यूके की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज़: रैंकिंग, विश्लेषण और अकादमिक फोकस 

1 minute read
यूके की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज़

जब कोई विद्यार्थी डॉक्टर बनने का सपना देखता है, तो उसके मन में कई सवाल उठते हैं जैसे कौनसी यूनिवर्सिटी सबसे अच्छी होगी, वहां का कोर्स कैसा होगा और क्या वहां की ट्रेनिंग उन्हें एक कुशल डॉक्टर बना पाएगी? ये सवाल जायज हैं क्योंकि मेडिकल जैसे गंभीर क्षेत्र में सही संस्थान का चुनाव आपके पूरे करियर की दिशा तय करता है।

पूरी दुनिया में मेडिकल की पढ़ाई के लिए कई देश मशहूर हैं, लेकिन यूनाइटेड किंगडम (UK) हमेशा से छात्रों की पहली पसंद रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां की यूनिवर्सिटीज़ का इतिहास है और साथ ही दुनिया का सबसे आधुनिक हेल्थकेयर सिस्टम मौजूद है। यूके की यूनिवर्सिटीज़ न केवल आधुनिक सुविधाएं देती हैं, बल्कि छात्रों को सीधे अस्पतालों (NHS) के साथ जुड़कर काम करने का अनुभव भी प्रदान करती हैं। इस लेख में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के आधार पर यूके की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ की जानकारी दी गई है, ताकि आप अपने लिए सही यूनिवर्सिटी का चयन कर सकें।

UK की मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ क्यों इतनी लोकप्रिय हैं?

नीचे दिए गए बिंदु यह समझने में मदद करते हैं कि छात्र विशेष रूप से मेडिकल स्टडी के लिए यूके की अग्रणी यूनिवर्सिटीज को क्यों चुनते हैं:

  • टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ सीधे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली (NHS) से जुड़ी होती हैं। छात्रों को वास्तविक मरीजों के साथ काम करने का अनुभव मिलता है और रिसर्च डेटा तक पहुँच मिलती है, जो उनकी पढ़ाई और शोध दोनों के लिए उपयोगी है। 
  • UK की मेडिकल डिग्री विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त होती है। इसका मतलब है कि छात्र अपनी डिग्री के साथ अन्य देशों में लाइसेंसिंग एग्ज़ाम देकर आसानी से प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • अत्याधुनिक सिमुलेशन सेंटर, रोबोटिक सर्जरी लैब और स्पेशलाइज्ड रिसर्च यूनिट्स छात्रों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की ट्रेनिंग देती हैं। इससे छात्र सिर्फ डॉक्टर ही नहीं, बल्कि फ्यूचर-रेडी प्रोफेशनल बनते हैं।
  • पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र इंटरनेशनल वर्क एनवायरनमेंट का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं और कुछ साल तक वहां काम करके अपने करियर को मजबूत बना सकते हैं।
  • कई पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज केवल 12 महीने में पूरे हो जाते हैं। थ्योरी, प्रैक्टिकल और रिसर्च प्रोजेक्ट एक ही साल में पूरे होने से समय और खर्च दोनों की बचत होती है।
  • वैश्विक स्तर पर छात्रों और मरीजों के साथ काम करने का अनुभव छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण वाला और पेशेवर रूप से सक्षम डॉक्टर बनाता है

यूके की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ की सूची

यहां दी गई निम्नलिखित टेबल में छात्रों के लिए QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के आधार पर यूके की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज के बारे में बताया गया है:

