भारतीय छात्रों के लिए यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स की जानकारी

1 minute read
यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स

दुनिया तेजी से डिजिटल हो रही है, और इसके साथ साइबर अटैक भी खतरनाक गति से बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में साइबर सिक्योरिटी सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती और सबसे अधिक भुगतान वाली फील्ड बन चुकी है। विशेषतः यूके, जो साइबर डिफेंस और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी में ग्लोबल लीडर माना जाता है, भारतीय छात्रों को विश्व-स्तरीय रिसर्च, एडवांस लैब्स, इंडस्ट्री-लिंक्ड प्रोजेक्ट्स और GCHQ-एप्रूव्ड कोर्सेस का अनमैच्ड एक्सपोज़र देता है। यूके से साइबर डिफेंस में मास्टर्स करने का मतलब है कि आप सिर्फ एथिकल हैकिंग, नेटवर्क सिक्योरिटी और डिजिटल फोरेंसिक जैसे विषय नहीं सीखते, बल्कि आपको Fortune 500 कंपनियों जैसे- NHS, Barclays, Deloitte और UK Defence organizations के साथ रियल-वर्ल्ड साइबर प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका भी मिलता है। इसके साथ 2-साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा इस कोर्स को और भी आकर्षक बनाता है। यदि आप भी यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करना चाहते हैं, तो इस गाइड में आपके लिए आवश्यक योग्यता, प्रमुख संस्थान, फीस, स्कॉलरशिप, आवेदन प्रक्रिया और करियर विकल्प जैसे विषयों को कवर किया गया है।

भारतीय छात्र यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स क्यों चुनें?

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करने का विकल्प चुनने वाले भारतीय छात्रों को वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटीज, आधुनिक रिसर्च सुविधाओं और इंडस्ट्री-कनेक्टेड कोर्स स्ट्रक्चर के साथ इस कोर्स को जानने का अवसर मिलता है। यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करने में स्टूडेंट्स को एथिकल हैकिंग, डिजिटल फॉरेंसिक्स और नेटवर्क सिक्योरिटी जैसे विषयों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से सीखने का मौका मिलता है। यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को शुरुआती वेतन काफी अच्छा मिलता है, जिससे यह कोर्स आपके लिए आकर्षक बन सकता है।

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए यूएसए में GMAT के बिना MBA कोर्स की जानकारी

भारतीय छात्रों के लिए यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स के टॉप कोर्सेस

भारतीय छात्रों के लिए यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स के निम्नलिखित टॉप कोर्सेस हैं –

  • MS in Cyber Security
  • MS in Cyber Security and Pen Testing
  • MSc in Artificial Intelligence with Cyber Security
  • MSc in Cyber Defence and Information Assurance
  • MSc in Applied Cyber Security
  • MSc in Information Security

एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

साइबर सिक्योरिटी आज के डिजिटल दौर की सबसे डिमांडिंग फील्ड्स में से एक है, जहाँ नौकरी के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। यदि आप भी यूके से Masters in Cyber Security करना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास योग्यता और शैक्षणिक मानदंड पूरे करने होंगे, जिनकी जानकारी निम्नलिखित हैं –

प्रवेश योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश योग्यताएं अनिवार्य हैं –

  • इस कोर्स में आवेदन के लिए आपके पास बैचलर्स डिग्री कंप्यूटर साइंस, आईटी, साइबर सिक्योरिटी या किसी रिलेटेड सब्जेक्ट में होनी चाहिए। 
  • इस कोर्स में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के आमतौर पर 55-60% प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • इस कोर्स के लिए जिन छात्रों के पास प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग या इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी का बेसिक नॉलेज है, उन्हें एडमिशन में प्रायोरिटी मिलती है।
  • कई यूनिवर्सिटी फ्रेशर्स को भी लेती हैं, लेकिन कुछ प्रोग्राम्स में साइबर सिक्योरिटी या आईटी फील्ड का 1-2 साल का अनुभव प्लस पॉइंट माना जाता है।

इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (IELTS/TOEFL स्कोर)

इस कोर्स के लिए आपके पास इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (IELTS) में कुल मिलाकर सबस्कोर 6.0–6.5 से कम नहीं होना चाहिए। TOEFL iBT में कुल स्कोर लगभग 80 से 90 होना चाहिए, जिसमें आपके अंग्रेजी पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने की क्षमता को दर्शाता है। इसके साथ ही कुछ यूनिवर्सिटी PTE और Duolingo भी मानती हैं।

एडमिशन प्रोसेस में वीजा स्टेप्स

एडमिशन प्रोसेस में वीजा स्टेप्स को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझाया गया है, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं –

