CAT Syllabus 2025: कैट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

1 minute read
CAT Exam Syllabus in Hindi

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट जैसे IIM और अन्य प्रमुख बिजनेस स्कूलों में MBA तथा PGDM प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नेशनल लेवल पर आयोजित किया जाता है। CAT 2025 का सिलेबस तीन प्रमुख भागों – वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA) में विभाजित है। इसे परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान IIM द्वारा निर्धारित किया गया है।

CAT का सिलेबस व्यापक और उच्च स्तर का माना जाता है, इसलिए बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिए डीप स्टडी आवश्यक है। इस वर्ष कैट परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को रविवार के दिन आयोजित की जाएगी। इसीलिए इस लेख में स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा का अपडेटेड सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी गई है।

कैट परीक्षा की तिथि 30 नवंबर, 2025 (रविवार)
कैट सिलेबस सेक्शन  1. वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC)
2. डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) 
3. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)
प्रश्नों के प्रकार MCQ और नॉन MCQ दोनों
मार्किंग स्कीम प्रत्येक सही उत्तर के लिए +3
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1
TITA प्रश्नों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। 
सेक्शन वाइज एग्जाम ड्यूरेशन प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट  
कुल अंक 204 

CAT के बारे में

CAT परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक है, जो IIM सहित शीर्ष बिजनेस स्कूलों में MBA और PGDM प्रोग्राम के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन एप्लीकेंट्स के लिए है जो मैनेजमेंट सेकटर में करियर बनाना चाहते हैं। CAT एग्जाम पैटर्न और सेक्शनल डिफिकल्टी लेवल में कुछ बदलाव देखने की संभावना है, जिससे परीक्षा और अधिक एनालिटिकल हो सकती है। इस परीक्षा का आयोजन हर वर्ष ‘भारतीय प्रबंधन संस्थान’ (IIM) द्वारा किया जाता है, जो इसके पैटर्न, सिलेबस और एग्जाम प्रोसेस को निर्धारित करता है।

CAT का कंप्लीट सिलेबस 

CAT परीक्षा में तीन मुख्य सेक्शन शामिल होते हैं – VARC, DILR और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड। इन सेक्शनों में MCQ और नॉन-MCQ दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। CAT में प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए एप्लीकेंट्स को 40 मिनट मिलते हैं, जबकि दिव्यांग एप्लीकेंट्स को अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है। सेक्शनों का क्रम तय होता है, लेकिन एप्लीकेंट अपनी समय सीमा के भीतर किसी प्रश्न को बाद में हल करने के लिए मार्क कर सकते हैं। नीचे CAT के अपडेटेड सिलेबस की जानकारी दी गई है:-

वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन

वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), CAT परीक्षा का पहला सेक्शन होता है और इसे सबसे पहले सॉल्व करना होता है। यह दो भागों वर्बल एबिलिटी (VA) और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (RC) में विभाजित है। इस सेक्शन को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को 40 मिनट का समय मिलता है। नीचे CAT के लिए VARC का कंप्लीट सिलेबस दिया गया है:-

ग्रामरडिफरेंट यूसेज ऑफ़ द सेम वर्डवन-वर्ड सब्स्टीट्यूशन
फैक्ट इनफरेंस जजमेंटवर्बल रीजनिंगवर्ड यूसेज (वोकैबुलरी)
फिल इन द ब्लैंक्सवर्बल लॉजिकऐंटोनिम्स
पैरा जंबलरीडिंग कॉम्प्रिहेंशनएनालॉजीज
सिलोगिज़्म्सपैरा कम्प्लीशन एंड इनफरेंससेंटेंस करेक्शन
इडियम्ससेंटेंस कम्प्लीशनकॉन्टेक्स्चुअल यूसेज

डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग

डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) CAT परीक्षा का दूसरा सेक्शन होता है, जिसे VARC के बाद स्लॉव किया जाता है। यह सेक्शन दो भागों DI और LR में बंटा होता है और इसे पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को 40 मिनट का समय मिलता है। नीचे CAT के लिए DILR का विस्तृत सिलेबस दिया गया है:-

डाटा इंटरप्रिटेशन
बार ग्राफकंबिनेशन ऑफ ग्राफ्स
केसलेटडाटा सफिशिएंसी
लाइन ग्राफपाई चार्ट
टेबल्स
लॉजिकल रीजनिंग
असुंप्शन्सब्लड रिलेशन्स
बाइनरी लॉजिक एंड कैलेंडर्सकंस्ट्रेंट-बेस्ड पज़ल्स
डाटा अरेंजमेंटफैमिली ट्री
मैचिंग पजल्सप्रोपोज़िशन्स
स्टेटमेंट्ससीटिंग अरेंजमेंट
सिलॉजिज़्मवेन डायग्राम

