक जानकारी देता हैं। इसके अलावा अगर आप कम समय में यह पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए कम अवधि के कोर्स भी हैं।
अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम
- बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फैशन डिज़ाइन ( ऑनर्स )
- बैचलर ऑफ फैशन (मर्चन्डाइज़ मैनेजमेंट)
- बीए (ऑनर्स) फैशन बाइंग एंड मर्चन्डाइज़
- बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
- फैशन डिज़ाइन बीए (ऑनर्स)
- बीए (ऑनर्स) फैशन बिज़नेस एंड प्रोमोशन
- बैचलर ऑफ बिज़नेस/ बैचलर ऑफ डिज़ाइन (फैशन)
- फैशन मार्केटिंग विथ मैनेजमेंट (बीए)
- बीए (ऑनर्स) कस्टम डिज़ाइन एंड प्रैक्टिस
- बैचलर ऑफ डिज़ाइन इन फैशन एंड टेक्सटाइल
- बैचरल ऑफ ब्रांडेड फैशन डिज़ाइन (एक्सलेरेटेड)
- बैचरल ऑफ डिज़ाइन इन फैशन एंड टेक्सटाइल एंड बैचलर ऑफ क्रिएटिव इंटेलिजेंस एंड इनोवेशन
पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम
- मास्टर ऑफ डिजाइन फैशन,इन्टरप्राइज एंड सोसायटी एमए
- एमए फैशन डिज़ाइन टेक्नोलॉजी (वुमेन्सवियर)
- मास्टर ऑफ फैशन (आन्ट्रेप्रन्योरशिप)
- ग्लोबल फैशन मैनेजमेंट एमए
- एमए फैशन बाइंग एंड मर्चन्डाइज़ मैनेजमेंट
- एमए फैशन मैनेजमेंट
- एमए मेन्सवियर
- एमए फैशन एंड लाइफस्टाइल प्रोमोशन
डॉक्टरेट प्रोग्राम
- पीएचडी फैशन एंड क्राफ्ट
- पीएचडी इन फैशन एंड क्लोथिंग
- डॉक्टर ऑफ फिलोस्फी इन अपैरल मर्चन्डाइज़ एंड डिज़ाइन
फैशन डिजाइनिंग में करियर के अवसर
फैशन डिजाइनिंग में करियर के अवसर हैं:
- फैशन डिज़ाइनर
- रिटेल बायर
- रिटेल मैनेजर
- फैशन स्टाइलिस्ट
- ज्वेलरी एंड फुटवियर डिज़ाइनर
- पर्सनल शॉपर
- मेकअप आर्टिस्ट
- फैशन मॉडल
- फैशन फोटोग्राफर
- फैशन जर्नलिस्ट
- टेक्सटाइल डिज़ाइनर
टॉप रिक्रूटिंग कम्पनीज़
नीचे सारणीबद्ध वे लोकप्रिय कंपनियां हैं जिन्हें आप भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लक्षित कर सकते हैं-
भारतीय कंपनियां | विदेशी कंपनियां |
Alan Solly | Donatella Versace |
A.N.D | ralph Lauren |
swarovski | Coco Chanel |
Lifestyle | Kate Spade |
raymonds | Valentino Garavani |
Pantaloons | Calvin Klein |
Speaker | Betsy Johnson |
उम्मीद है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।