BHMS कोर्स: आवश्यक योग्यता, सिलेबस, कॉलेज और करियर स्कोप

2 minute read
BHMS कोर्स

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने की लालसा और मेडिसिन इंडस्ट्री में रूचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जिसकी अवधि सामान्यतः साढ़े पाँच साल होती है, जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल रहती है। इस कोर्स में छात्रों को होम्योपैथी की मूलभूत अवधारणाओं, रोगों की पहचान, इलाज के तरीके और सर्जरी से जुड़े आवश्यक पहलुओं की जानकारी दी जाती है। इस लेख में BHMS कोर्स की आवश्यक योग्यता, सिलेबस, कॉलेज और करियर स्कोप की जानकारी दी गई है।

BHMS कोर्स का ओवरव्यू

यहाँ BHMS कोर्स का ओवरव्यू दिया गया है, जिसके माध्यम से आप इस कोर्स के बारे में संक्षिप्त रूप से जान सकते हैं –

पहलूविवरण
कोर्स का नामबैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
कोर्स का स्तरस्नातक (अंडर ग्रेजुएट) चिकित्सा डिग्री
अवधि5.5 वर्ष (साढ़े चार वर्ष का अकादमिक अध्ययन + एक वर्ष की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप)
उद्देश्यछात्रों को होम्योपैथिक सिद्धांतों, दवाओं, निदान और रोगी प्रबंधन में प्रशिक्षित करना, जिससे वे एक लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक बन सकें।
न्यूनतम योग्यता10+2 (कक्षा 12वीं) में विज्ञान स्ट्रीम (PCB – भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
प्रवेश प्रक्रियाराष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा NEET-UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) के स्कोर के माध्यम से केंद्रीकृत काउंसलिंग होती है।
प्रमुख विषयएनाटॉमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, फ़ार्मेसी, होम्योपैथिक मेटेरिया मेडिका, ऑर्गन ऑफ मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन।

BHMS कोर्स क्या है?

BHMS यानी बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी एक अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स है, जो कि भारत सरकार और नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी (NCH) द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है। आमतौर पर इसकी अवधि 4.5 वर्ष अकादेमिक कोर्स और 1 वर्ष रोटेटिंग इंटर्नशिप शामिल है। इस दौरान छात्रों को होम्योपैथिक दवाओं की थ्योरी, रोगों का निदान और सर्जिकल तकनीक की बेसिक जानकारी सिखाई जाती है।

BHMS कोर्स क्यों चुनें?

आज के समय में होम्योपैथी की मांग देश-विदेश दोनों में बढ़ रही है, जिससे BHMS कोर्स छात्रों के लिए करियर और रोजगार के नए अवसर खोल रहा है। इसी के साथ BHMS कोर्स से छात्रों को मेडिकल की फील्ड में मिलने वाले ज्ञान से इसका महत्व बढ़ा है, क्योंकि यह सही मायनों में छात्रों को प्राकृतिक और साइड-इफेक्ट-फ्री इलाज करने का विकल्प प्रदान करता है, जो उनको मेडिकल क्षेत्र में एक अच्छा करियर अवसर देता है। इस कोर्स को करने के बाद आप होम्योपैथिक डॉक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। 

BHMS कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश योग्यताएं अनिवार्य हैं –

  • इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पूरी होनी जरुरी है।
  • इसके लिए उम्मीदवारों के 12वीं में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (फिजिक्स, केमिस्ट्री एंड बायोलॉजी) अनिवार्य विषय होने चाहिए।
  • CCH के लेटेस्ट नियमों के अनुसार 12वीं में 50% मिनिमम परसेंटेज की शर्त हटाई जा चुकी है। हालांकि यह हर कॉलेज के अनुसार अलग हो सकता है। आम तौर पर , BHMS एडमिशन के लिए 12वीं में न्यूनतम 50% अंक (जनरल कैटेगरी) और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के लिए लगभग 40-45% अंक मांगे जाते रहे हैं। हालाँकि AACCC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कुछ राज्यों/कॉलेजों में स्थानीय शर्तें अभी भी अलग हो सकती हैं, इसके लिए आप एडमिशन से पहले कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें।
  • इस कोर्स के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। BHMS कोर्स के लिए राष्ट्रीय या किसी भी राज्य-स्तर पर कोई अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है लेकिन कॉलेज-स्तर पर हो सकती है।

प्रवेश परीक्षाएं

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, BHMS कोर्स में एडमिशन मुख्य रूप से NEET-UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) के स्कोर के आधार पर होता है। इसलिए इस कोर्स में आवेदन करने के लिए NEET पास करना अनिवार्य होता है और इसकी कट-ऑफ हर साल अलग-अलग विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अनुसार तय होती है।

