Happy New Year Shayari in Hindi: नए साल पर नई शुरुआत का आगाज करती 35+ शानदार शायरी

1 minute read
Happy New Year Shayari in Hindi

Happy New Year Shayari in Hindi: साल के पहले दिन को विशेष दिन के रूप में दुनियाभर में उत्सव के रूप में मनाया जाता है। नए साल को नई ऊर्जा, नए सपनों, नई कहानियों, नई उमंगों के साथ-साथ नए प्रयासों के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। नए साल को अनेक प्रकार से मनाया जाता है, जिसमें से एक माध्यम अपने दोस्तों को शुभकामनाएं संदेश भेजना भी होता है। नए साल के शुभावसर पर आप ऐसी शायरी अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं, जो उन्हें नए साल पर सकारात्मक महसूस करवाएं। इस ब्लॉग में आपके लिए नए साल पर शायरी (Happy New Year Shayari in Hindi) दी गई हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

नए साल पर शायरी – Top 10 Happy New Year Shayari in Hindi

नए साल पर शायरी (Top 10 Happy New Year Shayari in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जो आपको नए साल की बेहतर शुरुआत करने के लिए प्रेरित करेंगी –

“समय के साथ बीते वर्ष की यादों का कारवां गुज़रने वाला है
 चंद दिनों के इंतज़ार के बाद आखिरकार साल बदलने वाला है…”
-मयंक विश्नोई
“मौसम बदल रहे हैं, ये बदलाव क्या कमाल है
 2024 की दहलीज़ पर दस्तक देता नया साल है…”
-मयंक विश्नोई
“ज़िंदगी का हर लम्हा खुशी से झूम उठेगा
 नए साल का जश्न अब कभी नहीं रुकेगा…”
-मयंक विश्नोई
“नए एहसास-नए साल के साथ जाग रहे हैं
 जश्न के माहौल में तमस के साए भाग रहे हैं…”
-मयंक विश्नोई
“पलक झपकते ही आज एक और साल बदल गया
 ज़िंदगी की जवानी का सूरज बुढ़ापे में आज ढल गया…”
-मयंक विश्नोई
Happy New Year Shayari in Hindi
“कल ही आसमान में पंछियों की घर वापसी देखी है मैंने
 लगता है साल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है…”
-मयंक विश्नोई
“ज़िंदगी को निराले अंदाज़ में जीना सिखाता है
 ये नया साल-बीते साल की बुरी यादों को मिटाता है…”
-मयंक विश्नोई
“इश्क़ सा हो गया है मुझे इस मौसम की आहट से
 जो दबी-दबी आवाज़ में नए साल की पैरवी करती है…”
-मयंक विश्नोई
“एक बात थी जो कहनी थी तुमसे साल बदलने से पहले
 एक उम्र थी जो जीनी थी जवानी ढलने से पहले…”
-मयंक विश्नोई
“प्रेम की पवित्र परिभाषा का समर्थक है नया साल
 हक़ की आवाज़ का सच्चा रक्षक है नया साल…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें – 40+ इंकलाब और इश्क़ का संगम बनती जोश मलीहाबादी की शायरी, शेर और गजलें

नए साल की शायरी – New Year Ki Shayari

यहाँ नए साल की शायरी (New Year Ki Shayari) दी गई हैं, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ साझा कर पाएंगे। नए साल की शायरी (New Year Ki Shayari) के माध्यम से आपको नए साल के जश्न की एहमियत के बारे में पता चलेगा, जो कि निम्नलिखित हैं;

“साल की शुरुआत फक़्त खुशियों से होनी चाहिए
 ग़मों और अश्क़ों से भरी हर आहट खोनी चाहिए…”
-मयंक विश्नोई
“ठंड की सुगबुगाहट में एक आवाज़ उठ रही है
 नए साल की ख़ुशी कोहरे के पीछे छुप रही है…”
-मयंक विश्नोई
“खुशियों का सावन आपके आंगन में बरसता रहे
 नए साल के जश्न में हर शख़्स ख़ुशी से मचलता रहे…”
-मयंक विश्नोई
“आज सारे मन के गिले-शिकवे मिटाओ
 बिना हिचकिचाए आओ नए साल का जश्न मनाओ…”
-मयंक विश्नोई
“बहुत खूब है ये मौसम और ये रंगीन शाम
 जो कर रही है नए साल के जश्न का इंतज़ाम…”
-मयंक विश्नोई
“नए साल की आहट में खुशियों को खोज लो
 दिन-रात फक़्त जश्न करो, ज़िंदगी में मौज लो…”
-मयंक विश्नोई
“खुशियों के साथ नए साल का आगाज़ हो
 उत्साह और उमंग से भरा उत्सव ख़ास हो…”
-मयंक विश्नोई
“ग़मों की बारात को अलविदा कहने दो आज
 नए साल के जश्न में मुझे डूबा रहने दो आज…”
-मयंक विश्नोई
“एक लंबे वक़्त का इंतज़ार आज पूरा हो जाए
 नए साल के जश्न में हर ग़म अधूरा खो जाए…”
-मयंक विश्नोई
“ज़िंदगी को जीने का नज़रिया बदलकर
 जश्न मनाओ आज नए साल का कुछ पल ठहरकर…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें: राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर, शायरी और ग़ज़ल

