CBSE Date Sheet Revised : सीबीएसई ने 10th, 12th बोर्ड एग्जाम का रिवाइज्ड टाइम टेबल किया जारी, जानें किस सब्जेक्ट के पेपर में हुआ बदलाव

1 minute read
CBSE Date Sheet Revised

CBSE Date Sheet : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संशोधित CBSE Date Sheet जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स क्लास 10th, 12th का संशोधित शेड्यूल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं।

जारी शेड्यूल के अनुसार, कुछ पेपरों की एग्जाम डेट में कुछ बदलाव किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार सीबीएससी बोर्ड क्लास 10th, 12thपरीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस ब्लॉग में दिए गए लिंक से CBSE 10th, 12th Revised Date Sheet 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। 

CBSE 10th, 12th Revised Date Sheet : जानें किन पेपर्स में हुआ बदलाव

सीबीएससी द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही डेटशीट में कुछ बदलाव किये गए हैं। रिवाइज्ड सीबीएससी डेटशीट के अनुसार हाईस्कूल के तिब्बती विषय का पेपर पहले 4 मार्च 2024 को आयोजित किया जाना था, जिसका आयोजन अब 23 फरवरी 2024 को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रिटेल सब्जेक्ट का पेपर पहले 16 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाना था, लेकिन अब उसे 26 फरवरी 2024 को करवाया जाएगा।

बता दें की, इसी तरह, कक्षा 12वीं के लिए, फैशन स्टडीज परीक्षा जोकि 11 मार्च के लिए निर्धारित थी, उसकी तिथि को बदलकर अब 21 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई एग्जाम 10th की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च, 2024 को समाप्त होगी और वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 02 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी।

CBSE Board Exam 2024 Revised Date Sheet : कैसे डाउनलोड करें

जो उम्मीदवार इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके अपनी संशोधित डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 संशोधित डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार संशोधित तिथियां देख सकते हैं।
  • पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

सीबीएसई कक्षा 10 की संशोधित डेटशीट के लिए क्लिक करें।

सीबीएसई कक्षा 12 की संशोधित डेटशीट के लिए क्लिक करें।

राज्य बोर्ड की लिस्ट (State Boards List)

कई राज्य बोर्ड हैं जो विभिन्न राज्यों में मौजूद हैं। छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐसे बोर्डों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

उम्मीद है आप सभी को CBSE Date Sheet से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*