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

CAT में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA) आखिरी सेक्शन होता है, जिसे सॉल्व करने के लिए कैंडिडेट्स को 40 मिनट मिलते हैं। नीचे CAT के QA सेक्शन के प्रमुख टॉपिक्स दिए गए हैं:-

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
ज्योमेट्रीरेशियोस एंड प्रपोशंस
ट्रिग्नोमेट्रीइनइक्वेशंस
इनइक्वैलिटीजक्वाड्रेटिक एंड लीनियर इक्वेशंस
अल्जेब्रावर्क एंड टाइम
परसेंटेजेससर्ड्स एंड इंडाइसेज
मेंसुरेशनटाइम-स्पीड-डिस्टेंस
लॉगैरिथ्म्सपार्टनरशिप (अकाउंट्स)
प्रॉफिट एंड लॉसनंबर सिस्टम
ज्योमेट्रिक प्रोग्रेशनस्क्वायर रूट एंड क्यूब रूट
मीनमोड
मीडियनप्रोबेबिलिटी
सिंपल एंड कम्पाउंड इंटरेस्टबाइनॉमियल थियोरम

नोट: यह एक टेंटेटिव सिलेबस है जिसमें समयानुसार बदलाव संभव है।

CAT एग्जाम पैटर्न

नीचे दी गई टेबल में कैंडिडेट्स कैट परीक्षा का परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं:-

सेक्शन सेक्शन का नाम अवधि MCQs टाइप इन द आंसर (TITA) 
VARC40 मिनट 20 
II DILR40 मिनट 12 10 
III QA 40 मिनट 14 
कुल 120 मिनट 46 22 

CAT की तैयारी के लिए कुछ उपयोगी बुक्स

यहां कुछ उपयोगी बुक्स हैं, जिनकी सहायता से आप कैट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं:

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 1. अरुण शर्मा की क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड फॉर CAT

2. अरुण शर्मा – क्वांट की तैयारी वाली किताब

3. आर.एस. अग्रवाल – क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन1. अरुण शर्मा – लॉजिकल रीजनिंग और डाटा इंटरप्रिटेशन फॉर CAT

2. आर.एस. अग्रवाल – लॉजिकल रीजनिंग वाली किताब

3. CAT के पिछले सालों के पेपर
वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन1. अरुण शर्मा – वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन फॉर CAT

2. नॉर्मन लुईस – वर्ड पावर मेेड ईज़ी (शब्दावली के लिए)

3. GMAT की ऑफिशियल गाइड 

CAT परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स

यहां कैट परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दिए हुए हैं, जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं:

1. NCERT की 8वीं और 10वीं कक्षा के गणित को देखें, अपना बेसिक मजबूत रखें।

2. अखबारों को रोज़ाना पढ़ अपनी रीडिंग हैबिट बनाए।

3. हर हफ्ते मॉक टेस्ट दें।

4. टाइम मैनेजमेंट सीखें, ताकि परीक्षा के समय आपके पास समय की पाबंदी न हो।

5. पिछले वर्षों के पेपरों को हल करें।

6. VARC, LRDI और QA तीनों सेक्शन को बराबर महत्व दें।

7. अपनी कैलकुलेशन स्पीड को तेज करें।

8. अच्छी किताबों का अध्ययन करें।

9. टॉपर्स के मॉक एनालिसिस वीडियो देखें और अपनी गलती सुधारें।

10. हर मॉक टेस्ट का अच्छे से विश्लेषण करें ।

FAQs

कैट एग्जाम में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

CAT एग्जाम में तीन विषय आते हैं, वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)।

कैट परीक्षा साल में कितनी बार होती है?

CAT परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है।

कैट के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

CAT परीक्षा के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है; एप्लीकेंट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है।

कैट परीक्षा के बाद कौनसी जॉब मिलती है?

CAT परीक्षा के बाद सफल कैंडिडेट्स को मैनेजमेंट (MBA/PGDM) कोर्स में एडमिशन मिलता है, जिसके बाद उन्हें बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, HR या कॉर्पोरेट सेक्टर में मैनेजमेंट पदों की नौकरी मिल सकती है।


आशा है कि इस ब्लॉग में आपको CAT सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस से संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*