DSSSB PGT Syllabus 2024 : परीक्षा की तैयारी से पहले कर लें सिलेबस चेक, कहीं छूट न जाए इंपॉर्टेंट टॉपिक

2 minute read
DSSSB PGT Syllabus 2024

DSSSB PGT Syllabus 2024 : शिक्षक एक ऐसा पेशा है जो किसी भी देश का भविष्य को तैयार करता है। इसलिए युवा इस क्षेत्र में अधिक आना चाहते हैं। ऐसे में बच्चों को सही शिक्षा मिले और वो सही स्किल सीखें इसके लिए शुरुआत से ही उन्हें सीखना पड़ता है, और यह सब सीखाते हैं शिक्षक। अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं और DSSSB के शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है और इस एग्जाम में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको सिलेबस जानना जरूरी है। इस ब्लॉग में हम आपको DSSSB PGT Syllabus 2024 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

परीक्षा का नाम डीएसएसएसबी एग्जाम 2024
संस्थानदिल्ली सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB)
पद का नाम स्नातकोत्तर शिक्षक (Post Graduate Teacher)
ऑफिशियल वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन 
नौकरी का स्थानदिल्ली 

DSSSB PGT क्या है?

पीजीटी जिसे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भी कहा जाता है। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) यानि सीनियर सेकेंडरी हायर स्कूल टीचर है। PGT के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी। एक पोस्टग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ BEd की डिग्री लेनी होगी। आप PGT की परीक्षा में बैठ सकते हैं, और पास करने पर पीजीटी टीचर बन सकते हैं। इसके बाद आपको निर्धारित एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा। पीजीटी के बाद कैंडिडेट्स 12वीं क्लास से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट्स को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं। दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) एक ऐसी एजेंसी है, जो दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करती है। इसके अन्तर्गत जेई, ऐई, हेड क्लर्क, पटवारी जैसे कई पद शामिल है।  

DSSSB PGT एग्जाम सिलेबस

पीजीटी परीक्षा 300 अंकों की होती है, जिसमें पांच विषय के साथ संबंधित विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं। तो चलिए जानते हैं  डीएसएसएसबी पीजीटी परीक्षा के लिए सिलेबस-

विषय का नाम (Subject Name)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
सामान्य बुद्धि और तर्क क्षमता (General Intelligence and Reasoning Ability)
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical and Numerical Ability)
हिंदी भाषा और समझ (Hindi Language and Comprehension)
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)
शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)
डीएसएसएसबी टीजीटी संबंधित विषय (Dsssb TGT Related Topics)

DSSSB PGT एग्जाम पैटर्न

डीएसएसएसबी पीजीटी एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर देने होते हैं। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया जाता है। यदि आपको परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त करनी है हो आप नीचे दिए गए टेबल को देख सकते हैं-

सेक्शन (Section)विषय (Subject)प्रश्न (Questions)अंक (Marks)समय (Duration)
Aसामान्य जागरूकता (General Awareness)20203 घंटे (3 hours)
सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता (General Intelligence & Reasoning ability)2020
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical & Numerical Ability)2020
हिंदी भाषा और समझ (Hindi Language & Comprehension)2020
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language & Comprehension)2020
Bडीएसएसएसबी पीजीटी और शिक्षण योग्यता संबंधित विषय 200200
कुल (Total)300300
  • डीएसएसएसबी पीजीटी परीक्षा में कुल 300 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक निर्धारित होता है।
  • PGT एग्जाम के लिए कुल अंक 300 होंगे।
  • निगेटिव मार्किंग के लिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।

DSSSB PGT विषयवार परीक्षा सिलेबस 

डीएसएसएसबी पीजीटी एग्जाम की तैयारी में जुटे उम्मीदवार नीचे दिए गए विषयवार सिलेबस की मदद से संपूर्ण जानकारी को ले सकते हैं-

विषय का नाम (Subject Name)सिलेबस (Syllabus)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)

संविधान (Constitution)भारतीय कला और संस्कृति (Indian Art & Culture) रोजमर्रा का विज्ञान (Everyday Science) वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगठन/संस्थान (National/International Organizations /Institutions)पुरस्कार (Awards) पुस्तकें और उनके लेखक (Books & their authors) खेल (Sports) इतिहास-प्राचीन (History- Ancient) मध्यकालीन और आधुनिक (Medieval & Modern) भूगोल (Geography) वर्तमान मामले (Current Affairs)राजनीति (Polity) अर्थशास्त्र आदि। (Economics etc.)
सामान्य बुद्धि और तर्क क्षमता (General Intelligence and Reasoning Ability)मौखिक और गैर-मौखिक प्रकार (Verbal and Non-verbal Types)ब्लड रिलेशन (Blood Relation)अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)फिगर क्लासिफिकेशन (Figure Classification)तार्किक विचार (Logical Reasoning)उपमा (Analogies)समानताएँ (Similarities)युक्तिवाक्य (Syllogism)अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन (Space Visualization)समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical and Numerical Ability)

