Bina Das : स्वतंत्रता सेनानी बीना दास का जीवन परिचय 

1 minute read
Bina Das Biography in Hindi

Bina Das Biography in Hindi : बीना दास भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की महान क्रांतिकारी थीं। उन्होंने मात्र 21 वर्ष की आयु में बंगाल के तत्कालीन गवर्नर ‘स्टेनले जैक्सन’ (Stanley Jackson) पर पांच गोलियाँ चलाकर उनकी हत्या का प्रयास किया था। इस घटना के बाद उन्हें 9 वर्ष तक कारावास में रखा गया था और अंग्रेज सरकार द्वारा कठोर यातनाओं दी गई थी। लेकिन आजादी के प्रति उनका जूनून तनिक भी कम नहीं हुआ और जेल से रिहा होने के बाद वे पुनः स्वाधीनता आंदोलन में शमिल हो गईं। बाद में उन्हेंभारत छोड़ो आंदोलनके दौरान तीन वर्ष के लिए नजरबंद भी किया गया था। वहीं, स्वतंत्रता आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 1960 में ‘पद्म श्री’ पुरस्कार दिया गया था। 

आप इस ब्लॉग में महान स्वतंत्रता सेनानी बीना दास का जीवन परिचय (Bina Das Biography in Hindi) और उनके योगदान के बारे में जानेगें।  

नाम बीना दास (Bina Das)
जन्म 24 अगस्त, 1911 
जन्म स्थान कृष्णानगर, बंगाल (तत्कालीन ब्रिटिश भारत) 
पिता का नाम बेनी माधव दास 
माता का नाम सरला देवी
बहन कल्याणी दास
शिक्षा बी.ए. 
पेशा स्वतंत्रता सेनानी 
आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन 
पति का नाम ज्योतिष भौमिक
पुस्तक Bina Das: A Memoir
पुरस्कार पद्म श्री (1960)
मृत्यु 26 दिसंबर 1986  ऋषिकेश, उत्तराखंड 

बंगाल के कृष्णानगर में हुआ था जन्म – Bina Das Biography in Hindi

महान स्वतंत्रता सेनानी बीना दास (Bina Das) का जन्म 24 अगस्त, 1911 को बंगाल (तत्कालीन ब्रिटिश भारत) के कृष्णागर में हुआ था। उनके पिता का नाम ‘बेनी माधव दास’ था जो एक सुप्रसिद्ध अध्यापक थे और ‘ब्रह्म समाज’ (Brahmo Samaj) से जुड़े हुए थे। जबकि उनकी माता ‘सरला देवी’ एक समाज सेविका थीं और उन्होंने निराश्रित महिलाओं के लिए ‘पुण्याश्रम’ नामक संस्था बनाई थी। उनकी बड़ी बहन ‘कल्याणी दास’ भी एक स्वतंत्रता सेनानी थीं। बताया जाता है कि स्कूल के दिनों से ही कल्याणी दास ने अंग्रेज सरकार के खिलाफ रैलियों और मोर्चों में भाग लेना शुरू कर दिया था। 

महिला छात्र संघ में हुई शामिल 

बीना दास ने अल्प आयु में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बढ़ती राष्ट्रवाद की लहर और स्वदेशी क्रांति को बहुत करीब से देखा था। वह स्कूल के दिनों से ही स्वदेशी क्रांति और साहित्य से बहुत प्रभावित रहीं थीं। वहीं ‘सुभाष चंद्र बोसउनके पिता के छात्र थे जो अकसर उनके पिता से मिलने आते थे। उनके विचारों ने भी युवा बीना को भारतीय स्वाधीनता के प्रति प्रेरित किया था। ‘सेंट जॉन्स डायोसेसन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल’ से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वर्ष 1928 में कलकत्ता के ‘बेथ्युन कॉलेज’ में दाखिला लिया।  

ये वह समय था जब संपूर्ण भारत मेंसाइमन कमीशन(Simon Commission) के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन हो रहे थे। इस दौरान बीना दास अपनी बड़ी बहन कल्याणी दास के साथ छात्री संघ (महिला छात्र संघ) में शामिल हो गयीं। इस संघ में महिलाओं को बुनियादी आत्मरक्षा, लाठियां, तलवार चलाना व साइकिल और गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता था।

