Air Hostess Kaise Bane: वर्तमान में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एविएशन इंडस्ट्री है। वहीं एविशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आपने फ्लाइट पर यात्रा के दौरान एयर होस्टेस को जरूर देखा होगा। ऐसे में मन में सवाल जरूर आता है कि एयर होस्टेस कैसे बनते हैं (Air Hostess Kaise Bante Hain) और एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है। साथ ही एयर होस्टेस बनने के बाद हर महीने कितनी सैलरी मिलती है। लेकिन यह सब जानकारी नहीं होने के कारण कई कैंडिडेट्स एविशन इंडस्ट्री से नहीं जुड़ पाते।
वहीं भारत में एविशन इंडस्ट्री लगातार जैसे ग्रो कर रही है। ऐसे में गर्ल्स के लिए एयर होस्टेस बनना एक शानदार करियर विकल्प हो सकता है। क्योंकि एक एयर होस्टेस को न केवल अच्छी सैलरी मिलती है बल्कि उन्हें दुनियाभर के अलग-अलग देशों और स्थानों पर घूमने और लोगों से मिलने का भी मौका मिलता है। ऐसे में इस ब्लॉग में आपको एयर होस्टेस कैसे बनें? (Airhostess Kaise Bane) से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।
This Blog Includes:
एयर होस्टेस कौन होती है?
एयर होस्टेस एक महिला कर्मचारी होती है जो विमान यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, आराम, और सेवा का ध्यान रखती है। इनका मुख्य कार्य उड़ान के दौरान यात्रियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश देना, असुविधाओं को दूर करना, भोजन और पेय प्रदान करना, और आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की मदद करना होता है। एयर होस्टेस को विमान की सुरक्षा प्रक्रियाओं और बचाव उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपट सकें। आमतौर पर, एयर होस्टेस का कार्य विमान के भीतर यात्रियों के लिए एक सुखद और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करना होता है।
एयर होस्टेस की प्रमुख जिम्मेदारियां
फ्लाइट यात्रा के दौरान एयर होस्टेस की कुछ प्रमुख जिम्मेदारियां इस प्रकार है:-
- एयर होस्टेस को इन-फ्लाइट घोषणाएं और अंतर-विभाग समन्वय (Interdepartmental Coordination) का ध्यान रखना होता है।
- फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना एयर होस्टेस का प्रमुख कार्य है।
- एयर होस्टेस की जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
- फ्लाइट पर यात्रियों की मदद करना, उन्हें अपने सामान, सीटें आदि के बारे में बताना।
- यात्रियों को भोजन, जलपान, बुक, कंबल और अन्य ऐसी चीजें प्रदान करना।
- यात्रियों को सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में बताना।
- इमरजेंसी के समय यात्रियों की सहायता करना।
- उड़ान से पहले व बाद में विमान की जांच करना।
एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी योग्यता
ध्यान दें कि एयर होस्टेस बनने के लिए एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन के साथ-साथ फिजिकल स्टैंडर्ड पर भी खरा उतरना पड़ता है। यहाँ एयर होस्टेस (Air Hostess Kaise Bane) बनने के लिए जरुरी योग्यताओं के बारे में बताया गया है:-
- एयर होस्टेस बनने के लिए इंटरमीडिएट पास या एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र 17 से 26 वर्ष होनी चाहिए।
- कैंडिडेट की हाइट कम से कम पांच फुट दो इंच (157.5 सेंटीमीटर) होनी चाहिए।
- इंग्लिश, हिंदी के अतिरिक्त विभिन्न विदेशी भाषा में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- कोर्स के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट अविवाहित होनी चाहिए।
- कैंडिडेट भारतीय पासपोर्ट रखने योग्य हों तथा अच्छा स्वास्थ्य व परफेक्ट आईसाइट होना भी बेहद आवश्यक है।
- कैंडिडेट के शरीर पर कोई टैटू या पियर्सिंग नहीं होनी चाहिए।
- कैंडिडेट के पास अधिक दूरी की यात्रा करने का सामर्थ्य होना चाहिए।
एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग कोर्सेज
भारत व दुनियाभर में कराए जाने वाले कुछ टॉप एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्सेज हैं:
एक वर्ष की अवधि वाले एयर होस्टेस ट्रेनिंग डिप्लोमा
- Diploma in Air Hostess Training
- Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
- Diploma in Aviation and Hospitality Management
- Diploma in Hospitality and Travel Management
- PGDM in Aviation and Hospitality Services
- PGDM in Airport Ground Services
- PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
सर्टिफ़िकेट कोर्सेज (3 से 6 व 6 से 12 माह के)
- Air Hostess Management
- Air Hostess Training
- Cabin Crew or Flight Attendant
- Airlines Hospitality
- Aviation Management and Hospitality
एविएशन में डिग्री प्रोग्राम (2-3 वर्ष)
- BBA in Aviation
- B.Sc. in Air Hostess Training
- Bachelor of Travel and Tourism Management
- Bachelor of Hospitality and Travel Management
- BBA in Airport Management
- MBA in Aviation
- BSc Aviation
- MBA in Aviation Management
12 वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें? – 12th Ke Baad Air Hostess Kaise Bane
कैंडिडेट्स इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद एविएशन संस्थानों में अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ Air Hostess Kaise Bane की जानकारी के साथ ही विदेश और भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और संस्थानों के बारे में बताया गया है:-
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
