DCA Syllabus in Hindi: DCA सिलेबस की संपूर्ण जानकारी

1 minute read
DCA Syllabus in Hindi
DCA Syllabus in Hindi

DCA Syllabus in Hindi: आधुनिकता के इस दौर में युवाओं के पास अनगिनत ऐसे अवसर उपलब्ध होते हैं, जिनके माध्यम से युवाओं को करियर ऑप्शन में काफी मदद मिलती है। इसी में से एक DCA कंप्यूटर कोर्स भी है। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसको करने के बाद युवाओं को कंप्यूटर से संबंधित किसी भी फील्ड में अपना करियर बनाने में मदद मिलती है। कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के सिलेबस कंप्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन, प्रोग्रामिंग और नेटवर्किंग का मूलभूत ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सिलेबस को सैद्धांतिक अवधारणाओं और व्यावहारिक अनुप्रयोगों दोनों को कवर करने के लिए बनाया गया है। यह छात्रों को कंप्यूटिंग के विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है। इस ब्लॉग में DCA सिलेबस (DCA Syllabus in Hindi) की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

कोर्स का नामDCA (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) कंप्यूटर कोर्स
शिक्षा का स्तरग्रेजुएट
अवधि6-12 महीने
प्रमुख विषयडेटा प्रबंधन और आरडीबीएमएस, सी प्रोग्रामिंग, टैली ईआरपी, मल्टीमीडिया और फोटोशॉप, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेटऔर कंप्यूटर संगठन के मूल सिद्धांत आदि।
विदेश में टाॅप काॅलेज-सेंटेनियल कॉलेज
-हंबर कॉलेज
-ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी
-TAFE NSW
भारत में टाॅप यूनिवर्सिटीज
-कोलकाता यूनिवर्सिटी
-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
-पंजाब यूनिवर्सिटी
-जामिया मिल्लिया इस्लामिया
-सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
पात्रता मापदंडकिसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10+2
करियर की संभावनाग्राफिक डिजाइनर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सी ++ डेवलपर, आदि।

DCA कोर्स क्या है?

डीसीए एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है जिसका पूरा नाम “कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (Diploma in computer application)” है। जिन स्टूडेंट्स को कंप्यूटर क्षेत्र में रुचि हैं और जो अपना करियर कंप्यूटर क्षेत्र में बनाना चाहते हैं उनके लिए DCA कोर्स एक बहुत अच्छा चुनाव है। यह कोर्स 6 महीने से 1 साल का होता है जिसमें आपको कंप्यूटर चलाने के साथ-साथ एमएस वर्ड, पावरप्वाइंट, एमएस एक्सेल, इंटरनेट, डेटाबेस क्रिएट करना, फोटोशॉप, एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन, टाइपिंग व अन्य कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Computer Course in Hindi

DCA कोर्स का सिलेबस

किसी भी कोर्स को करने से पहले हमें उशके सिलेबस के बारे में जानना चाहिए। DCA एक बेसिक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स होता है इसलिए इसमें आपको कंप्यूटर से जुड़ी सभी सामान्य व जरूरी टॉपिक्स  के बारे में पढ़ाया जाता है जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक हमारे ब्लॉग DCA Syllabus in Hindi इस प्रकार है:

  1. फर्स्ट सेमेस्टर
  • पीजी पैकेज (एमएस वर्ड, पावरपॉइंट, एमएस एक्सेल) 
  • कंप्यूटर फंडामेंटल
  • फॉक्सप्रो/एमएस एक्सेस का उपयोग कर डेटाबेस
  1. सेकंड सेमेस्टर
  • इंटरनेट और इ कॉमर्स
  • मल्टीमीडिया(कोरल ड्रॉ) 
  • पेजमेकर एंड फोटोशॉप
  • IT ट्रैंड्स

इन दोनों सेमेस्टर के सभी विषयों के बारे में आपको संक्षिप्त में नीचे बताया जा रहा है –

