CGBSE Board Exam 2024 Date : जल्द जारी हो सकती हैं 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि, 10 जनवरी से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम 

1 minute read
CGBSE Board Exam 2024 Date

CGBSE Board Exam 2024 Date : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सीजीबीएसई क्लास 10वीं, 12वीं एग्जाम डेट शीट 2024 जारी करने वाला है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से अपनी परीक्षा डेटशीट की पीडीएफ जारी होने के बाद देख सकते हैं।

सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, आधिकारिक डेट शीट का अभी छात्रों को  इंतजार है। छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त छात्र सीजीबीएसई परीक्षा तिथि 2024 इस ब्लॉग के जरिए भी देख सकते हैं।

CGBSE Board परीक्षा की संभावित तिथि 

परीक्षा का नाम परीक्षा की तिथि 
सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाममार्च, 2024 (संभावित)
आधिकारिक वेबसाइटcgbse.nic.in

सीजीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने सीजीबीएसई क्लास 10th, 12th प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि 2024, 10 से 31 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी।

CGBSE Board Exam 2024 की डेटशीट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड?

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपनी सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम डेटशीट को जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। 

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब स्टूडेंट्स के सामने स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
  • स्टेप 4: इसे चेक करने के बाद डाउनलोड करें।
  • स्टेप 5: परीक्षा डेटशीट का एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें। 

पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,37,569 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,30,681 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे। वहीं 12वीं बोर्ड एग्जाम में कुल 3,38,121 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,23,625 छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए थे।

वर्ष 2023 में सीजीबीएसई परीक्षा 2 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी। जिसमें 10वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा 02 मार्च, 2023 से शुरू होकर 24 मार्च, 2023 को समाप्त हुई थी। जबकि क्लास 12वीं (उच्च माध्यमिक) की परीक्षा 01 मार्च से  31 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी।

वहीं सीजीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं, 12वीं रिजल्ट्स 8 जून 2023 को घोषित कर दिया गया था। जहां 12वीं कक्षा में पास प्रतिशत 79.96 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि 10वीं में 75.05 प्रतिशत रहा था।

उम्मीद है आपको CGBSE Board Exam 2024 Date से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*