अबू जफर सिराजुद्दीन मुहम्मद बहादुर शाह जफर, जिन्हें बाद में बहादुर शाह जफर के नाम से जाना जाने लगा, का जन्म 24 अक्टूबर 1775 ई. को दिल्ली में हुआ था। वह भारत में कई सौ वर्षों तक राज करने वाले मुग़ल साम्राज्य के आखिरी शासक थे और उर्दू भाषा के प्रसिद्ध शायर भी थे। वह 1837 ई. में, 62 वर्ष की आयु में वह मुग़ल सिंहासन पर बैठे और करीब 20 वर्षों तक शासन किया। इसी तरह के रोचक तथ्य आज हम इस लेख के माध्यम से साझा करेंगे। तो आईये सबसे पहले जानते हैं कौन थे बहादुर शाह जफर के वंशज?
कौन थे बहादुर शाह जफर के वंशज?
इतिहासकारों के मुताबिक बहादुर शाह जफर ने कुल 4 शादियां जिनसे उनकी कुल 47 संताने हुई थी। इनमें 16 बेटे और 31 बेटियां थी। इतिहास में उल्लेखित है कि उनके ज्यादातर बेटों को अंग्रेजी हुकूमत ने मुकदमा चलाकर फांसी दे दी तो वहीं बाकि दो बेटों और एक पोते की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तरह बहादुर शाह जफर का वंश समाप्त हो गया।
आशा है कि बहादुर शाह जफर के वंशज, के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी। इतिहास से संबंधित ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए जुड़े रहिये Leverage Edu के साथ।