नीट का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

1 minute read
नीट का फॉर्म कैसे भरा जाता है
Answer
Verified

NEET (National Eligibility cum Entrance Test) आपके लिए वो पहला और सबसे जरूरी कदम है, जो आपको मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्रदान करता है।यदि आप इस परीक्षा में प्रतिभाग करना चाहते हैं, तो आपको इसका फॉर्म भरना आना चाहिए। नीट का फॉर्म भरने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स की मदद ले सकते हैं –

  • NEET परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको NTA (National Testing Agency) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in है।
  • अब आपको सबसे पहले “New Registration” विकल्प पर क्लिक करने अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि रजिस्ट्रेशन के समय आपको “छात्र का नाम (आधार कार्ड के अनुसार), माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID और जन्म तिथि” जैसी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना पड़ेगा।
  • इसके बाद अब अपना पासवर्ड सेट करें, भविष्य में लॉगिन के लिए काम आएगा।
  • फिर एक OTP मोबाइल और ईमेल पर आएगा जिसे दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब लॉगिन करें और NEET का फॉर्म भरना शुरू करें। इसमें आपको शैक्षणिक योग्यता (10वीं और 12वीं की डिटेल), पता और स्थायी पता, परीक्षा केंद्र की पसंद (Top 4 Preferences), राष्ट्रीयता, श्रेणी (Gen/OBC/SC/ST), दिव्यांगता आदि के साथ-साथ पहचान प्रमाण जैसे आधार नंबर/पैन/पासपोर्ट इत्यादि की जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना पड़ेगा।
  • याद रखें इस प्रक्रिया के अंतर्गत आपको इस फॉर्म में अपने डॉक्युमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही की, सफेद बैकग्राउंड में), हस्ताक्षर (ब्लैक पेन से सफेद पेपर पर), कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) आदि की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। बता दें कि फोटो और सिग्नेचर का साइज़ NTA द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार ही होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको अपने आवदेन के शुल्क का भुगतान (Payment of Fees) करना होगा, जो NEET फॉर्म की फीस श्रेणी के अनुसार होती है। इसके तहत General: ₹1700, OBC-NCL/EWS: ₹1600, SC/ST/PwD/Transgender: ₹1000 निर्धारित की जाती है।
  • पेमेंट सफल होने के बाद, आपका कन्फर्मेशन पेज जनरेट होगा, जिसे PDF में सेव करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें। बता दें कि यह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और अन्य प्रक्रिया में उपयोगी रहेगा।

संबंधित आर्टिकल्स

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*