यह भी पढ़ें – क्रांतिकारी विचारों के जनक ‘बिपिन चंद्र पाल’ का संपूर्ण जीवन परिचय

गवर्नर ‘स्टेनले जैक्सन’ पर चलाई गोलियाँ 

कॉलेज में विद्या अध्ययन के दौरान बीना दास ने न केवल साइमन कमीशन का विरोध किया बल्कि स्वयं सेवक के रूप में कांग्रेस अधिवेशन में शामिल हुईं। इसके बाद वह एक क्रांतिकारी दल में शामिल हो गईं। फिर एक घटना में जब उन्हें पता चला कि बंगाल के तत्कालीन गवर्नर ‘स्टेनले जैक्सन’ (Stanley Jackson) उनके आगामी स्नातक समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। तो उन्होंने अपना विरोध दिखाने के लिए उनकी हत्या की योजना बनाई। 

इस दीक्षांत समोरह में बीना दास को भी बी.ए की डिग्री मिलनी थी। लेकिन वह अपनी योजना के परिणाम से अच्छी तरह अवगत थीं। 6 फरवरी 1932 को ‘कलकत्ता विश्वविद्यालय’ के दीक्षांत समारोह हॉल में जब ‘स्टेनली जैक्सन’ सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान बीना ने भरी सभा में उनपर गोली चला दी लेकिन उनका निशाना चूक गया और गोली उनके पास से होकर गुजर गईं। उन्होंने एक के बाद एक पांच गोलियाँ चलाई किंतु उनका प्रयास विफल रहा। वहीं अचानक  गोली की आवाज़ से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई लेकिन अंग्रेज सिपाहियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें – ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय का जीवन परिचय

नौ साल कारावास की सजा 

इस घटना के बाद बीना दास पर अंग्रेज सरकार द्वारा मुकदमा चलाया गया और उन्हें नौ साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गईं। उनपर अपने सहयोगियों के नामों का भी खुलासा करने के लिए दबाव बनाया गया किंतु कठोर यातनाओं का सामना करने के बाद भी वह टस से मस नहीं हुईं। फिर जेल से रिहा होने के बाद वह पुनः स्वतंत्रता आंदोलन में शमिल हो गईं। ‘भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान विरोध प्रदर्शन और हड़तालों का आयोजन करने के जुर्म में उन्हें फिर से जेल की सजा हुई। वह वर्ष 1946 से 1951 तक बंगाल विधान सभा की सदस्य भी रहीं। 

यह भी पढ़ें – शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जीवन परिचय

‘पद्म श्री’ पुरस्कार से किया गया सम्मानित 

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और अपने जीवन पर बीना दास ने एक पुस्तक भी लिखी थीं जिसका नाम ‘Bina Das: A Memoir’ है। फिर भारत को स्वराज मिलने के बाद बीना दास कलकत्ता छोड़कर उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक छोटे से आश्रम में रहने आ गईं। उन्होंने अपनी आजीविका हेतु शिक्षिका के रूप में कार्य किया। लेकिन सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानी पेंशन को लेने से इंकार कर दिया। वर्ष 1960 में भारत सरकार द्वारा उन्हें ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

Image Source: Amazon.in

यह भी पढ़ें – ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचय 

ऋषिकेश में ली अंतिम साँस 

बीना दास (Biography of Bina Das in Hindi) का 26 दिसंबर 1986 को 75 वर्ष की आयु में निधन हुआ। किंतु आज भी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में दिए अपने योगदान के लिए उन्हें याद किया जाता है।

FAQs

बीना दास क्यों प्रसिद्ध है?

21 वर्ष की आयु में बंगाल के तत्कालीन गवर्नर ‘स्टेनले जैक्सन’ को गोली मारने के लिए वह प्रसिद्ध है।  

बीना दास का जन्म कब हुआ था?

उनका जन्म 24 अगस्त, 1911 को बंगाल के कृष्णागर में हुआ था।

बीना दास के माता-पिता का क्या नाम था?

उनकी माता का नाम सरला देवी था जबकि पिता का नाम बेनी माधव दास था। 

बीना दास की मृत्यु कैसे हुई?

26 दिसंबर 1986 को 75 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। 

बीना दास की बहन का नाम क्या था?

उनकी बहन का नाम ‘कल्याणी दास’ था।

बीना दास को पद्म श्री पुरस्कार कब मिला था?

उन्हें वर्ष 1960 में भारत सरकार द्वारा ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

बीना दास के पति का नाम क्या था?

उनके पति का नाम ‘ज्योतिष भौमिक’ था।

आशा है कि आपको स्वतंत्रता सेनानी बीना दास का जीवन परिचय (Bina Das Biography in Hindi) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*