Inspire Scholarship in Hindi 2023 : जानिए इंस्पायर स्कॉलरशिप क्या है, आवेदन, राशि इसी के साथ अन्य जानकारी

1 minute read
इंस्पायर स्कॉलरशिप

कभी-कभी बहुत छोटी सी चीज भी हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाती है। क्या कभी आपने साइंस और टेक्नोलॉजी में महारत हासिल करने के सपने देखे हैं? बहुत कम ऐसे लोग होते हैं, जो इस सुनसान सड़क को अपना रास्ता चुनते हैं। आमतौर पर, स्कॉलरशिप का आयोजन रिसर्च और इनोवेशन में रुचि रखने वाले बेहतरीन छात्रों के लिए किया जाता है, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके। विज्ञान से जुड़े कोर्स के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं, जिनमें सबसे ज्यादा जानी-मानी स्कॉलरशिप, इंस्पायर स्कॉलरशिप है। इस आर्टिकल को पढ़ कर आप इंस्पायर स्कॉलरशिप (Inspire Scholarship in Hindi) से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

स्कॉलरशिप का नामइंस्पायर स्कालरशिप
INSPIRE फुल फॉर्मInnovation in Science Pursuit for Inspired Research
शुरू किया गयासाइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा
लाभार्थीछात्र
अवधीअधिकतम पांच वर्ष
स्कॉलरशिप की संख्या10000
योग्यता10+2, न्यूनतम
चयन प्रक्रियाआवेदनों के आधार पर
स्कॉलरशिप की राशिINR 80,000 प्रति वर्ष
श्रेणीकेंद्र सरकार
स्कॉलरशिप राज्यअखिल भारतीय
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटonline-inspire.gov.in

इंस्पायर स्कॉलरशिप क्या है?

इंस्पायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) भारत सरकार के साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा मैनेज्ड और स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम है। इस स्कीम का मकसद विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को सही राह दिखाना है, ताकि वो छात्र भविष्य में देश के साइंस एवं टेक्नोलॉजी रिसर्च को बेहतर बना सकें और इस क्षेत्र की तरक्की में योगदान दे सकें। इस प्रोग्राम द्वारा उच्च शिक्षा के लिए 10,000 विद्वान छात्र को नेचुरल और बेसिक साइंस में BSc, BS और इंटीग्रेटेड MSc, MS प्रोग्राम में दाख़िला के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप दी जाती है। साथ ही, हर विद्वान को मेंटॉर्शिप सहायता भी दी जाती है।

इंस्पायर स्कॉलरशिप वर्ष में कितने बार मिलती है?

इंस्पायर स्कॉलरशिप विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अध्ययन और करियर बनाने के लिए रिसर्च हेतु 80,000 रुपये हर साल लेकिन साल में एक बार मिलती है। इस स्कॉलरशिप का लाभ अधिकतम पांच वर्ष या कोर्स पूरा होने तक (जो भी पहले हो) ले सकते हैं।

इंस्पायर स्कॉलरशिप 2023 की जानकारी

इंस्पायर स्कॉलरशिप 2023 की जानकारी नीचे दी गई है-

अनु क्रमांकइवेंटजानकारी
1स्कॉलरशिप का नामInnovation in Science Pursuit for Inspired Research Scholarship for Higher Education या INSPIRE SHE
2स्कॉलरशिप प्रदाताभारत सरकार का विज्ञान और परौद्योगिकी विभाग
3किस पर लागूप्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में बैचलर और मास्टर टर्की पढ़ाई करने वाले चुने गए छात्र
4स्कॉलरशिप संख्या10,000
5स्कॉलरशिप राज्यअखिल भारत
6स्कॉलरशिप रकमINR 80,000 प्रतिवर्ष
7स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की तारीखअगस्त 2023
8आखिरी तारीखअगस्त 2023
9आवेदन का तरीकाऑनलाइन
10ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.online-inspire.gov.in/

*ऊपर बताई गई तिथियों अस्थाई हैं, जिन्हें साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग के विवेक पर बदला जा सकता है।

इंस्पायर स्कॉलरशिप में मिलने वाली राशि

Inspire Scholarship in Hindi में मिलने वाली राशि की जानकारी नीचे दी गई है-

स्कॉलरशिपस्कॉलरशिप राशि (प्रतिवर्ष)
स्कॉलरशिप की कुल राशि₹80,000
वार्षिक स्कॉलरशिप₹60,000
मेंटॉर्शिप (भारत के किसी मान्यता
प्राप्त रिसर्च सेंटर में सक्रिय गाइड
के मार्गदर्शन में अनिवार्य समर रिसर्च प्रोजेक्ट)
₹20,000

Inspire Scholarship किन प्रोग्राम के छात्रों को मिलती है?