BHMS कोर्स की अनुमानित फीस

इस कोर्स की फीस कॉलेज, स्थान और पढ़ाई के स्तर के आधार पर अलग‑अलग हो सकती है। भारत में कई सरकारी और निजी कॉलेज इस कोर्स को ऑफर करते हैं। ayushcounselling.in के आधार पर सामान्य तौर पर, सरकारी कॉलेजों में इस कोर्स की अनुमानित औसतन सालाना फीस लगभग 4,800 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है, जबकि निजी कॉलेजों में इसकी अनुमानित सालाना फीस लगभग 80,000 रुपये से 3,50,000 रुपये तक हो सकती है। हालाँकि अनुमानित फीस यूनिवर्सिटी के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है। कुछ फेमस यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की अनुमानित फीस 14 लाख या इससे अधिक हो सकते हैं।

BHMS कोर्स के लिए सिलेबस

BHMS कोर्स का सिलेबस राज्य और यूनिवर्सिटी के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है, हालाँकि राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसका सामान्य और बुनियादी सिलेबस नीचे टेबल में दिया गया है –

सेमेस्टरमुख्य विषय / कोर्स यूनिट
पहला सेमेस्टरशारीर रचना विज्ञान (एनाटॉमी)
ऊतक विज्ञान व भ्रूण विज्ञान
शरीर क्रिया विज्ञान व जैव रसायन
होम्योपैथिक फ़ार्मेसी
ऑर्गेनॉन ऑफ मेडिसिन व होम्योपैथिक दर्शन-I
होम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका-I
रिपर्टरी व केस-टेकिंग
योग फॉर हेल्थ प्रमोशन-I
दूसरा सेमेस्टरशारीर रचना व शरीर क्रिया विज्ञान (जारी)
ऑर्गेनॉन ऑफ मेडिसिन व होम्योपैथिक दर्शन-II
होम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका-II
विस्तृत जैव रसायन
रिपर्टरी व केस-टेकिंग (जारी)
तीसरा सेमेस्टरपैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी
फॉरेंसिक मेडिसिन व टॉक्सिकोलॉजी
ऑर्गेनॉन ऑफ मेडिसिन व होम्योपैथिक दर्शन-III
होम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका-III
चौथा सेमेस्टरपैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी (जारी)
फॉरेंसिक मेडिसिन व टॉक्सिकोलॉजी (जारी)
ऑर्गेनॉन ऑफ मेडिसिन व होम्योपैथिक दर्शन-IV
होम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका-IV
पाँचवाँ सेमेस्टरशल्य चिकित्सा (ENT, नेत्र, दंत सहित) व होम्योपैथिक चिकित्सीय अध्ययन
प्रसूति एवं स्त्री रोग व होम्योपैथिक चिकित्सीय अध्ययन
प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन व होम्योपैथिक थेरेप्यूटिक्स
ऑर्गेनॉन व मैटेरिया मेडिका (अगले स्तर)
छठा सेमेस्टरमेडिसिन व शिशु रोग
शल्य चिकित्सा व चिकित्सीय अध्ययन
प्रसूति व स्त्री रोग (उन्नत)
प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन
सामुदायिक चिकित्सा
रिपर्टरी-I
सातवां सेमेस्टरऑर्गेनॉन ऑफ मेडिसिन (उन्नत स्तर)
रिपर्टरी-II
सामुदायिक चिकित्सा (उन्नत)
प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन इंटीग्रेशन
आठवां सेमेस्टरहोम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका (अंतिम पैटर्न)
प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन व होम्योपैथिक थेरेप्यूटिक्स
रिपर्टरी केस एनालिसिस
सामुदायिक चिकित्सा (अंतिम स्तर)
नौवां सेमेस्टर / इंटर्नशिपअनिवार्य रोटेशनल इंटर्नशिप: मेडिसिन, शल्य चिकित्सा, शिशु रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, OPD/IPD प्रशिक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य रोटेशन, केस डॉक्यूमेंटेशन, रोगी संवाद व व्यवहारिक चिकित्सीय प्रशिक्षण।

BHMS कोर्स के लिए कॉलेज

BHMS कोर्स के लिए निम्नलिखित कॉलेज/संस्थान आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, इसमें आपके लिए सरकारी और गैर-सरकारी (निजी) कॉलेज के नाम शामिल हैं –

कॉलेज का नामप्रकारस्थानप्रवेश प्रक्रिया
नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पतालसरकारीनई दिल्ली, दिल्लीNEET-UG काउंसलिंग
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी (NIH)सरकारीकोलकाता, पश्चिम बंगालNEET-UG काउंसलिंग
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालयसरकारीजोधपुर, राजस्थानNEET-UG काउंसलिंग
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पतालसरकारीचंडीगढ़NEET-UG काउंसलिंग
भारती विद्यापीठ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजनिजी (प्राइवेट/डीम्ड)पुणे, महाराष्ट्रNEET-UG और विश्वविद्यालय की काउंसलिंग
सिमबायोसिस होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजनिजी (प्राइवेट)पुणे, महाराष्ट्रNEET-UG और विश्वविद्यालय की काउंसलिंग
फादर मुलर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजनिजी (प्राइवेट)मंगलुरु, कर्नाटकNEET-UG और राज्य काउंसलिंग (KEA)
गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (GHMC)सरकारीतिरुवनंतपुरम, केरलNEET-UG और राज्य काउंसलिंग
भास्कर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजनिजी (प्राइवेट)हैदराबाद, तेलंगानाNEET-UG और राज्य काउंसलिंग

