UP Board Exam : जानें किस तारीख से शुरू होगा 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन, जल्द जारी होंगे परिणाम 

1 minute read
UP Board Exam

UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड क्लास 10वीं, 12वीं की एग्जाम की आंसर-शीट के मूल्यांकन की तिथि की घोषणा कर दी गई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कि बात की जानकारी बोर्ड सचिव ने दी। 10वीं, 12वीं  परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य 13 दिनों के अंदर खत्म हो जाएगा। बोर्ड द्वारा मूल्यांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है।

जानें कब होगा कॉपियों का मूल्यांकन

आपको बता दें की यूपी बोर्ड की जारी सूचना के अनुसार,  यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च, 2024 तक 13 दिनों में पूरा किया जाएगा।

बात करें पिछले वर्ष 2023 की तो उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 18 मार्च, 2023 से शुरू किया गया था। जिसमें यूपी बोर्ड द्वारा 1,43,933 परीक्षार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। 

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में लगभग 55,25,308 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जिनमें कक्षा 10वीं के लिए 29,47,311 और कक्षा 12वीं के लिए 25,77,997 अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा राज्य के 75 जिलों के 8,265 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।


उम्मीद है आप सभी को UP Board Exam से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*