Inspire Scholarship in Hindi मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी, लाइफ साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी बायोलॉजी, जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, एटमोस्फियरिक साइंस, ओसेनोग्राफी, एस्ट्रोनॉमी, एस्ट्रोफिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक और स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों में BSc/BS या इंटीग्रेटेड MSc/MS प्रोग्राम के छात्रों को मिलती है।

  1. फिजिक्स
  2. केमिस्ट्री
  3. बायोकेमिस्ट्री
  4. मैथ्स
  5. जूलॉजी
  6. बायोलॉजी
  7. स्टेटिस्टिक्स
  8. जियोलॉजी
  9. एस्ट्रोनॉमी
  10. इलेक्ट्रानिक्स
  11. बॉटनी
  12. एंथ्रोपोलॉजी
  13. माइक्रोबायोलॉजी
  14. जियोफिजिक्स
  15. एटमोस्फियरिक साइंस
  16. ओशनिक साइंस
  17. एस्ट्रोफिजिक्स
  18. इकोलॉजी
  19. मरीन बायोलॉजी
  20. जेनेटिक्स
  21. बायोफिजिक्स

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

एप्लीकेशन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को नीचे बताए गए दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना होता है। किसी भी गलती या जानकारी की कमी के कारण आपका एप्लीकेशन रद्द हो सकता है। नीचे सम्पूर्ण दस्तावेजों की जानकारी दी गई है-

  • पासपोर्ट साइज तस्वीर (JPEG फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा 50KB साइज)
  • पात्रता या एडवाइजरी नोट (केंद्रीय या राज्य बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया)
  • सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12 वीं) मार्कशीट
  • जन्म तिथि के प्रमाण के लिए कक्षा 10 वीं का सर्टिफिकेट/मार्कशीट
  • SC/ST/OBC आवेदकों के लिए जाति या कम्युनिटी सर्टिफिकेट
  • JEE मेन और एडवांस/एNEWET/JBNTS/NTSE/KVPY/ इंटरनेशनल ओलंपिक मेड लिस्ट (केवल जो पात्र हैं) का रैंक जाहिर करने वाला सर्टिफ़िकेट 
  • कॉलेज के प्रिंसिपल / यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार/ इंस्टीट्यूट के निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन
  • आवेदक की SBI पास बुक के पहले पन्ने की कॉपी

इंस्पायर स्कॉलरशिप किसे मिलती है?

नीचे, भारत सरकार DST द्वारा INSPIRE  के उम्मीदवारों के लिए पात्रता मापदंड की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है-

  • आवेदक की उम्र 17-22 वर्ष होनी चाहिए।
  • कक्षा 12वीं में आवेदक अपने कुल अंकों के साथ 1% मेधावी छात्रों में से एक होना चाहिए।
  • 12 वीं कक्षा पास करने के एक वर्ष के अंदर आवेदकों को प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान जैसे BSc या BS और एकीकृत MSc या MS कोर्स मे दाख़िला लेना जरूरी है।
  • ऐसे उम्मीदवार जो IIT JEE के टॉप 10,000 रैंक और प्राकृतिक और AIEEE और CBSE-Medical (AIPM/NET) में शीर्ष 20,000 रैंक प्राप्त करने के बाद प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में दाख़िला ले रहे हैं।
  • उम्मीदवार जिन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर बेसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में नेचुरल या बेसिक साइंस में BSc, MSc की डिग्री के लिए दाख़िला लिया है।
  • आवेदक जो ओलंपियाड मेड लिस्ट, नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE), किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (KVPY), जगदीश बोस नेशनल साइंस टैलेंट सर्च (JBNSTS) स्कॉलर हैं और नेचुरल या बेसिक विज्ञान में कोर्स के लिए अप्लाई कर रहे हैं।

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए रिन्यूअल मापदंड

यदि आप Inspire Scholarship in Hindi को आने वाले वर्षों में जारी रखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए मापदंडों को पूरा करना जरूरी है-