BHMS कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

BHMS कोर्स में आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित कॉमन आवेदन प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  • BHMS कोर्स में आवेदन करने के लिए सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराएं।
  • इसके लिए अपनी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज जैसे – अपनी शैक्षिक प्रमाण पत्र, NEET स्कोरकार्ड, पहचान प्रमाण और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) को सबमिट करें।
  • परीक्षा देने के बाद एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनें।
  • काउंसलिंग प्रक्रिया में सीटों का आवंटन आपकी मेरिट और कॉलेज की पसंद के आधार पर किया जाता है।
  • फिर आप अपने दस्तावेज़ों का सही समय पर सत्यापन कराएं।
  • अंत में आपको आवंटित हुए कॉलेज में अपनी सीट की पुष्टि करने के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करें।

BHMS कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

BHMS कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के सामने हेल्थकेयर क्षेत्र में कई करियर अवसर खुल जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटर और हेल्थकेयर क्लिनिक, सर्जिकल उपकरण कंपनियों, रिसर्च सेंटर में प्रयोगशाला में, मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण या ट्रेनिंग असिस्टेंट के रूप में, आपातकालीन सेवाओं और ट्रॉमा सेंटर में नीचे बताए गए पदों पर काम करके अपना करियर बना सकते हैं या खुद का ऑपरेशन थिएटर सेटअप या हेल्थकेयर सेवा से जुड़ा व्यवसाय खोलकर एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है।

  • होम्योपैथी डॉक्टर
  • फार्मेसिस्ट
  • टीचर
  • लेक्चरर
  • हायर स्टडीज़ और रिसर्च

BHMS कोर्स करने के बाद मिलने वाली सैलरी

BHMS कोर्स पूरा करने के बाद मिलने वाली अनुमानित सालाना सैलरी Ambitionbox.com के अनुसार नीचे दी गई तालिका में दर्शाई गई है। वास्तविक सैलरी आपके अनुभव, कौशल और परफॉर्मेंस के आधार पर इससे अधिक भी हो सकती है।

पद का नामआरंभिक अनुमानित सालाना सैलरी (INR)
होम्योपैथी डॉक्टर₹1 लाख – ₹7.9 लाख
फार्मेसिस्ट₹1.2 लाख – ₹4 लाख
टीचर₹3 लाख – ₹5 लाख
लेक्चरर₹4 लाख – ₹6 लाख

FAQs

BHMS कोर्स क्या है?

BHMS का पूरा नाम बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी है। यह एक अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स है जो छात्रों को होम्योपैथिक पद्धति से बीमारियों का इलाज करना सिखाता है।

BHMS कोर्स की अवधि कितनी होती है?

BHMS कोर्स की अवधि साढ़े पांच साल होती है, जिसमें चार साल छह महीने की अकादमिक पढ़ाई और एक साल की इंटर्नशिप शामिल होती है।

BHMS कोर्स में प्रवेश कैसे मिलता है?

भारत में BHMS कोर्स में प्रवेश मुख्य रूप से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET परीक्षा के आधार पर होता है।

BHMS कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होती है?

विद्यार्थी को बारहवीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ कम से कम पचास प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है।

BHMS के पाठ्यक्रम में क्या पढ़ाया जाता है?

BHMS पाठ्यक्रम में होम्योपैथिक सिद्धांत, होम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, चिकित्सा एवं सर्जरी आदि विषय शामिल हैं। यह संतुलित रूप से सिद्धांत और व्यावहारिक प्रशिक्षण दोनों प्रदान करता है।

मेडिकल फील्ड से संबंधित अन्य ब्लॉग

BASLP कोर्स क्या है और क्यों करें?CCH कोर्स की डिटेल्स और करियर ऑप्शन
CMS ED कोर्स की डिटेल्स और करियर स्कोपबीएलआईएस कोर्स की डिटेल्स और करियर स्कोप
MLT कोर्सेज की डिटेल्स और करियर स्कोपकॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज की डिटेल्स और करियर स्कोप

हमें आशा है कि आप इस लेख के माध्यम से BHMS कोर्स की जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे, साथ ही ये जानकारी आपके लिए सहायक साबित होगी। अन्य कोर्स-सम्बंधित जानकारियों के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

12 comments
  1. this article solved all the questions in my mind , remove all the doubts
    thnx for the guidance 💌

    1. आपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है। BHMS कोर्स सेमेस्टर के हिसाब से होता है।

    1. आपको आधिकारिक वेबसाइट्स के द्वारा इस सवाल का उत्तर मिल जाएंगा, ऐसे ही ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट में