भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 30 अगस्त 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में मूडीज रेटिंग्स, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, विश्व स्वास्थय संगठन, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 30 अगस्त 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. मूडीज रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर कितने प्रतिशत किया है?
(A) 7.8
(B) 7.2
(C) 6.8
(D) 6.6
2. आगामी एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) लखनऊ
(B) कोच्चि
(C) अहमदाबाद
(D) राजगीर
3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कौनसा विश्वविद्यालय भारत में एक परिसर स्थापित करेगा?
(A) कैंब्रिज विश्वविद्यालय
(B) क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन
(C) ट्रिनिटी विश्वविद्यालय
(D) साउथम्प्टन विश्वविद्यालय
4. विश्व स्वास्थय संगठन ने किस नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है?
(A) पोखरा
(B) बुटवल
(C) धुलीखेल
(D) भरतपुर
5. भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट का पदभार किसने संभाला है?
(A) सीआर प्रवीण नायर
(B) विनीत मैकार्थी
(C) शांतनु झा
(D) अनिरुद्ध मोहन
6. हाल ही में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
(A) 51वां
(B) 53वां
(C) 54वां
(D) 57वां
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) 7.2
न्यूयॉर्क की रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि अनुमान बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत किया है। बता दें कि मूडीज ने पिछला अनुमान 6.8 प्रतिशत व्यक्त किया था।
2. (D) राजगीर
हॉकी इंडिया के अनुसार महिलाओं की एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2024 इस वर्ष 11 नवंबर से 20 नवंबर के बीच बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में शुरू होगी।
3. (D) साउथम्प्टन विश्वविद्यालय
साउथम्प्टन विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत में एक परिसर स्थापित करेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने हाल ही में इसका आशय पत्र साउथम्पटन विश्वविद्यालय को सौंपा है।
4. (C) धुलीखेल
विश्व स्वास्थय संगठन (World Health Organization) ने कावरेपालनचोक जिले के धुलीखेल नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है।
5. (A) सीआर प्रवीण नायर
वाइस एडमिरल सीआर प्रवीण नायर, एनएम ने 29 अगस्त 2024 को भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में पदभार संभाला है। बता दें कि उनकी नियुक्ति वाइस एडमिरल विनीत मैकार्थी के स्थान पर हुई है।
6. (C) 54वां
हाल ही में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPR&D) का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया है। गृह मंत्रालय के तहत वर्ष 1966 में स्थापित तत्कालीन पुलिस अनुसंधान और सलाहकार परिषद को एक नई दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से 28 अगस्त 1970 को बीपीआरएंडडी की स्थापना की गयी थी।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 30 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।