Answer
Verified
किसी भी क्षेत्र में प्रसिद्धि पाने वाले लोगों को अनेक लोग तरह-तरह से योगदान देते हैं। जैसे प्रसिद्ध गायक-गायिका जब प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं तो उसमें एक संगीत निर्देशक, गीतकार, तकनीकी साउंड डालने वाले, वाद्य यंत्र बजाने वाले, संगतकार, निर्माता का महत्त्वपूर्ण हाथ होता है| जब तक इन सब लोगों का सहयोग प्राप्त न हो तो एक गायक-गायिका अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं हो पाता और इन्हीं के सहयोग द्वारा वे सफलता के शिखर तक पहुँच पाते हैं।
60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!

One app for all your study abroad needs
