भारतीय छात्रों के लिए यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स की जानकारी

1 minute read
यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स

एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स उन छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभरा है, जो अपने करियर को मैनेजमेंट और लीडरशिप के नए स्तर तक ले जाना चाहते हैं। इस कोर्स की अवधि आमतौर पर 18 महीने से 2 साल तक होती है और इसे पार्ट-टाइम या वीकेंड क्लासेज़ के रूप में भी पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स में बिज़नेस स्ट्रेटेजी, लीडरशिप, इनोवेशन, फाइनेंस, मार्केटिंग और ग्लोबल मैनेजमेंट आदि विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। इस कोर्स के लिए लंदन बिजनेस स्कूल, कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल, इम्पीरियल कॉलेज और वॉरिक बिजनेस स्कूल जैसी यूनिवर्सिटीज़ विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। यदि आप भी यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स करना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपका मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भारतीय छात्र यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स क्यों चुनें?

यूके में पढ़ाई करना हमेशा से भारतीय छात्रों के लिए एक आकर्षक विकल्प रहा है, यही कारण है कि एग्जीक्यूटिव MBA जैसे करियर-बूस्टिंग कोर्स भारतीय छात्रों को नई दिशा दिखाने का काम करते हैं। यह कोर्स उन छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है, जो नौकरी या बिजनेस करते हुए अपनी मैनेजमेंट स्किल्स को ग्लोबल लेवल पर अपग्रेड करना चाहते हैं। यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स इंटरनेशनल बिजनेस केस स्टडीज़, लीडरशिप ट्रेनिंग, स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट और नेटवर्किंग आदि के बारे में सरलता से सीख सकते हैं। साथ ही इस कोर्स को यूके से करने पर छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण का विकास होता है। यूके में इस कोर्स को करने से स्टूडेंट्स ग्लोबल लेवल की नॉलेज गेन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए स्पाउस वीजा की जानकारी

एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स करने के लिए यूँ तो ज्यादातर यूके बिजनेस स्कूल्स 5 से 10 साल का मैनेजेरियल या प्रोफेशनल अनुभव मांगते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ कई ऐसी योग्यताएं हैं जिन्हें पूरा करना होता है – 

प्रवेश योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए निम्नलिखित प्रवेश योग्यताएं अनिवार्य हैं –

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।
  • अधिकांश UK एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम 5 से 10 साल का प्रोफेशनल/मैनेजरियल अनुभव मांगते हैं। इसके साथ ही टॉप यूनिवर्सिटीज में एवरेज एक्पीरियंस 10-14 साल तक होता है।
  • इसके साथ ही बिज़नेस और मैनेजमेंट जैसे एडवांस कोर्स के लिए 2 से 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस मांगा जाता है।
  • यदि आपकी पिछली पढ़ाई अंग्रेज़ी में नहीं हुई है, तो IELTS/TOEFL जैसे टेस्ट पास करना आवश्यक होता है।
  • इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए IELTS, TOEFL या GMAT जैसी परीक्षाओं में निर्धारित स्कोर लाना अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं –

  • पासपोर्ट की वैध कॉपी
  • अकादमिक सर्टिफिकेट्स और मार्कशीट्स
  • प्रोफेशनल वर्क एक्सपीरियंस लेटर्स
  • इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशियेंसी टेस्ट ( जैसे – IELTS, TOEFL या PTE) का स्कोरकार्ड।
  • करंट रिज्यूमे या CV
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (SOP)
  • लेटर ऑफ रिकमेंडेशन (LOR)
  • फाइनेंशियल प्रूफ
  • वीज़ा डॉक्यूमेंट्स

इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (IELTS/TOEFL स्कोर)

इस कोर्स में IELTS/TOEFL स्कोर यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। कई UK यूनिवर्सिटीज़ EMBA applicants से इंग्लिश टेस्ट की आवश्यकता नहीं रखतीं, और जहाँ आवश्यक है, वहाँ आमतौर पर IELTS 7.0 से 7.5 ओवरॉल या इसके समकक्ष TOEFL स्कोर स्वीकार किया जाता है। इसके लिए कोई फिक्स्ड सब-स्कोर की आवश्यकता नहीं होती। साथ ही TOEFL में कुल स्कोर 100 होना चाहिए, जिसमें पढ़ने में 22, सुनने में 21, बोलने में 23, और लिखने में 21 अंकों का स्कोर करना अनिवार्य होता है।