यूनिवर्सिटी का नाममुख्य कोर्सेजQS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंक 2025 
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीमेडिसिन (MBBS), बायोमेडिकल साइंस2
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटीमेडिसिन, ग्रैजुएट मेडिसिन5
इंपीरियल कॉलेज लंदनमेडिसिन, मेडिकल बायोसाइंस7
UCL (यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन)मेडिसिन, सर्जरी, इन्फेक्शन साइंस8
किंग्स कॉलेज लंदनमेडिसिन, डेंटिस्ट्री (दांतों की पढ़ाई), नर्सिंग15
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटीमेडिसिन, ओरल हेल्थ (दांतों का स्वास्थ्य)20
LSHTMपब्लिक हेल्थ, संक्रामक रोग (रिसर्च के लिए)21
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटीमेडिसिन, बायोसाइंसेज, डेंटिस्ट्री33
ग्लासगो यूनिवर्सिटीमेडिसिन, नर्सिंग, डेंटिस्ट्री49
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदनमेडिसिन (MBBS), डेंटिस्ट्री (BDS)59
बर्मिंघम यूनिवर्सिटीमेडिसिन और सर्जरी, बायोमेडिकल साइंस67
लिवरपूल यूनिवर्सिटीमेडिसिन और सर्जरी, हेल्थ साइंसेज75
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटीमेडिसिन, वेटरनरी साइंस (पशु चिकित्सा)77
न्यूकैसल यूनिवर्सिटीमेडिसिन, ओरल और डेंटल साइंस85
नॉटिंघम यूनिवर्सिटीमेडिसिन, कैंसर साइंसेज89

QS वर्ल्ड रैंकिंग का आधार क्या है?

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग यूनिवर्सिटीज की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध क्षमता और वैश्विक पहचान का मूल्यांकन करती है। इसमें सबसे अधिक महत्व एजुकेशनल रेप्यूटेशन को दिया जाता है, जो विशेषज्ञों के सर्वेक्षण पर आधारित होता है। इम्प्लॉयर रेप्यूटेशन, शिक्षक–छात्र अनुपात और प्रति शिक्षक उद्धरण जैसे संकेतक पढ़ाई, शोध और रोजगार की गुणवत्ता को मापते हैं। वहीं यूनिवर्सिटी के वैश्विक दृष्टिकोण को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक और छात्र अनुपात तथा छात्र विविधता के मानदंडों से आँका जाता है। कुल मिलाकर, QS रैंकिंग अकादमिक प्रतिष्ठा, शोध प्रभाव और रोजगार अवसरों के आधार पर यूनिवर्सिटीज का समग्र मूल्यांकन करती है।

यूके की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ का विश्लेषण

नीचे दी गई यूनिवर्सिटीज ने अपने निरंतर प्रदर्शन से वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा है, यहाँ उनका एक विश्लेषण दिया गया है, जिसके माध्यम से आप इन यूनिवर्सिटीज़ के बारे में जान सकते हैं: 

1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, दुनिया की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ में से एक, मेडिकल रिसर्च और बायोमेडिकल साइंस में अग्रणी मानी जाती है। यहां छात्रों को अत्याधुनिक लैब्स और क्लिनिकल रिसर्च सेंटर का एक्सेस मिलता है और साझेदार अस्पतालों में क्लिनिकल ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है। यह यूनिवर्सिटी इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर जोर देती है, जिससे छात्र मेडिकल साइंस के विभिन्न पहलुओं में अनुभव हासिल कर सकें। यहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘क्लेरेंडन स्कॉलरशिप’, ‘रोड्स स्कॉलरशिप’ और ‘विभागीय फेलोशिप’ जैसी स्कॉलशिप्स उपलब्ध हैं।

2. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी अपने मेडिकल और ग्रैजुएट मेडिसिन प्रोग्राम के लिए विश्व स्तर पर मशहूर है और रिसर्च व इनोवेशन में अग्रणी मानी जाती है। यहां छात्रों को आधुनिक मेडिकल और बायोमेडिकल रिसर्च लैब्स, हॉस्पिटल क्लिनिकल ट्रेनिंग और अंतरराष्ट्रीय रिसर्च नेटवर्क तक पहुंच मिलती है। पढ़ाई थ्योरी, क्लिनिकल प्रैक्टिकल, केस स्टडी, इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर आधारित होती है। यहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप’, ‘कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कॉलरशिप’ और ‘विभागीय फेलोशिप’ जैसी स्कॉलशिप्स उपलब्ध हैं।