  • एमएस-वर्ड-  डॉक्यूमेंट तैयार करना।
  • एमएस-एक्सेल- डाटा शीट तैयार करना।
  • एमएस-पावरपॉइंट-प्रेजेंटेशन तैयार करना।
  • एमएस-पेंट- फोटो एडीटिंग और डिज़ाइन करना।
  • Html- सरल कोडिंग करके वेब पेज तैयार करना।
  • C/C++प्रोग्रामिंग लैंग्वेज– प्रोग्रामिंग की कोडिंग करना।
  • डेटाबेस- डेटाबेस तैयार करना।
  • IT सिक्योरिटी- IT सुरक्षा के बारे में जानकारी देना।
  • Tally- अकाउंटिंग की बेसिक जानकारी।
  • टाइपिंग(हिंदी/अंग्रेजी)- हिंदी व इंग्लिश की टाइपिंग।
  • नोटपैड/वर्डपैड- टाइपिंग करना, लेख लिखना, फॉर्म तैयार करना।
  • कंप्यूटर फंडामेंटल- कंप्यूटर के इनपुट- आउटपुट डिवाइस,कंप्यूटर स्टोरेज,कंमुनिकेशन, सॉफ्टवेयर व इतिहास आदि के बारे में जानकारी होना।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताया जाता है।
  •  एडोब पेजमेकर- फोटोशॉप करना, फोटो डिजाइन करना।
  • ई-बिजनेस/ई-कॉमर्स- ओनलाइन काम के बारे में सिखाया जाता है।

DCA सब्जेक्ट्स कैसे पढ़ें

DCA सब्जेक्ट्स पढ़ने के लिए यहाँ कुछ टिप्स दी गई है:

  • उन्नत विषयों में जाने से पहले कंप्यूटर के बुनियादी सिद्धांतों को समझें।
  • दस्तावेज़ प्रबंधन में दक्षता में सुधार के लिए प्रतिदिन एमएस ऑफिस टूल्स का अभ्यास करें।
  • व्यावहारिक कोडिंग अभ्यास के साथ प्रोग्रामिंग की मूल बातें सीखें।
  • SQL और डेटाबेस क्वेरीज़ का अभ्यास करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करें।
  • वेब डिज़ाइनिंग की बेहतर समझ के लिए छोटे प्रोजेक्ट बनाएं।
  • जटिल नेटवर्किंग अवधारणाओं को समझने के लिए वीडियो ट्यूटोरियल देखें।
  • साइबर सुरक्षा रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर अद्यतन रहें।
  • लेखांकन कार्यों में महारत हासिल करने के लिए टैली कार्यों को नियमित रूप से संशोधित करें।
  • अनुप्रयोग ज्ञान को मजबूत करने के लिए व्यावहारिक कार्यों में संलग्न रहें।
  • Office एप्लीकेशन में तेज़ कार्य के लिए शॉर्टकट और ट्रिक्स का उपयोग करें।

FAQ

DCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

DCA कोर्स में पढ़ाये जाने वाले विषय
C ++ (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) सी ++ प्रोग्रामिंग
C प्रोग्रामिंग
कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
कंप्यूटर फंडामेंटल
कंप्यूटर के वर्क और हिस्ट्री
एमएस पेंट (फोटो एडिटिंग और डिसानिंग)

DCA कोर्स कितने दिन का होता है?

DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Application है। यह छह माह से एक साल की एक डिप्लोमा कोर्स है।

DCA के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं ?

DCA के बाद BCA कोर्स कर सकते हैं।

DCA की फीस कितनी है?

DCA की फीस 15,000 से 50,000 के बीच होती है।

DCA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

DCA कोर्स करने के बाद आप बैंक, स्कूल, कॉलेज, रेलवे, ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद प्राइवेट कंपनियों के साथ साथ आपको सरकारी कंपनियों में भी अच्छी नौकरी मिल जाती है। इस कोर्स करने के बाद आप फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

DCA और ADCA में क्या अंतर है?

DCA का प्राथमिक लक्ष्य छात्रों को इंटरनेट, Microsoft उपकरण, सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म और अन्य प्रासंगिक मुद्दों जैसे विषयों पर विस्तार करके कंप्यूटर की मूलभूत समझ प्रदान करना है। ADCA, DCA की तुलना में एक उच्च-स्तरीय कार्यक्रम है जो कंप्यूटर और महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के साथ गहन अनुभव प्रदान करता है।

डीसीए का स्कोप क्या है?

छात्रों को निजी और सरकारी क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, नेटवर्किंग, बीमा, ई-कॉमर्स और आईटी उद्योग में कई तरह के अवसर मिल सकते हैं। बेहतर करियर के लिए छात्र बीसीए, बीएससी आईटी, एमएससी आईटी या एमसीए के साथ उसी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग DCA Syllabus in Hindi में आपको DCA कोर्स और उसके सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

5 comments
    1. मुस्कान जी, आपका आभार। आपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है।

      1. हर्षित जी, आपकी सहायता के लिए ब्लॉग में जानकारी दी गई है।

    1. मुस्कान जी, आपका आभार। आपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है।

      1. हर्षित जी, आपकी सहायता के लिए ब्लॉग में जानकारी दी गई है।