कोर्स की अवधि और संरचना

इस कोर्स की अवधि 18 से 36 महीने के बीच होती है, जो यूनिवर्सिटी और स्टडी-मोड (मॉडुलर/पार्ट-टाइम) पर निर्भर करती है, ताकि छात्र अपनी पढ़ाई और नौकरी दोनों को साथ-साथ जारी रख सकें। इसकी संरचना में कोर मैनेजमेंट सब्जेक्ट्स जैसे स्ट्रेटेजी, फाइनेंस, लीडरशिप और ग्लोबल बिज़नेस शामिल होते हैं, साथ ही वैकल्पिक मॉड्यूल और इंटरनेशनल एक्सपोज़र भी दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: IELTS और TOEFL में अंतर

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA की औसत फीस

इस कोर्स की फीस यूके में यूनिवर्सिटी और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग होती है। आमतौर पर इसकी अनुमानित फीस का एक अंदाज़ा आप निम्नलिखित स्ट्रक्चर के माध्यम से भी आसानी से लगा सकते हैं –

बिज़नेस स्कूलअनुमानित कुल फीस (पाउंड में)
लंदन बिज़नेस स्कूल (लंदन स्ट्रीम)£129,950
कैंब्रिज जज एक्सक्यूटिव MBA£91,500 – £93,000
वार्विक बिज़नेस स्कूल (ब्लेंडेड)£55,860
बाएस बिज़नेस स्कूल (सिटी, लंदन)£55,700

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स के लिए सामान्य आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले, आपको अपनी शैक्षिणक योग्यता चेक करनी होती है।
  • इसके बाद आपको अपने कोर्स के साथ-साथ यूनिवर्सिटी का चयन करना होता है।
  • इसके बाद, यूनिवर्सिटी के एप्लिकेशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है।
  • अंग्रेज़ी भाषा प्रवीणता टेस्ट (जैसे – IELTS/TOEFL/PTE) का स्कोर आवेदन के लिए अनिवार्य होता है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज़ स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP), रिकमेंडेशन लेटर और अपडेटेड CV भी मांगती हैं।
  • आवेदन की अंतिम तिथि हर यूनिवर्सिटी में अलग होती है, इसलिए समय रहते डाक्यूमेंट्स जमा करना ज़रूरी है।
  • कई यूनिवर्सिटी में आवेदन करने के बाद शॉर्टलिस्ट होने के बाद आपका इंटरव्यू भी लिया जाता है।
  • सिलेक्शन के बाद, स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर और आगे चलकर UK स्टूडेंट वीज़ा के लिए आवेदन करना पड़ता है।

कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स को करने के लिए आप निम्नलिखित कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं –

कॉलेज/संस्थान का नामस्थानन्यूनतम योग्यताएं और अनुभव
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्डऑक्सफोर्डशैक्षणिक: 2:1 ऑनर्स डिग्री या समकक्ष
अनुभव: न्यूनतम 5-10 साल का पेशेवर अनुभव, जिसमें 3-5 साल प्रबंधकीय भूमिका में हों।
अन्य: IELTS 7.5 या इससे अधिक, GMAT/EA स्कोर (या छूट)
लंदन बिजनेस स्कूल (LBS)लंदनशैक्षणिक: स्नातक की डिग्री
अनुभव: न्यूनतम 10 साल का पेशेवर अनुभव, जिसमें प्रबंधकीय जिम्मेदारियां हों।
अन्य: IELTS 7.5 या इससे अधिक, GMAT/GRE स्कोर
यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिजकैम्ब्रिजशैक्षणिक: मजबूत अकादमिक रिकॉर्ड (आमतौर पर 2:1)
अनुभव: न्यूनतम 7 साल का कार्य अनुभव, जिसमें प्रबंधकीय अनुभव शामिल हो।
अन्य: IELTS 7.0 या इससे अधिक, GMAT/GRE आवश्यक हो सकता है।
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूललंदनशैक्षणिक: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
अनुभव: न्यूनतम 5 साल का महत्वपूर्ण कार्य अनुभव
अन्य: IELTS 7.0 या इससे अधिक, ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट/वीडियो इंटरव्यू
वारविक बिजनेस स्कूल (WBS)वारविक/लंदनशैक्षणिक: यूके ऑनर्स डिग्री (2:2 या ऊपर) या समकक्ष
असाधारण प्रोफाइल वालों को छूट मिल सकती है।
अनुभव: न्यूनतम 4 साल का प्रबंधन अनुभव
अन्य: IELTS 7.0 या इससे अधिक
एलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूलमैनचेस्टरशैक्षणिक: ऑनर्स डिग्री या समकक्ष पेशेवर योग्यता
अनुभव: न्यूनतम 3 साल का प्रबंधकीय अनुभव
अन्य: IELTS 6.5 या इससे अधिक
बेयस बिजनेस स्कूललंदनशैक्षणिक: स्नातक डिग्री
अनुभव: न्यूनतम 5 साल का प्रासंगिक कार्य अनुभव
अन्य: IELTS 7.0 या इससे अधिक, मजबूत SOP

