एग्रीक्लचर कॉस्ट मैनेजमेंट पर कोर्स लॉन्च करने जा रहा इग्नू 

1 minute read
agriculture cost management par course launch karne ja raha ignou

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, इंस्टीट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएमएआई) के साथ मिलकर एग्रीकल्चर से जुड़ा एक नया डिप्लोमा कोर्स लॉन्च करने जा रहा है। इस कोर्स में छात्रों को फार्म अकाउंटिंग, कॉस्टिंग, एग्री सप्लाई चेन मैनेजमेंट प्रूडेंट यूटिलाइजेशन ऑफ़ लैंड और वॉटर मैनेजमेंट जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा। 

किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने वाले छात्र ले सकेंगे एडमिशन 

इग्नू की ओर से शुरू किए जा रहे इस नए डिप्लोमा कोर्स में किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने वाला स्टूडेंट एडमिशन ले सकता है। इस कोर्स की अवधि एक 1 साल से लेकर 3 साल के बीच होगी

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 28 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

एग्रीकल्चर मैनेजमेंट और डेवलपमेंट पर केंद्रित होगा कोर्स 

इग्नू के द्वारा शुरू किए जा रहे इस नए एग्रीकल्चर मैनेजमेंट और डेवलपमेंट के बारे में पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स में कैटरिंग से लेकर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट तक, हर विषय के बारे में छात्रों को विस्तार से पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स को पढ़ाने के लिए इग्नू की ओर से कृषि विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की गई है। 

कोर्स के बारे में 

कृषि से जुड़े इग्नू के द्वारा शुरू किए जा रहे इस नए डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में नीचे बिंदुवार तरीके से समझाया गया है : 

  • इस कोर्स में कृषि से जुड़ी बुनियादी बातों और सिद्धांतों के बारे में बताया जाएगा। 
  • इस कोर्स में कृषि विकास को सहयोग करने वाली संस्थाओं के बारे में पढ़ाया जाएगा। 
  • इस कोर्स में कृषि से जुड़ी विभिन्न तकनीकों के बारे में पढ़ाया जाएगा। 
  • इस कोर्स में फार्मिंग कॉस्ट मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाएगा। 
  • इस कोर्स में फार्मिंग प्रोडक्ट्स, फार्मिंग ग्रुप्स और फार्मिंग ऑर्गनाइजेशंस को मैनेज करना सिखाया जाएगा और इसके साथ ही उन्हें लीडरशिप के गुण भी सिखाए जाएंगे। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*