Today’s Current Affairs in Hindi | 29 सितंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 29 September 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 29 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 29 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व हृदय दिवस’ (World Heart Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी29 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 11 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। 
  3. भारत का ‘विदेशी मुद्रा भंडार’ 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में दो अरब 83 करोड़ डॉलर बढ़कर 692 अरब 29 करोड़ डॉलर के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 
  4. ‘मकाओ ओपन’ (Macau Open) के महिला डबल्‍स के सेमीफाइनल में भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को सीह पेई शैन और हुंग एन-जू की ताइवान की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। 
  5. भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘थिंक 24’ (THINQ24) के लिए स्कूल टीमों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अब यह स्कूल 14 और 15 अक्टूबर को जोनल राउंड में भाग लेंगे, जो ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
  6. हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘गैर बासमती सफेद चावल’ के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके साथ ही ‘बॉयल्ड राइस’ पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में बदलाव कर इसे आधा कर दिया गया है।
  7. ‘भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम’ (IRCTC) भारतीय बौद्ध सर्किट के पर्यटन सीजन के दौरान विशेष पर्यटक ट्रेन चलाएगा। बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली से चलकर बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर व लुंबनी सहित कई प्रमुख स्थलाें की परिक्रमा करेगी। 

यह भी पढ़ें – 1836 में आज ही के दिन हुई थी मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना

1. जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

(A) शिगेरु इशिबा
(B) साने ताकाइची
(C) फुमियो किशिदा
(D) योशिहिदे सुगा
उत्तर- शिगेरु इशिबा

2. भारत ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2024 में कौनसा स्थान हासिल किया है?

(A) 31वां
(B) 35वां 
(C) 39वां 
(D) 43वां 
उत्तर- 39वां 

3. हाल ही में भारत और किस देश ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) श्रीलंका
(B) अर्मेनिया
(C) उज्बेकिस्तान
(D) अजरबैजान
उत्तर- उज्बेकिस्तान  

4. किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) तमीम इकबाल
(B) शाकिब अल हसन
(C) शाहीन अफरीदी
(D) रविचंद्रन अश्विन
उत्तर- शाकिब अल हसन

5. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहाँ ऑक्सीजन बर्ड पार्क का लोकार्पण किया है?

(A) बेंगलुरु 
(B) नई दिल्ली
(C) अहमदाबाद
(D) नागपुर
उत्तर- नागपुर

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*