CAT Exam Syllabus in Hindi : जानिए CAT के लिए संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

1 minute read
CAT Exam Syllabus in Hindi

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भारत का नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम के आधार पर ही टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन मिलता है। परीक्षा की तैयारी के लिए CAT सिलेबस महत्वपूर्ण है। कैट परीक्षा सबसे अधिक कंप्टीशन वाली मानी जाती है और अच्छी तैयारी ही इस एग्जाम में सफलता दिला सकती है। किसी भी एग्जाम में सफलता पाने के लिए उसका सिलेबस सही से समझना आवश्यक है, इसलिए इस ब्लाॅग में हम CAT Exam Syllabus in Hindi विस्तृत जानेंगे।

CAT 2023 परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट 
योग्यताग्रेजुएशन
आयोजनइंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM)
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 30 जुलाई 2023
आवेदन शुरू होने की तिथि 2 अगस्त 2023 (सुबह 10 बजे)
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2023 (शाम 5 बजे)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 07 नवंबर 2023 
परीक्षा तिथि 26 नवंबर 2023 (रविवार)
रिजल्ट की तिथिजनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में संभावित
एग्जाम मोडकंप्यूटर बेस्ड।
ऑफिशियल वेबसाइटiimcat.ac.in

CAT के बारे में

काॅमन एंट्रेस एग्जाम (CAT) देश का सबसे बड़ा MBA एंट्रेंस एग्जाम है। IIM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) द्वारा इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन वार्षिक आधार पर किया जाता है। CAT 2022 के लिए परीक्षा का संचालन IIM बैंगलोर किया था। 2023 में CAT परीक्षा IIM लखनऊ द्वारा कराई जाएगी। 

यह भी पढ़ें- CAT Exam क्या है, लेटेस्ट अपडेट, नोटिफिकेशन जानिए सम्पूर्ण जानकारी

CAT का सिलेबस क्या है?

CAT Exam Syllabus in Hindi में तीन पार्ट शामिल हैं। तीनों पार्ट में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन, वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से रिलेटेड टाॅपिक्स के क्वैश्चंस आते हैं। क्वैश्चंस में बहुविकल्पीय (MCQ) और लाॅंग आंसर वाले शामिल हैं, लेकिन किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए सिलेबस की सही समझ जरूरी है, जोकि यहां दिया गया है।

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस

CAT Exam Syllabus in Hindi में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस इस प्रकार हैः

टाॅपिकसिलेबस
अर्थमेटिकटाइम, डिस्टेंस एंड मोशन, टाइम एंड वर्क, पाइप्स एंड ऑब्जेक्ट्स, काॅमन इंट्रेस्ट्स एंड साइकिल्स वैरिएशन इंट्रेस्ट्स, रेशियो, प्राॅपर्शन एंड वैरिएशंस, पर्सेंटेज एंड एवरेज, प्राॅफिट एंड लाॅस, डिस्काउंट, मिक्सचर्स एंड मिक्सचर्स।
एलजेब्राफंक्शंस एंड ग्रुप, इनइक्वालैटीज एंड माॅड्यूल्स, लीनियर एंड क्वार्डेटिक इक्यूशंस, मैक्सिमा एंड मिनिममा, पाॅलिनाॅमियल्स, लाॅगेरिदम्स, एलजेब्रिक आइडेंटिटीज।
नंबर सिस्टमLCM एंड HCF, डिबिजविलिटी रूल्स, चेंज ऑफ वेस, फाइंडिंग वन्स प्लेस ऑफ अ नंबर, साइकिलीसिटी, प्राइम फैक्टराइजेशन, फैक्टोरियल, इंडेक्स।
माॅडर्न मैथ्ससेट सिद्धांत एंड वेन डायग्राम, पर्मुलेशंस एंड काॅम्बिनेशंस, बिनोमियल थ्योरम, अर्थमेटिक प्रोग्रेशन, जियोमेट्रिक प्रोग्रेशन।
जियोमेट्री एंड मेंसुरेशनपाॅलिगंश, ट्राइंगल्स, सर्किल्स, प्रिज्म पिरामिड, स्फेयर, क्यूब्स, कोऑर्डिनेट जियोमेट्री, लाइन्स एंड एंगल्स, ट्रिगोनामेट्री, कोन्स, सिलेंडर्स।

लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन

CAT Exam Syllabus in Hindi में लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन सिलेबस इस प्रकार हैः

टाॅपिकसिलेबस
डाटा इंटरप्रिटेशनब्लड रिलेशन
टेबल्स
ग्राॅफ्स
डाटा कैस्लेट्स
सीटिंग अरेंजमेंट
सिलोगिज्म
पाइ चार्ट
बबल चार्ट
स्कैटर प्लॉट
रडार चार्ट
रूट और नेटवर्क।
लाॅजिकल रीजनिंगगेम्स एंड टूर्नामेंट्स
बाइनरी लाॅजिक
अरेंजमेंट्स
टीम फाॅर्मेशन
ऑर्डर एंड रैंकिंग।

वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन

CAT Exam Syllabus in Hindi में वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सिलेबस इस प्रकार हैः

  • पैरा जंबल्स (विकल्पों के साथ और बिना)
  • वोकैबुलरी
  • पैरा समरी
  • ऑड वन आउट
  • रीडिंग काॅंप्रिहेन्शन
  • पैरा कंप्लेशन।

यह भी पढ़ें- नॉन इंजीनियर CAT परीक्षा कैसे पास करें?

CAT एग्जाम पैटर्न क्या है?

CAT एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

CATप्रश्न (MCQs)(टाइप इन द आंसर) TITAअधिकतम अंक
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन24 21 03 72 
डेटा इंटरप्रिटेशन और लाॅजिकल रीजनिंग20 21 06 60 
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड22 14 08 66 
कुल6649 17 198

CAT Exam 2023 मार्किंग स्कीम 

CAT 2023 की मार्किंग स्कीम इस प्रकार दी जा रही है :

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटे जाने का प्रावधान है। 
  • जिन प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए हैं उनके लिए कोई अंक नही दिया जाएगा। 

CAT के लिए योग्यता क्या है?

CAT Exam Syllabus in Hindi जानने के साथ ही इस एग्जाम के लिए योग्यता जानना जरूरी है, जोकि इस प्रकार बताई जा रही हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संसथान से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है। 
  • ओपन केटेगरी के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत और अन्य के लिए 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
  • अगर आप स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं तो कैंडिडेट्स को संबंधित आईआईएम द्वारा निर्धारित तिथि पर या उससे पहले अपने विश्वविद्यालय या संस्थान के प्रिंसिपल या रजिस्ट्रार से पूरा होने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
  • यदि स्टूडेंट्स स्नातक के अंतिम वर्ष में है, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • यदि स्टूडेंट्स फाइनल ईयर एग्ज़ाम दे चुके हैं, लेकिन उनका परिणाम नहीं आया है तो भी वे इस एग्ज़ाम का फॉर्म भरने के लिए योग्य माने जाएंगे।

FAQs

CAT के लिए कितने महीने की तैयारी आवश्यक है?

6-8 महीने का समय तक। 

CAT में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

CAT में रीजनिंग, अंग्रेजी और गणित शामिल हैं।

कैट एग्जाम की फीस कितनी है?

कैट एग्जाम की फीस INR 2,400 देनी होती है।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको CAT Exam Syllabus in Hindi बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इंडियन एग्जाम्स से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*