CSIR UGC NET June 2024: आवेदन की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव, 27 मई तक करें अप्लाई

1 minute read
CSIR UGC NET June 2024

CSIR UGC NET June 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, (NTA) ने सीएसआईआर नेट जून 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा को बढ़ा दिया है। वो उम्मीदवार आवेदन करने से चूक गए हैं, वे अब 27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मई थी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। 

उम्मीदवार सीएसआईआर नेट के लिए अब आवेदन शुल्क को 27 मई, 2024 तक जमा कर सकते हैं। वहीं CSIR NET  के आवेदन पत्र में करेक्शन विंडो एनटीए द्वारा 29 मई से 31 मई, 2024 तक एक्टिव रहेगी।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 22 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 1 मई, 2024 को जून सत्र के लिए सीएसआईआर नेट नोटिफिकेशन जारी की है। जारी किए गये शेड्यूल के अनुसार, सीएसआईआर नेट जून 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

CSIR UGC NET June 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि – 27 मई, 2024 तक
  • आवेदन पत्र सुधार की अंतिम तिथि – 29 मई से 31 मई, 2024 तक 
  • परीक्षा – 25, 26 और 27 जून, 2024

CSIR NET June 2024 : आवेदन कैसे करें

स्टेप 1 – सबसे पहले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2 –  वेबसाइट के होमपेज पर दिए गये एप्लिकेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – कैंडिडेट मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 5 –  एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का यूज़ करके लॉग इन करें।

स्टेप 6 – आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7 – अब एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। 

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (23 May) : स्कूल असेंबली के लिए 23 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में INR 1150 शुल्क का भुगतान करना होगा, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को  INR 650 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क INR 325 निर्धारित है। CSIR UGC NET June 2024 एग्जाम में कैंडिडेट को 180 मिनट (3 घंटे) का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में एमसीक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*