यह भी पढ़ें – भारतीय छात्रों के लिए यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स की जानकारी

स्कॉलरशिप्स और फाइनेंशियल एड

इस समय ज़्यादातर यूनिवर्सिटीज मेरिट-बेस्ड स्कॉलरशिप्स, नीड-बेस्ड स्कॉलरशिप्स, एम्प्लॉयर स्कॉलरशिप्स और लॉन की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इनमें से कुछ प्रमुख बिजनेस स्कूल और यहाँ मिलने वाली स्कॉलरशिप्स की डिटेल्स निम्नलिखित है-

बिज़नेस स्कूलउपलब्ध स्कॉलरशिप/फाइनेंशियल एडअनुमानित सहायता राशि (पाउंड में)
लंदन बिज़नेस स्कूल (लंदन स्ट्रीम)Merit Scholarships, Women in Business Award£10,000 – £30,000
कैंब्रिज जज एक्सक्यूटिव MBACambridge Executive MBA Bursaries£5,000 – £20,000
वार्विक बिज़नेस स्कूल (ब्लेंडेड)WBS Scholarships, Employer Sponsorship£5,000 – £15,000
यूनिवर्सिटी ऑफ बिर्मिंघमGlobal Executive MBA Scholarships£5,000 – £10,000
इम्पीरियल कॉलेज बिज़नेस स्कूलImperial Dean’s Scholarships£10,000 – £25,000

करियर स्कोप

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स करने के बाद करियर बनाना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप मैनेजमेंट, ऑपरेशंस और कंसल्टिंग रोल्स में सीनियर लीडरशिप रोल्स जैसे स्ट्रेटजी डायरेक्टर, बिज़नेस हेड, कंसल्टिंग मैनेजर, COO, CFO, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आदि में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आपके पास निम्नलिखित करियर स्कोप भी रहते हैं –

  • चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
  • चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर
  • चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
  • चीफ मार्केटिंग ऑफिसर
  • चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर
  • चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर
  • चीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर

FAQs

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स क्या होता है?

एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स उन प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है जो काम करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। सही मायनों में यह कोर्स लीडरशिप, मैनेजमेंट और बिजनेस डिसीजन लेने की क्षमता विकसित करता है।

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA की अवधि कितनी होती है?

अधिकांश यूके यूनिवर्सिटीज़ में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स की अवधि लगभग 18 महीने से 24 महीने तक होती है।

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA करने के बाद करियर स्कोप क्या हैं?

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA करने के के बाद स्टूडेंट्स को उच्च पदों जैसे बिजनेस कंसल्टेंट, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्ट्रेटेजी हेड और डायरेक्टर जैसी भूमिकाओं में अवसर मिलते हैं।

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स के लिए आवेदन करते समय आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड, कार्य अनुभव, सिफारिश पत्र, व्यक्तिगत स्टेटमेंट और कभी-कभी इंटरव्यू लिया जाता है। EMBA में आमतौर पर GMAT/GRE की आवश्यकता नहीं होती, सिवाय कुछ रेयर केश में इसकी मांग की जाती है।

हमें आशा है कि आप इस लेख के माध्यम से यूके में एग्जीक्यूटिव MBA कोर्स की जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे। अन्य स्टडी अब्रॉड से संबंधित लेख पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*