3. इंपीरियल कॉलेज लंदन

इंपीरियल कॉलेज लंदन अपनी साइंस और टेक्नोलॉजी आधारित मेडिकल पढ़ाई और रिसर्च के लिए प्रसिद्ध है। यहां छात्रों को आधुनिक बायोमेडिकल और मेडिकल लैब्स, अस्पतालों में क्लिनिकल एक्सपीरियंस और रिसर्च प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। पढ़ाई क्लासरूम, लैब और हॉस्पिटल ट्रेनिंग के साथ प्रोजेक्ट-बेस्ड और केस-स्टडी लर्निंग पर आधारित होती है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘इंपीरियल कॉलेज पीएचडी स्कॉलरशिप’, प्रेसिडेंट की पीएचडी स्कॉलरशिप और इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड जैसी स्कॉलशिप्स और पुरस्कार उपलब्ध हैं।

4. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन 

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) अपनी सर्जरी, इन्फेक्शन साइंस और मेडिकल रिसर्च के लिए प्रतिष्ठित है। यहां छात्रों को आधुनिक लैब्स, क्लिनिकल रिसर्च सेंटर और हॉस्पिटल पार्टनरशिप के जरिए क्लिनिकल ट्रेनिंग का अवसर मिलता है। पढ़ाई थ्योरी, प्रैक्टिकल, केस स्टडी और रिसर्च प्रोजेक्ट्स के साथ हॉस्पिटल में मरीजों के साथ प्रशिक्षण पर आधारित होती है। यहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘UCL ग्लोबल स्कॉलरशिप’, ‘UCL ग्रैजुएट रिसर्च स्कॉलरशिप’ और विभागीय फेलोशिप जैसी स्कॉलशिप्स उपलब्ध हैं।

5. किंग्स कॉलेज लंदन

किंग्स कॉलेज लंदन मेडिसिन, डेंटिस्ट्री और नर्सिंग में उत्कृष्ट है और अपनी रिसर्च व क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां छात्रों को आधुनिक मेडिकल और डेंटल लैब्स, हॉस्पिटल पार्टनरशिप और पब्लिक हेल्थ व क्लिनिकल रिसर्च का अनुभव मिलता है। पढ़ाई क्लास, लैब, हॉस्पिटल ट्रेनिंग, केस स्टडी, प्रैक्टिकल वर्क और प्रोजेक्ट-बेस्ड रिसर्च पर आधारित होती है। यहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘किंग्स कॉलेज इंटरनेशनल स्कॉलरशिप’, ‘फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज स्कॉलरशिप’ और रिसर्च काउंसिल फंडिंग जैसी स्कॉलशिप्स उपलब्ध हैं।

6. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी मेडिसिन और ओरल हेल्थ में विश्वस्तरीय है। यहां छात्रों को आधुनिक मेडिकल और डेंटल लैब्स, हॉस्पिटल में क्लिनिकल एक्सपीरियंस और रिसर्च नेटवर्क के जरिए इंटरडिसिप्लिनरी प्रोजेक्ट्स में भाग लेने का मौका मिलता है। पढ़ाई लेक्चर, प्रैक्टिकल, हॉस्पिटल ट्रेनिंग, केस स्टडी और प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग पर आधारित होती है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘एडिनबर्ग ग्लोबल रिसर्च स्कॉलरशिप’, ‘वेलकम ट्रस्ट फंडिंग’ और ‘यूनिवर्सिटी फेलोशिप’ जैसी स्कॉलशिप्स उपलब्ध हैं।

7. लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (LSHTM) पब्लिक हेल्थ, संक्रामक रोगों और ग्लोबल हेल्थ एजुकेशन में अग्रणी है। यहां छात्रों को ट्रॉपिकल मेडिसिन और पब्लिक हेल्थ लैब्स, फील्ड रिसर्च और ग्लोबल प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने का मौका मिलता है, साथ ही WHO और अन्य अंतरराष्ट्रीय पार्टनरशिप का एक्सपीरियंस भी मिलता है। LSHTM में पढ़ाई थ्योरी, फील्ड वर्क, केस स्टडी और रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर आधारित होती है, जिससे ग्लोबल हेल्थ प्रैक्टिकल अनुभव मिलता है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यहां ‘चिवनिंग स्कॉलरशिप’, ‘LSHTM स्कॉलरशिप’ और ‘वेलकम ट्रस्ट अवार्ड्स’ जैसी स्कॉलशिप्स उपलब्ध हैं।

8. मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी मेडिसिन, बायोसाइंसेज और डेंटिस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय मान्यता रखती है। छात्रों को एडवांस्ड मेडिकल और बायोमेडिकल लैब्स, हॉस्पिटल में क्लिनिकल एक्सपीरियंस और रिसर्च प्रोजेक्ट्स में भाग लेने का मौका मिलता है। इसके साथ ही यहां टेक्नोलॉजी आधारित लर्निंग भी दी जाती है। पढ़ाई क्लास, लैब, हॉस्पिटल ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट व केस स्टडी-बेस्ड लर्निंग पर आधारित होती है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘मैनचेस्टर ग्लोबल स्कॉलरशिप’, ‘फैकल्टी ऑफ बायोलॉजी और मेडिसिन फंडिंग’ और ‘रिसर्च काउंसिल स्कॉलरशिप’ जैसी स्कॉलशिप्स उपलब्ध हैं।

9. ग्लासगो यूनिवर्सिटी

ग्लासगो यूनिवर्सिटी मेडिसिन, नर्सिंग और डेंटिस्ट्री में उन्नत सुविधाओं और रिसर्च के लिए प्रसिद्ध है। छात्रों को आधुनिक मेडिकल और डेंटल लैब्स, हॉस्पिटल में क्लिनिकल ट्रेनिंग और रिसर्च व इनोवेशन सेंटर में सीखने का मौका मिलता है। पढ़ाई थ्योरी, क्लिनिकल, प्रैक्टिकल, केस स्टडी और प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग पर आधारित होती है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘ग्लासगो इंटरनेशनल स्कॉलरशिप’, ‘रिसर्च काउंसिल फंडिंग’ और विभागीय पुरस्कार जैसी स्कॉलरशिप एवं पुरस्कार  उपलब्ध हैं।

10. क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन

क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन मेडिसिन (MBBS) और डेंटिस्ट्री (BDS) में उन्नत शिक्षा और क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिए प्रसिद्ध है। यहां छात्रों को एडवांस्ड मेडिकल और डेंटल लैब्स, हॉस्पिटल पार्टनरशिप और रिसर्च प्रोजेक्ट्स में अनुभव मिलता है। पढ़ाई लेक्चर, लैब, हॉस्पिटल ट्रेनिंग, केस स्टडी और प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग पर आधारित होती है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘क्वीन मैरी ग्लोबल स्कॉलरशिप’, ‘फैकल्टी अवार्ड्स’ और ‘रिसर्च फंडिंग’ जैसी स्कॉलरशिप एवं पुरस्कार उपलब्ध हैं।

नोट: स्कॉलरशिप और वित्तीय मदद से जुड़ी सही और अपडेटेड जानकारी के लिए हमेशा संबंधित यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

FAQS

क्या यूके में मेडिकल की पढ़ाई के लिए NEET ज़रूरी है?

अगर आप भारत लौटकर प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो भारत सरकार के नियम के अनुसार आपके पास NEET क्वालिफाइड स्कोर होना चाहिए। हालांकि, यूके की यूनिवर्सिटीज़ खुद के एडमिशन के लिए NEET नहीं मांगतीं, वे आपके UCAT स्कोर देखती हैं।

यूके में मेडिकल की डिग्री कितने साल की होती है?

यूके में मेडिकल का अंडरग्रेजुएट कोर्स आमतौर पर 5 से 6 साल का होता है। इसमें थ्योरी की पढ़ाई और हॉस्पिटल में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होते हैं।

क्या पढ़ाई के दौरान यूके में काम करने की अनुमति मिलती है?

स्टूडेंट वीज़ा पर आप हफ्ते में 20 घंटे तक पार्ट-टाइम काम कर सकते हैं। लेकिन मेडिकल की पढ़ाई काफी कठिन होती है, इसलिए छात्र अक्सर छुट्टियों में ही काम करना पसंद करते हैं।

आशा है कि इस लेख में आपको यूके की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज की जानकारी मिल गई होगी, जिससे आईडिया लेकर आपको यूनिवर्सिटी का चयन करने में सहायता मिल सकती है। ऐसे ही स्टडी अब्रॉड से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*