Today’s Current Affairs in Hindi | 28 अक्टूबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 28 October 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 28 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 28 अक्टूबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस’ (International Animation Day) मनाया जाता है। 
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज 28 अक्टूबर को वडोदरा में सैन्य विमान सी-295 के निर्माण के लिए बने ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। 
  3. पंजाब की ‘रेचल गुप्ता’ (Rachel Gupta) मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने वाली पहली महिला बनी हैं।
  4. भारत की ‘आकांक्षा सालुंखे’ (Akanksha Salunkhe) ने फ्रांस में कूज़िक्स 2024 के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय महिला स्क्वैश ओपन का महिला सिंगल्‍स खिताब जीता है। 
  5. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर ‘शक्तिकांत दास’ को 27 अक्टूबर को अमेरिका स्थित ‘ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका’ द्वारा शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है। 
  6. तोक्यो में जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के ‘सुकांत कदम’ (Sukant Kadam) ने पुरूष सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता है। 
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात के अमरेली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘भुज-नलिया रेलवे लाइन की गेज रूपांतरण परियोजना’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  8. दक्षिणी प्रशांत राष्ट्र, फिजी ने वैश्विक आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी नेता ‘श्री श्री रविशंकर’ को मानवीय भावना के उत्थान और विभिन्न समुदायों को शांति और सद्भाव में एक साथ लाने में उनके अथक योगदान के लिए अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया है।
  9. ‘सुल्तान जोहोर कप जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट’ में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीता है।
  10. फ्रेंच लक्ज़री फैशन ब्रांड डायर (DIOR) ने अभिनेत्री और निर्माता ‘सोनम कपूर’ को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  11. हाल ही में भारत ने श्रीलंका को धार्मिक स्‍थलों के लिए ‘सोलर रूफटॉप सिस्टम’ प्रदान किए हैं।
  12. हाल ही में तेलंगाना राज्य मंत्रिमंडल ने ‘हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना’ के दूसरे चरण को मंजूरी दी है। बता दें कि 76 किलोमीटर से अधिक लंबी और 24 हजार 200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की यह परियोजना शहर के पांच प्रमुख गलियारों से होकर गुजरेगी।  

यह भी पढ़ें – आज ही के दिन बंगाल में हुई थी ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना 

28 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भाजपा ने झारखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?

(A) रवींद्र कुमार राय
(B) अनिरुद्ध झा 
(C) विजय शर्मा  
(D) श्याम चौधरी 
उत्तर- रवींद्र कुमार राय

2. प्रधानमंत्री मोदी 28 अक्टूबर को किस राज्य में 4800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे?

(A) गुजरात 
(B) महाराष्ट्र 
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान 
उत्तर- गुजरात 

3. इंडिया AI और मेटा ने किस IIT संस्थान में ‘सेंटर फॉर जनरेटिव एआई’ (सृजन) स्‍थापित करने की घोषणा की है?

(A) IIT दिल्ली 
(B) IIT मद्रास
(C) IIT रुड़की
(D) IIT जोधपुर
उत्तर- IIT जोधपुर

4. जर्मन बिजनेस के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) मनीला 
(B) दोदोमा 
(C) नई दिल्ली
(D) काठमांडू 
उत्तर- नई दिल्ली   

5. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारत में स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत के लिए किस सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ गठबंधन किया है?

(A) विप्रो
(B) एचसीएल सॉफ्टवेयर
(C) इंफोसिस
(D) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
उत्तर- एचसीएल सॉफ्टवेयर

यह भी पढ़ें – 27 अक्टूबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*