  • सबसे पहला कदम यूके के किसी विश्वविद्यालय से ऑफर लेटर प्राप्त करना है। ऑफर स्वीकार करने के बाद, आपको विश्वविद्यालय से CAS (Confirmation of Acceptance for Studies) नंबर प्राप्त होगा। यह वीज़ा आवेदन के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है।
  • इसके बाद आपको स्टूडेंट वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा, जिसे पहले टियर 4 जनरल स्टूडेंट वीज़ा कहा जाता था।
  • यूके सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक वीज़ा शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी दस्तावेज तैयार करने के बाद इमिग्रेशन हेल्थ सरचार्ज (IHS) का भुगतान करना, बायोमेट्रिक अपॉइंटमेंट बुक करना होता है।
  • कुछ मामलों में, वीज़ा अधिकारी आपकी पात्रता और इरादे की पुष्टि करने के लिए एक छोटा साक्षात्कार (क्रेडिबिलिटी इंटरव्यू) ले सकते हैं।
  • एक बार वीज़ा स्वीकृत हो जाने पर आपका पासपोर्ट आपके वीज़ा स्टिकर के साथ वापस भेज दिया जाता है, जो यूके पहुंचने पर आपको अपना बायोमेट्रिक रेजिडेंस परमिट (BRP) स्थानीय पोस्ट ऑफिस या यूनिवर्सिटी से इकट्ठा करना होगा।

कोर्स की अवधि और संरचना

यह कोर्स एक फुल-टाइम कोर्स होता है, जिसकी अवधि एक साल की होती है। यूके में साइबर सुरक्षा में ग्रेजुएशन डिग्री की अवधि 1-2 वर्षों की होती है। यह डिग्री कोर्स नेटवर्क सुरक्षा, डेटा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा आदि से संबंधित क्षेत्रों में छात्रों को उन्नत ज्ञान और कौशल प्रदान करने पर केंद्रित होता है।

कोर्स का फीस स्ट्रक्चर

इस कोर्स की फीस यूके में यूनिवर्सिटी और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग होती है। आमतौर पर इसकी अनुमानित फीस लगभग £15,000 से £40,000 के बीच का एक अंदाज़ा आप निम्नलिखित स्ट्रक्चर के माध्यम से भी आसानी से लगा सकते हैं, जिसकी जानकारी यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है –

यूनिवर्सिटीअनुमानित सालाना फीस (GBP)अनुमानित लिविंग कॉस्ट प्रति वर्ष (GBP)अनुमानित कुल वार्षिक खर्च
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम£13,040 – £30,330£10,000 – £12,500£23,000 – £42,000
यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर£37,500£12,000 – £14,500£49,500 – £52,000
यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैथक्लाइड, ग्लासगो£28,700£10,000 – £12,000£38,700 – £40,700
बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी£18,600£9,500 – £12,000£28,000 – £31,000
यूनिवर्सिटी ऑफ विंचेस्टर£17,450£9,000 – £11,500£26,450 – £28,950
शेफ़ील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी£17,725£8,500 – £11,000£26,000 – £28,700
एस्टन यूनिवर्सिटी£24,000£10,000 – £12,500£34,000 – £36,500

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स के लिए सामान्य आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • इसके लिए सबसे पहले, आपको अपनी शैक्षिणक योग्यता चेक करनी होती है।
  • यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन डिग्री (B.Tech, B.Sc, BCA, या संबंधित क्षेत्र में) अनिवार्य है। ग्रेजुएशन में आपके पास न्यूनतम 60% या समकक्ष ग्रेड होने चाहिए।
  • इसके बाद आपको अपने कोर्स के साथ-साथ इंटरेस्टेड यूनिवर्सिटी का चयन करना होता है।
  • इसके बाद, यूनिवर्सिटी के एप्लिकेशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है।
  • इसके बाद आप अपने आवेदन शुल्क को जमा करें और वीजा प्रोसेस को पूरा करें।
  • इसके लिए अंग्रेज़ी भाषा प्रवीणता टेस्ट (जैसे – IELTS/TOEFL/PTE) का स्कोर आवेदन के लिए अनिवार्य होता है, जो आमतौर पर 6.5 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज़ स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP), रिकमेंडेशन लेटर और अपडेटेड CV भी मांगती हैं।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज में इंटरव्यू और वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा जाता है।
  • समय पर आवेदन और डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी एडमिशन पाने के लिए अहम मानी जाती है।

आवश्यक दस्तावेज

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं –

  • पासपोर्ट की वैलिड कॉपी
  • पिछली पढ़ाई के अकादमिक मार्कशीट्स और डिग्री सर्टिफिकेट
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट (IELTS, TOEFL या PTE) का स्कोरकार्ड
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP)
  • लेटर ऑफ रिकमेंडेशन (LOR)
  • अपडेटेड रिज्यूमे/सीवी
  • फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स और बैंक फंड प्रूफ
  • स्टूडेंट वीज़ा एप्लीकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स के लिए कॉलेज

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स को करने के लिए आप निम्नलिखित कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सामान्य योग्यता जानने के बाद इसमें आवेदन कर सकते हैं –

कॉलेज/संस्थान का नामQS वर्ल्ड रैंकिंग 2025 (अनुमानित)कोर्स का नामप्रवेश के लिए सामान्य योग्यताएं
इंपीरियल कॉलेज लंदन2MSc Computing (Security and Reliability)कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी की ऑनर्स डिग्री (या समकक्ष)
भाषा: IELTS 7.0+ (प्रत्येक अनुभाग में न्यूनतम 6.5) स्कोर होना चाहिए।
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड3MSc in Software Engineering (साइबर सुरक्षा घटक के साथ)कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या गणित में मजबूत अकादमिक रिकॉर्ड
भाषा: IELTS 7.5+ (प्रत्येक अनुभाग में 7.0+) स्कोर होना चाहिए।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज5MPhil in Advanced Computer Scienceकंप्यूटर साइंस में 2:1 या प्रथम श्रेणी की ऑनर्स डिग्री के साथ-साथ मजबूत प्रोग्रामिंग और गणितीय कौशल आवश्यक हैं।
भाषा: IELTS 7.5+ स्कोर होना चाहिए।
लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (UCL)9MSc Information Securityकंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, भौतिकी या गणित में 2:1 ऑनर्स डिग्री के साथ-साथ भाषा में IELTS 6.5+ से 7.0+ स्कोर होना चाहिए।
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम97MS in Cyber Securityकंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में 2:1 ऑनर्स डिग्री या समकक्ष होनी चाहिए, साथ ही भाषा में IELTS 6.5+ (सभी अनुभागों में 6.0+) स्कोर होना चाहिए।
लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी141-157MS in Cyber Securityकंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या गणित में 2:1 ऑनर्स डिग्री के साथ-साथ, भाषा में IELTS 6.5+ (प्रत्येक अनुभाग में न्यूनतम 5.5/6.0) स्कोर होना चाहिए।
यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क169-184MS Cyber Securityकंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या संबंधित मात्रात्मक विषय में 2:1 ऑनर्स डिग्री के साथ-साथ, भाषा में IELTS 6.5+ (प्रत्येक अनुभाग में न्यूनतम 6.0) स्कोर होना चाहिए।
क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट199-206MSc in Applied Cyber Securityकंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में 2:2 ऑनर्स डिग्री या समकक्ष होनी चाहिए। साथ ही भाषा में IELTS 6.5+ (न्यूनतम 5.5 प्रत्येक अनुभाग में) स्कोर होना चाहिए।

स्कॉलरशिप्स और फाइनेंशियल एड

कई यूके यूनिवर्सिटीज़ मेरिट-बेस्ड स्कॉलरशिप्स देती हैं, जो आपके अकादमिक परफॉर्मेंस और प्रोफेशनल बैकग्राउंड पर निर्भर करती हैं। यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करने के लिए आपको निम्नलिखित स्कॉलरशिप्स और फाइनेंशियल एड की मदद मिल सकती है –

  • Chevening Scholarship यूके गवर्नमेंट द्वारा फंडेड ग्लोबल स्कॉलरशिप है। यह UK की कई यूनिवर्सिटीज़ (क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी सहित) में लागू होती है और हाई एकेडमिक मेरिट वाले विभिन्न डिसिप्लिन्स के छात्रों को दी जाती है।
  • International Merit Scholarships आमतौर पर £2,000–£5,000 की ट्यूशन फी रिडक्शन होती हैं। यह लिविंग या एकोमोडेशन कॉस्ट नहीं कवर करती, जब तक किसी स्पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा अलग से न बताया जाए।
  • इसी क्रम में International Merit Postgraduate Scholarships भी आती है, जो स्टूडेंट्स को 5000 GBP की आर्थिक मदद देती है, जिसमें स्टूडेंट्स के ट्यूशन शुल्क, आवास और रहने के खर्च शामिल होते हैं।
  • GREAT Scholarships एक ऐसी स्कॉलरशिप है, जिसके तहत स्टूडेंट्स को £10,000 तक की ट्यूशन फीस में छूट मिलती है।
  • STEM Scholarships कई यूनिवर्सिटी-स्पेसिफिक स्कॉलरशिप्स प्रदान करती हैं, जिनमें यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) और यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्घ और यूनिवर्सिटी ऑफ केंट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: दुनिया की टॉप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीज और उनके कोर्सेज

टॉप रिक्रूटर

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करने के बाद आपको निम्नलिखित कंपनियों से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं –

  • Deloitte
  • PwC
  • KPMG
  • IBM
  • GCHQ (Government Communications Headquarters)
  • BT Security
  • Accenture
  • BAE Systems
  • EY
  • Darktrace

करियर स्कोप

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करने के बाद आप फिनटेक, बैंकिंग, टेलीकॉम, डिफेंस जैसे क्षेत्रों में निम्नलिखित प्रोफाइल्स पर काम कर सकते हैं –

  • साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट (Cyber Security Analyst)
  • पेंट्रेशन टेस्टर (Penetration Tester) / एथिकल हैकर
  • सिक्योरिटी कंसल्टेंट (Security Consultant)
  • सिक्योरिटी आर्किटेक्ट (Security Architect)
  • इंसिडेंट रेस्पोंडर (Incident Responder)
  • फोरेंसिक एनालिस्ट (Forensics Analyst)
  • क्रिप्टोग्राफर (Cryptographer)
  • CISO (मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी)
  • ब्लॉकचेन डेवलपर
  • एथिकल हैकर

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मिलने वाली अनुमानित सैलरी

यहाँ GLASSDOOR के अनुसार यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करने के बाद आपको मिलने वाली अनुमानित सैलरी की जानकारी यहाँ निम्नलिखित टेबल में दी गई है –

पद/जॉब रोलकरियर स्कोप और जिम्मेदारियांयूके में अनुमानित वार्षिक सैलरी (GBP)यूके में अनुमानित वार्षिक सैलरी (INR)
साइबर सिक्योरिटी एनालिस्टनेटवर्क की निगरानी, सुरक्षा उल्लंघनों का पता लगाना, कमजोरियों का विश्लेषण और प्रतिक्रिया देना। शुरुआती स्तर का महत्वपूर्ण पद।£30,000 – £49,000₹31 लाख – ₹47 लाख
सिक्योरिटी कंसल्टेंटग्राहकों को सुरक्षा रणनीतियों पर सलाह देना, जोखिम मूल्यांकन (Risk Assessment) करना और समाधान लागू करना।£45,000 – £65,000₹47 लाख – ₹68 लाख
पेंटेस्टर (Penetration Tester)सिस्टम्स में कमजोरियों को खोजने के लिए “एथिकल हैकिंग” करना ताकि उन्हें ठीक किया जा सके।£40,000 – £70,000+₹42 लाख – ₹73 लाख या इससे अधिक
सिक्योरिटी आर्किटेक्टसंगठनों के लिए जटिल सुरक्षा प्रणालियों और बुनियादी ढांचे को डिजाइन और निर्मित करना।£60,000 – £85,000+₹63 लाख – ₹89 लाख या इससे अधिक
क्रिप्टोग्राफरडेटा को सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम और प्रोटोकॉल विकसित करना।£50,000 – £80,000+₹52 लाख – ₹84 लाख या इससे अधिक
इंसिडेंट रेस्पोंडरसुरक्षा उल्लंघन या साइबर हमले की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करना और क्षति को नियंत्रित करना।£45,000 – £75,000₹47 लाख – ₹78 लाख
CISO (मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी)संगठन की संपूर्ण साइबर सुरक्षा रणनीति और प्रबंधन का नेतृत्व करना (अनुभवी स्तर का पद)।£90,000 – £150,000+₹94 लाख – ₹1.5 करोड़ या इससे अधिक

FAQs

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस, आईटी या संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा जैसे IELTS में 6.0-6.5 बैंड और TOEFL iBT में में कुल स्कोर लगभग 80 से 90 के बीच लाना आवश्यक आवश्यक होता है।

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स की अवधि कितनी होती है?

आमतौर पर यह कोर्स एक से दो साल का होता है, हालांकि कुछ यूनिवर्सिटी में इसकी अवधि सिलेबस के प्रकार जैसे पार्ट टाइम और फुल टाइम के आधार पर भिन्न हो सकती है।

साइबर सिक्योरिटी मास्टर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं?

इस कोर्स में नेटवर्क सिक्योरिटी, क्रिप्टोग्राफी, क्लाउड सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, डिजिटल फॉरेंसिक और रिस्क मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल होते हैं।

क्या फ्रेशर्स को UK में साइबर सिक्योरिटी जॉब्स मिलती हैं?

हाँ, फ्रेशर्स को यूके में साइबर सिक्योरिटी की नौकरियाँ निश्चित रूप से मिलती हैं, लेकिन यह प्रक्रिया थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती। इसके लिए आपको अपने मास्टर्स के दौरान इंटर्नशिप या प्लेसमेंट हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही अपना मजबूत पोर्टफोलियों बनाएं।

हमें आशा है कि आप इस लेख के माध्यम से यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स की जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे। ऐसे ही स्टडी अब्रॉड से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*