आपके सवाल- एथिकल हैकिंग क्या है और लोग इस कोर्स से क्यों जुड़ते हैं?

1 minute read
aapke sawal (9)

वर्तमान में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए एथिकल हैंकिग के कोर्सेज की डिमांड है और इस कोर्स को करने के बाद अच्छी जाॅब्स उपलब्ध हैं। डोमेन में तेजी से विकास ने वायरस, फ़िशिंग और स्पैम जैसे कुछ गंभीर खतरे भी पैदा कर दिए हैं। ऑनलाइन स्थान को सुरक्षित रखने के लिए, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सरकारों ने एथिकल हैकिंग कोर्स के साथ भागीदारी की है, जो एक ऑनलाइन नेटवर्क में कमजोरियों और खामियों को ढूंढते हैं और इसे और अधिक सुरक्षित बनाने में मदद करते हैं। साइबर कानून पेशेवरों के अलावा, एथिकल हैकर्स साइबर सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

एथिकल हैकिंग कोर्स से लोग क्यों जुड़ते हैं?

एथिकल हैंकिंग कोर्स करने के बाद आप उन हमलों को रोकने का प्रयास करते हैं जो किसी कंपनी या व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस कोर्स को क्यों करें के बारे में नीचे बताया गया है- 

  • भारत में लगभग 4.7 लाख एथिकल हैकर्स की मांग है, जो भारत में एथिकल हैकिंग कोर्सेज की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
  • एथिकल हैकर्स क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं, जिसके 2025 तक वैश्विक स्तर पर 17.5% बढ़ने का अनुमान है।
  • एथिकल हैंकिंग कोर्स करने के बाद टाॅप मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छी पोस्ट पर जाॅब पा सकते हैं। 
  • भारत में प्रमाणित एथिकल हैकर्स का औसत वार्षिक वेतन INR 5.70 लाख है।

एथिकल हैकिंग के प्रमुख कोर्सेज क्या हैं?

नीचे एथिकल हैकिंग के कोर्सेज की लिस्ट दी गई है-

  • Bachelor of Science with Honors in Ethical Hacking and Cybersecurity
  • Ethical Hacking BSc (Hons)
  • Graduate Certificate in Ethical Hacking
  • BSc (Hons) Ethical Hacking and Cybersecurity
  • HND Computing: Cybersecurity and Ethical Hacking आदि।

FAQs

एथिकल हैकिंग कोर्स के लिए शुरुआती योग्यता क्या है?

12वीं पास।

एथिकल हैकर्स को जाॅब देने वाली टॉप कंपनियों के नाम क्या हैं?

Tata Consultancy Services Limited, Wipro, Infosys Limited आदि।

एथिकल हैकिंग कोर्स के बाद करियर के विकल्प क्या हैं?

सुरक्षा विशेषज्ञ, सुरक्षा कोड लेखा परीक्षक, सुरक्षा सलाहाकार आदि पोस्ट पर जाॅब पा सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको एथिकल हैकिंग क्या है और लोग इस कोर्स से क्यों जुड़ते हैं? के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिये।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*