भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, वैश्विक सहकारी सम्मेलन और सेमीकॉन इंडिया 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 10 सितंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. दूसरा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन 11 सितंबर को कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) जकार्ता
(B) दिल्ली
(C) कोलंबो
(D) काठमांडू
2. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार किसने संभाला है?
(A) डॉ. एम.एम. कुट्टी
(B) मनीष पांडे
(C) सुनील यादव
(D) राजेश वर्मा
3. भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण ‘युद्ध अभ्यास-2024’ कहाँ शुरू हुआ है?
(A) झारखंड
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) मिजोरम
4. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्य देश कौन बना है?
(A) भूटान
(B) पाकिस्तान
(C) कंबोडिया
(D) नेपाल
5. भारत 25 से 30 नवंबर तक कहाँ वैश्विक सहकारी सम्मेलन का आयोजन करेगा?
(A) नई दिल्ली
(B) शिलांग
(C) आसनसोल
(D) अहमदाबाद
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को कहाँ सेमीकॉन इंडिया 2024 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे?
(A) गुरुग्राम
(B) मेरठ
(C) ग्रेटर नोएडा
(D) गाजियाबाद
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) और विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन दिल्ली में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं। इस सम्मलेन का विषय “टकराव से बचने और सतत विकास के लिए विचारशील संचार” है। वहीं इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूरे एशिया में बौद्ध मीडिया पेशेवरों का एक नेटवर्क स्थापित करना है।
2. (D) राजेश वर्मा
ओडिशा कैडर के 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘राजेश वर्मा’ ने 09 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के नए पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
3. (C) राजस्थान
भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास का 20वां संस्करण 09 सितंबर से राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण केंद्र में शुरू हुआ है। बता दें कि यह युद्धाभ्यास 9 से 22 सितंबर 2024 तक चलेगा।
4. (D) नेपाल
नेपाल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का पूर्ण सदस्य बनने वाला 101वां देश बन गया है।
5. (A) नई दिल्ली
भारत 25 से 30 नवंबर तक नई दिल्ली में ‘वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024’ का आयोजन करेगा। बता दें कि पांच दिवसीय यह सम्मेलन सहकारी आंदोलन के लिए नए समाधानों, तकनीकी और सर्वोत्तम प्रयासों की खोज पर केंद्रित रहेगा।
6. (C) ग्रेटर नोएडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक “शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर” विषय पर किया जा रहा है। इस सम्मलेन में विश्व की शीर्ष सेमीकंडक्टर कंपनियां भी भाग लेंगी।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 10 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।