संख्या प्रणाली (Number Systems)सरलीकरण (Simplification)औसत (Average)लाभ हानि (Profit & Loss)छूट (Discount)सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)क्षेत्रमिति (Mensuration)कार्य समय (Time & Work)समय एवं दूरी (Time & Distance)टेबल्स और ग्राफ़ (Tables & Graphs)दशमलव (Decimals)डेटा व्याख्या (Data Interpretation)भिन्न (Fractions)एल.सी.एम. (L.C.M.)एच.सी.एफ. (H.C.F.)अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)प्रतिशत आदि. (Percentage etc.)
हिंदी भाषा और समझ (Hindi Language and Comprehension)
विराम चिह्न (Punctuation)आवाज़ (Voice)शब्दावली (Vocabulary)सामग्री (Articles)मॉडल कथन (Modal Narration)सर्वनाम (Pronoun)क्रिया विशेषण (Adverb)विशेषण (Adjective)क्रिया (Verb)पूर्वसर्ग (Preposition)काल (Tenses)मुहावरे और वाक्यांश (Idioms & phrases)पर्यायवाची और विलोम आदि। (Synonyms & Antonyms etc.)
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)VocabularySynonymsAntonymsReading ComprehensionUsage of WordsGrammarSentence Structure etc
शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)ईसीसीई (ECCE)एनईपी (NEP)सीखना (Learning)शिक्षण (Teaching)आंकलन मूल्यांकन (Assessment & Evaluation)तरक्की और विकास (Growth and Development)एनसीएफ 2005 (NCF 2005)शिक्षा दर्शन (Education Philosophy)बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (Right Of Children To Free & Compulsory Education)सिद्धांत (Theories)

DSSSB PGT के लिए बेस्ट बुक्स?

DSSSB परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार नीचे दिए गए बुक्स की मदद से अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं-

परीक्षा का नाम यहां से खरीदें 
Examcart DSSSB General Awareness (GS) Chapterwise Solved Paper For PRTs | TGTs |PGTs | DASS For 2024 Exams In Hindi And English Paperback – 24 February 2023डायरेक्ट लिंक
Arihant DSSSB PGT/TGT Bharti pariksha 2023 Common For All Subjects Tier 1 (Hindi) Paperback – 25 September 2023डायरेक्ट लिंक
DSSSB PGT TGT Tier – 1 2020 Hindi (Old Edition) Paperback – 23 January 2020डायरेक्ट लिंक
Examcart DSSSB General Awareness (GS) Chapterwise Solved Paper For PRTs | TGTs |PGTs | DASS For 2024 Exams In Hindi And English Paperback – 24 February 2023डायरेक्ट लिंक
Examcart DSSSB Reasoning Chapterwise Solved Paper for PRTs | TGTs |PGTs | DASS for 2024 Exams in Hindi and English Paperback – 24 February 2023डायरेक्ट लिंक
Examcart DSSSB Paper-1 Complete Guidebook by Prateek Shivalik Sir for 2024 Exam in Hindi Paperback – 19 September 2023डायरेक्ट लिंक
DSSSB: TGT/PGT (Common Subjects) Recruitment Exam Guide Paperback – 30 March 2023डायरेक्ट लिंक
DSSSB PGT/TGT Tier-I Common Paper in Hindi Paperback – 1 January 2020
डायरेक्ट लिंक

FAQs

क्या डीएसएसएसबी सरकारी नौकरी है?

हाँ, डीएसएसएसबी सरकारी नौकरी है। 

डीएसएसएसबी पीजीटी में इंटरव्यू होता है क्या?

परीक्षा में चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।

पीजीटी टीचर क्या होते हैं?

स्नातकोत्तर शिक्षक (Post Graduate Teacher) है। 

क्या डीएसएसएसबी में नेगेटिव मार्किंग है?

डीएसएसएसबी में नेगेटिव मार्किंग होती है। 

ऑनलाइन परीक्षा मॉक टेस्ट के लिए यहां क्लिक करें


उम्मीद है आपको DSSSB PGT Syllabus 2024 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*