चपत लगाना मुहावरे का अर्थ (Chapat Lagana Muhavare Ka Arth) थप्पड़ मारना होता है। यह मुहावरा तब इस्तेमाल किया जाता है जब किसी को उसकी गलती पर सख्त तरीके से नहीं, बल्कि हल्के-फुल्के या मजाकिया अंदाज में सजा दी जाती है, तो वहां पर चपत लगाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में चपत लगाना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
चपत लगाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
चपत लगाना मुहावरे का अर्थ (Chapat Lagana Muhavare Ka Arth) होता है थप्पड़ मारना।
चपत लगाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
चपत लगाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है –
- अगर आज तुमने समय पर काम नहीं किया, तो तुम्हें चपत लगानी पड़ेगी।
- रोहन के गलती करने पर उसकी माँ ने उसे हल्की चपत लगाई।
- साक्षी स्कूल में बच्चों से कहती है की अगर कल कोई भी होमवर्क करके नहीं आएगा, तो इस बार चपत लगेगी।
- परीक्षा में अच्छे अंक न लाने पर टीचर ने छात्रों को चपत लगाई।
- कॉलेज में काम की लापरवाही पर बॉस ने सबको चपत लगाई।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि चपत लगाना मुहावरे का अर्थ (Chapat Lagana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।