भाग्य जागना मुहावरे का अर्थ (Bhagya Jagna Muhavare Ka Arth) अचानक से किस्मत का साथ देना या स्थिति में सुधार होना होता है। जब किसी व्यक्ति के जीवन में अचानक से स्थिति में सुधार आ जाता है या फिर सफलताएं मिलने लगती हैं और उसका जीवन बेहतर बनने लगता है तो वहां पर भाग्य जागना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप भाग्य जागना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
भाग्य जागना मुहावरे का अर्थ क्या है?
भाग्य जागना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Bhagya Jagna Muhavare Ka Arth) अचानक से किस्मत का साथ देना या स्थिति में सुधार होना होता है।
भाग्य जागना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
भाग्य जागना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- मोहन के पिता की कई सालों की मेहनत के बाद पूरे घर का भाग्य जाग गया।
- रीता के भाई ने उसे अपने परिवार का भाग्य जागने की पूरी कहानी सुनाई तो उसकी आंखों में आंसू थे।
- कृतिका के व्यापार में घाटा हो रहा था, लेकिन अचानक उसका भाग्य जागा और उसकी डील बड़ी कंपनियों से होने लगीं।
- राकेश को बार-बार परीक्षा में असफलता मिली तो रोहिनी ने उसे समझाया कि हर किसी का भाग्य इतनी जल्दी नहीं जागता।
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से भाग्य जागना मुहावरे के बारे में पूछा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको भाग्य जागना मुहावरे का अर्थ (Bhagya Jagna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।