  • वार्षिक परीक्षाओं या 2 सेमेस्टर में कम से कम 60% मार्क्स या 10 प्वाइंट स्केल में से 7.0 GPA मिलना जरूरी है।
  • यदि आप अपनी वार्षिक परीक्षा में आवश्यक मार्क्स नहीं पा सके तो आपकी उस वर्ष की स्कॉलरशिप रद्द कर दी जाएगी। अगर आप का शैक्षिक प्रदर्शन अगले वर्ष बेहतर हो जाता है तो स्कॉलरशिप दोबारा जारी कर दी जाएगी।

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए नियम व शर्तें

यहां उन नियमों और शर्तों की जानकारी दी जा रही हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखना जरूरी है-

  • इंस्पायर स्कॉलरशिप छात्रों को 5 वर्षों या कोर्स पूरा होने तक दी जाती है।
  • उम्मीदवारों को अपने नाम से एस बी आई के किसी भी ब्रांच में से-विंग बैंक खाता खोलना आवश्यक है। यह खाता जोइंट अकाउंट नहीं होना चाहिए।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष की हस्ताक्षरित वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट सबमिट करनी ज़रूरी है। साथ ही, स्कॉलरशिप जारी करने के लिए BSc BS या इंटीग्रेटेड MSc MS की मार्कशीट भी जमा करनी जरूरी है।
  • इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष प्रिंसिपल/वाइस-चांसलर/रजिस्ट्रार/और यूनिवर्सिटी में विज्ञान के डीन को माना जा सकता है। 
  • किसी भी शैक्षणिक वर्ष में स्कॉलरशिप जारी रखनी है या नहीं, परफॉर्मेंस रिपोर्ट में स्पष्ट रुप से लिखा होना चाहिए।
  • पहले वर्ष की प्रदर्शन रिपोर्ट के अप्रूवल के बाद ही स्कॉलरशिप जारी की जाती है। यदि छात्र का एकेडमिक स्कोर दूसरे वर्ष में भी अच्छा रहता है तो दूसरे साल की स्कॉलरशिप यानी ₹1.20 लाख दिए जाते हैं।
  • यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को नहीं दी जाती जो किसी दूसरी स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे हैं।

इंस्पायर स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया

यदि आप Inspire Scholarship in Hindi के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो हमने यहां आपके लिए सबसे आसान तरीका बताया है। यहां बताई गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें ताकि अप्लाई करने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ग़लतियों से बचे रहें-

  • इंस्पायर स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं और न्यू यूज़र के रूप में रजिस्टर करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल, पासवर्ड, योग्यता और वेरीफिकेशन कोड दर्ज करें।
  • आपके रजिस्टर्ड ईमेल आई डी पर यूज़र आई डी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • अब आप अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इंस्पायर स्कॉलरशिप लिंक पर अपने यूजर आई डी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, BSc और इंटीग्रेटेड MSc की जानकारी, सीनियर सेकेंड्री परफॉर्मेंस की जानकारी, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का विवरण और संपर्क विवरण जैसी जानकारियाँ दर्ज करें।
  • ऊपर बताए गए सभी जरूरी दस्तावेज़ स्कैन करके बताए गए तरीके से अपलोड करें।
  • अपना एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • चुने गए उम्मीदवारों की सूची इंस्पायर स्कॉलरशिप के पोर्टल और इंस्पायर प्रोग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाहिर की जाती है।
  • शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को उनका प्रोविजनल ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा, जो ऑनलाइन पोर्टल पर अप लोड किया जाता है।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए निर्दिष्ट समयसीमा के अंदर ऑनलाइन पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज़ अप लोड करें।
  • स्कॉलरशिप अवार्ड एस बीआई खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भेज दिया जाता है।

इंस्पायर स्कालरशिप के प्रकार

  • Scheme for Early Attraction of Talent Or SEATS
  • Scholarship for Higher Education Or SHE
  • Assured Opportunity for Research Career or AORC

इंस्पायर स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरें?

