Current Affairs Quiz in Hindi: 30 अक्टूबर 2024 – ‘विश्व बचत दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 30 October 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 30 अक्टूबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख, भारतीय रेलवे, नवीनतम ICC महिला वनडे रैंकिंग, नागरिक पंजीकरण प्रणाली और टेरी गैर से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 30 अक्टूबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख कौन होंगे?

(A) नईम कासिम
(B) हसन नसरूल्लाह
(C) अली ख़ामेनेई
(D) मोहम्मद हैदर 

2. भारतीय रेलवे ने तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस देश के साथ समझौता किया है?

(A) जर्मनी 
(B) स्पेन  
(C) ऑस्ट्रेलिया 
(D) स्विट्जरलैंड 

3. नवीनतम ICC महिला वनडे रैंकिंग में किस भारतीय महिला खिलाड़ी को दूसरी रैंक मिली है?

(A) अमनजोत कौर
(B)  दीप्ति शर्मा 
(C) रेणुका सिंह
(D) शैफाली वर्मा

4. नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) अनुराग ठाकुर 

5. हाल ही में ‘टेरी गैर’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं, वे कौन थीं?

(A) इतिहासकार 
(B) शिक्षाविद 
(C) अभिनेत्री  
(D) अर्थशास्त्री 

6. भारत ने किस देश को मानवीय सहायता के रूप में जीवन रक्षक और कैंसर रोधी दवाईयों सहित लगभग 30 टन चिकित्‍सा आपूर्ति की दूसरी खेप भेजी है?

(A) यूक्रेन
(B) ईरान 
(C) फिलिस्तीन
(D) लेबनान

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (A) नईम कासिम

नईम कासिम (Naim Qassem) हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख होंगे। नईम कासिम, हसन नसरल्लाह की जगह लेंगे। बता दें कि नईम को वर्ष 1991 में संगठन का डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया था। 

2. (D) स्विट्जरलैंड 

भारतीय रेलवे ने स्विट्जरलैंड के पर्यावरण, परिवहन और संचार विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देगा। 

3. (B) दीप्ति शर्मा 

भारतीय महिला क्रिकेट की ऑफ स्पिनर ‘दीप्ति शर्मा’ गेंदबाजों की नवीनतम ICC महिला वनडे रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। 

4. (B) अमित शाह  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘नागरिक पंजीकरण प्रणाली’ (CRS) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के साथ प्रमाण पत्रों की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी की संपूर्ण प्रक्रिया को सहज, सरल और तेज बनाएगा।

5. (C) अभिनेत्री  

अमेरिकन टेलीविजन शो ‘फ्रेंड्स’ में फोएब अबॉट बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वालीं हॉलीवुड कॉमेडियन एक्ट्रेस टेरी गैर का 79 साल की आयु में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं।

6. (C) फिलिस्तीन  

हाल ही में भारत ने फिलिस्तीन को मानवीय सहायता के रूप में जीवन रक्षक और कैंसर रोधी दवाईयों सहित लगभग 30 टन चिकित्‍सा आपूर्ति की दूसरी खेप भेजी है। इससे पहले 22 अक्‍तूबर को भारत ने फिलिस्तीन को जीवन रक्षक दवाईयों और खाद्य सामग्री की पहली खेप भेजी थी।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 30 अक्टूबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*