संस्थान का नाम | स्थान |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉटरलू | कनाडा |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ ऑस्ट्रेलिया | ऑस्ट्रेलिया |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ नार्थ टेक्सास | अमेरिका |
वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी | लंदन |
साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी | लंदन |
न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी | ऑस्ट्रेलिया |
कोवेंट्री यूनिवर्सिटी | यूके |
सेंट्रल न्यू मैक्सिको कम्युनिटी कॉलेज | अमेरिका |
यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिनसिनाटी | अमेरिका |
फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी | कनाडा |
भारत के टॉप कॉलेज
संस्थान का नाम | स्थान |
फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग | दिल्ली, मुंबई |
एवलॉन अकेडमी | देहरादून |
यूनिवर्सल एयरहोस्टेस अकेडमी | चेन्नई |
जेट एयरवेज ट्रेनिंग अकेडमी | मुंबई |
बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन | मुंबई |
विंग्स एयर होस्टेस और हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग | गुजरात |
सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटर | दिल्ली |
इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर (ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग) | गुडगाँव |
इंदिरा गांधी एयरोनॉटिकल इंस्टिट्यूट | चंडीगढ़ |
एयर होस्टेस अकेडमी | बैंगलोर |
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
टॉप रिक्रूटर्स
एयर होस्टेस के लिए कुछ प्रमुख रिक्रूटर्स इस प्रकार है:-
- SpiceJet
- IndiGo
- Lufthansa
- Virgin Atlantic
- Air India
- Air Asia
- Vistara
- GoAir
- Emirates Airlines
- Qatar Airways
- British Airways
- Cathay Pacific
एयर होस्टेस सैलरी
एयर होस्टेस की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब आप एयर लाइन क्षेत्र में नौकरी करती हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी एयर कंपनी पर भी निर्भर करती है। आपको शुरूआत में 30,000 से 45 हजार रुपये प्रतिमाह तक मिल सकते हैं। वहीं अगर आपके पास कुछ वर्षों का वर्क एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी 75,000 से लेकर 1.50 लाख रुपये तक हो सकती है। जबकि विदेशी एयरलाइंस कंपनियां अपने कर्मचारियों को अनुमानित सैलरी प्रतिमाह 2.5 लाख से 3 लाख तक देती हैं।
FAQs
एयर होस्टेस के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
एयर होस्टेस बनने के लिए इंडिया में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट कम से कम 157.5 सेमी होनी चाहिए।
एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र 18-26 साल तक होनी चाहिए।
हां, इस कोर्स को 12वीं के बाद किया जा सकता है।
हां निश्चित रूप से आप विदेशों में भी आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयर होस्टेस की नौकरी 8 से 10 साल तक होती है।
एयर होस्टेस को हिंदी में विमान परिचारिका कहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयर होस्टेस की ड्यूटी 10 से 12 घंटे की होती है।
आशा है कि आपको इस ब्लॉग में एयर होस्टेस कैसे बनें? (Air Hostess Kaise Bane) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही करियर और इंडियन एग्जाम से जुड़े अन्य ब्लॉगस पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
Air hostess ki tayari kese start kare
-
एयर होस्टेस बनने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया जानिए-
1. किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री अर्जित करें।
2. प्रासंगिक अनुभव प्राप्त करें।
3. सर्टिफिकेशन प्राप्त करने पर विचार करें।
4. किसी भी एयरलाइन में एयर होस्टेस पद के लिए आवेदन करें।
5. आवश्यक ट्रेनिंग में भाग लें।
-
-
Nice
-
ऐसे ही और ब्लॉग्स पढ़ने के लिए https://leverageedu.com/ पर बने रहे।
-
Mujhr bhi Krna h mai apply kaise kru
-
-
17 comments
sir I want to know can we start to do the airhostess course from the class 11
विधि जी, एयर होस्टेस से संबंधित कोर्स करने के लिए आपको 12वीं उत्तीर्ण करनी अनिवार्य है।
Mujhe bhot interest hai iskaam Mai kya Mai bhi ye kar sakti hu
आरती जी, इस ब्लॉग में दी गई योग्यता को यदि आप पूरा करती है तो आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकती हैं।
I am priti kumeri 12th pass me Air hostess me me trening ya pdai karna cahti hu pless aage ki jankari brane ke liye call kare no 9680347526
Airhostess is my dream 12th kai bad kaise start kde airhistess ki tyari
मुझे यह सब पढ़ कर बहुत फायदेमंद लगा यह सब पढ़ कर बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई धन्यवाद।
आपका धन्यवाद।
Muje air hostess banan
आप अपनी query से related questions के लिए हमारी leverageedu.com पर visit करें।
Maine 10+2 kr liya hai or abhi UG me hu or mujhe air hostess ka training lena hai…. Kya mai apne UG cmplt krne k baad ye training le skti hu……..
अंजलि जी आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Air hostess ki tayari kese start kare
एयर होस्टेस बनने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया जानिए-
1. किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री अर्जित करें।
2. प्रासंगिक अनुभव प्राप्त करें।
3. सर्टिफिकेशन प्राप्त करने पर विचार करें।
4. किसी भी एयरलाइन में एयर होस्टेस पद के लिए आवेदन करें।
5. आवश्यक ट्रेनिंग में भाग लें।
Nice
ऐसे ही और ब्लॉग्स पढ़ने के लिए https://leverageedu.com/ पर बने रहे।
Mujhr bhi Krna h mai apply kaise kru