आप इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले इंस्पायर स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. होम पेज से “नए उपयोगकर्ता रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें जैसे- नाम, लिंग, मोबाइल नंबर आदि।
  4. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद लॉगिन करके पोर्टल पर लॉग इन करें।
  6. पुनः इंस्पायर स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद स्कॉलरशिप फॉर्म आपकी स्क्रीन पर होगा।
  8. फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  9. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इंस्पायर स्कॉलरशिप 2022 के लिए एक्सपेक्टेड कट ऑफ

इंस्पायर स्कॉलरशिप 2022 के लिए एक्सपेक्टेड कट ऑफ नीचे दी गई है-

बोर्ड का नामकट ऑफ (पर्सेंटेज) 
आंध्र प्रदेश97.5-98.5
असम82-84
बिहार73-75
छत्तीसगढ़87-90
हिमाचल प्रदेश94-95.5
गुजरात85-87
गोवा78-80.5
जम्मू कश्मीर91-93
हरियाणा92-94
कर्नाटक93-95
केरल96-98
झारखंड75-80
मेघालय72-74
मणिपुर80-86
महाराष्ट्र82-86
मध्य प्रदेश88-90
मेघालय72-74
मिजोरम75-82
नागालैंड79-85
पंजाब90-92
उड़ीसा80-85
तमिलनाडु94-96
तेलंगाना97-98.5T
उत्तर प्रदेश83-85
त्रिपुरा85-90
उत्तराखंड80-85
पश्चिम बंगाल87-89
ICSE96.33
CBSE95.20
AMU93-95
विश्व भारती 93-95

FAQs

प्रतिवर्ष कितने छात्रों को इंस्पायर स्कॉलरशिप (Inspire Scholarship in Hindi) दी जाती है?

₹80,000 की स्कॉलरशिप हर साल ₹10,000 छात्रों को दी जाती है।

मैं इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए कैसे अप्लाई कर सकता/सकती हूं?

यदि आप इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने में रुचि रखते हैं तो INSPIRE के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं और SHE स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करें।

यदि इंस्पायर स्कॉलरशिप BSc BS इंटीग्रेटेड MSc इंटीग्रेटेड MSc के फ़र्स्ट ईयर में है, और कोर्स को आगे पूरा न करना चाहे तो क्या होता है?

यदि कोई इंस्पायर स्कॉलर किसी कारण कोर्स को बीच में चुना चाहे तो, स्कॉलरशिप का ऑफर वापस ले लिया जाएगा। यदि वह उम्मीदवार कोर्स को दोबारा जोइन करे तब भी वह ऑफर रद्द ही रहेगा।

उच्च शिक्षा इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त करने कि क्या पात्रता मापदंड है?

वो उम्मीदवार जो अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा या किसी और राज्य या केंद्रीय बोर्ड में टॉप 1% मार्क्स प्राप्त करता है। उम्मीदवार को प्राकृतिक और बेसिक साइंस के किसी भी बैचलर या मास्टर डिग्री में दाख़िला लेना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 17 से 22 वर्ष होनी चाहिए।

इंस्पायर का क्या मतलब होता है?

इंस्पायर का फूल फॉर्म Innovation in Science Pursuit for Inspired Research है।

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको इंस्पायर स्कॉलरशिप (Inspire Scholarship in Hindi) के बारे में जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के Hindi Blogs पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ पर बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

12 comments
    1. श्रीकेश जी, बीएससी नर्सिंग करने पर आप इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होंगे क्योंकि यह छात्रवृत्ति मूल रूप से प्रकृति और बुनियादी विज्ञान के क्षेत्र में पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को दी जाती है।

    1. कामना जी, अभी यह स्कॉलर्शिप BCA के लिए उपलब्ध नहीं है।

    1. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर पता कर सकते हैं। ऐसे ही ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी साइट पर बने रहे

      1. Sir agar kisi ka form glat ho gaya aur usne submit kar Diya to vah dubara apply kar sakta new no. Se inspire scholarship ke liye

        1. मोनिका जी, फिलहाल दोबारा इस फॉर्म को नहीं भरा जा सकता है।

  1. Sir me bsc kr rhi hu mera 12th me 93% ha.kya mujhe yhe scholarship milegee
    Please bataiye
    Me Apne school ki topper hu.

    1. स्कॉलरशिप की योग्यता अनुसार अगर आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होंगे तो जरूर मिलेगी। अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट पर

  1. Sir me bsc kr rhi hu mera 12th me 93% ha.kya mujhe yhe scholarship milegee
    Please bataiye
    Me Apne school ki topper hu.

    1. स्कॉलरशिप की योग्यता अनुसार अगर आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होंगे तो जरूर मिलेगी। अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट पर