हैप्पी न्यू ईयर शायरी – Happy New Year Shayari in Hindi for Love

Happy New Year Shayari in Hindi के माध्यम से आपको Happy New Year Shayari in Hindi for Love के बारे में पढ़ने को मिलेगा, जो कि कुछ इस प्रकार है;

“इश्क़ का एहसास भी नए साल की तरह होता है
 इश्क़ के हर लम्हें का जश्न खुलकर मानना चाहिए…”
-मयंक विश्नोई
“इश्क़ का एहसास भी नए साल की तरह होता है
 इश्क़ के हर लम्हें का जश्न खुलकर मानना चाहिए…”
-मयंक विश्नोई
“अतीत की बातों से परे होना है
 इश्क़ में तुम्हारे मुझे, इस साल खोना है…”
-मयंक विश्नोई
“इश्क़ एक ऐसा सफर है जो कि 
 सपनों के सिंहासन को मेहनत की मर्यादा से सजाएं…”
-मयंक विश्नोई
“नए साल की तरह है निगाहें उसकी
 जो शरारती जश्न पर उतारू है आज…”
-मयंक विश्नोई
“आज़मा रहे हैं शहर के शोरग़ुल को छत पर खड़े हो हम दोनों
 देख रहे हैं हम नए साल की धूम में शहर को बेताब होते-होते…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें: मुनव्वर राना के चुनिंदा शेर, शायरी, नज़्म और गजल

नए साल की शायरी 2025 – New Year Shayari in Hindi

नए साल की शायरी 2025 (New Year Shayari in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर पाएंगे –

“अतीत के हादसों को भूलकर आगे बढ़ने का इरादा करें
 नए साल में खुद से ही, खुद को पाने का सच्चा वादा करें…”
 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
-मयंक विश्नोई 
“समय का सही उपयोग करना सीख जाओगे
 जब-जब तुम नए साल को दिल से अपनाओगे…”
 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
-मयंक विश्नोई
“निराशाओं से घिरा रहना बहादुरी कहाँ हैं?
 आशाओं के बिना बोलो सुकून अब कहाँ हैं?”
 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
-मयंक विश्नोई
“नए साल की शुभकामनाओं से खुशियों को बांटे
 ज़माने को जीतने के लिए, समय से पहले जागें…”
 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
-मयंक विश्नोई
“जो बीत गया अब उस पर रोना नहीं
 नए साल में पुराने ग़मों का, बोझा ढोना नहीं…”
 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें: चन्द्रशेखर आजाद शायरी

सुप्रसिद्ध शायरों की नववर्ष पर शायरी – Best New Year Shayari

यहाँ आपके लिए सुप्रसिद्ध शायरों की नववर्ष पर शायरी (Best New Year Shayari) पढ़ने को मिल जाएंगी, जो कि निम्नलिखित हैं-

“न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
 ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए…”
-अज्ञात
“अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
 रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे…”
-अज्ञात
“आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
 जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे…”
-अहमद फ़राज़
“इक साल गया इक साल नया है आने को
 चेहरे से झाड़ पिछले बरस की कुदरतें
 दीवार से पुराना कैलन्डर उतार दे…”
-ज़फ़र इक़बाल
“इक साल गया इक साल नया है आने को
 पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को…”
-इब्न-ए-इंशा
“पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं
 नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है…”
-अली सरदार जाफ़री

यह भी पढ़ें : अकबर इलाहाबादी के चुनिंदा शेर, शायरी, नज़्म और ग़ज़ल

संबंधित आर्टिकल

New Year in HindiNew Year Wishes in Hindi
New Year Motivational Shayari in HindiNew Year Quotes in Hindi
New Year Message in Hindiनए साल में सफल होने के लिए 10 टिप्स

आशा है कि इस ब्लॉग में दी गई नए साल पर शायरी (Happy New Year Shayari in Hindi) आपको पसंद आई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*