Current Affairs Quiz in Hindi: 13 सितंबर 2024 – ‘विश्व सेप्सिस दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 13 September 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 13 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में ‘अल नजाह’ संयुक्त सैन्य अभ्यास, ‘रंगीन मछली’ ऐप, ‘ट्रेजर्स ऑफ द गुप्ता एम्पायर’ पुस्तक, आयुष मंत्रालय, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और पूर्व अग्निवीरों से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 13 सितंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. भारतीय सेना और किस देश की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह’ शुरू हुआ है?

(A) कतर 
(B) कुवैत
(C) ओमान
(D) संयुक्त अरब अमीरात 

2. केंद्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान-सीफा में किस केंद्रीय मंत्री ने “रंगीन मछली” मोबाइल ऐप लॉन्च की है?

(A) अनुप्रिया पटेल  
(B) जयंत चौधरी
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) राजीव रंजन सिंह

3. हाल ही में ‘ट्रेजर्स ऑफ द गुप्ता एम्पायर’ पुस्तक का विमोचन हुआ है, इस पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) डॉ. संजीव कुमार 
(B) डॉ. सच्चिदानंद जोशी
(C) डॉ. बी.आर. मणि
(D) डॉ. दिलीप राजगोर

4. आयुष मंत्रालय ने विशेष अभियान 3.0 के तहत कितनी लोक शिकायतों का समाधान किया है?

(A) 1252 
(B) 1300 
(C) 1346 
(D) 1375

5. भारत ने ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया है?

(A) राजस्थान
(B) ओडिशा 
(C) झारखंड 
(D) तमिलनाडु 

6. किस राज्य सरकार ने वर्दीधारी सेवाओं में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है?

(A) मणिपुर 
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़ 
(D) ओडिशा 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (C) ओमान   

भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह’ के पांचवें संस्करण के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी 12 सितंबर को रवाना हुई है। बता दें कि यह अभ्यास 13 से 26 सितंबर तक ओमान के सलालाह में रबकूट प्रशिक्षण क्षेत्र में होगा। 

2. (D) राजीव रंजन सिंह

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने 12 सितंबर को भुवनेश्वर स्थित केंद्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान  संस्थान- सीफा में ‘रंगीन मछली’ (Rangeen Machhli App) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। 

3. (A) डॉ. संजीव कुमार 

हाल ही में दिल्ली स्थित ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र’ (Indira Gandhi National Centre for the Arts) में डॉ. संजीव कुमार द्वारा लिखित एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण पुस्तक ‘ट्रेजर्स ऑफ द गुप्ता एम्पायर’ (Treasures of the Gupta Empire) का लोकार्पण किया गया है।

4. (C) 1346 

आयुष मंत्रालय ने विशेष अभियान 3.0 के तहत 1346 लोक शिकायतों का समाधान किया है। इस राष्ट्रव्यापी पहल की तैयारी के तहत नवंबर, 2023 से अगस्त 2024 तक आयुष मंत्रालय ने लंबित विभिन्न मुद्दों की पहचान कर उनका निपटारा किया है।

5. (B) ओडिशा 

भारत ने 12 सितंबर को ओडिशा तट पर स्थित मिसाइल परीक्षण केंद्र से ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। बता दें कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने संयुक्त रूप से यह परीक्षण किया है। 

6. (D) ओडिशा 

ओडिशा सरकार ने वर्दीधारी सेवाओं में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु में तीन वर्ष की छूट देने के साथ शारीरिक परीक्षण नहीं लेने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 13 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*