यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 25 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
अजन्मे बच्चे का अंतर्राष्ट्रीय दिवस आज
- प्रतिवर्ष 25 मार्च को दुनियाभर में ‘अजन्मे बच्चे का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day of the Unborn Child 2025) मनाया जाता है। यह अजन्मे भ्रूण की वार्षिक स्मृति है और इसे गर्भपात के विरोध के दिन के रूप में मनाया जाता है।
दिल्ली में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बीजेपी सरकार का पहला बजट आज
- दिल्ली सरकार मंगलवार 25 मार्च को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। वहीं बुधवार 26 मार्च को सदन में बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद अगले दिन विधानसभा में बजट पारित किया जाएगा।
2027 के नासिक कुंभ के लिए महाराष्ट्र सरकार कुंभ मेला प्राधिकरण बनाएगी
- महाराष्ट्र सरकार कुंभ मेला 2027 की अपनी भव्य तैयारियों के हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कुंभ मेला प्राधिकरण स्थापित करने के लिए एक कानून बनाएगी। यह प्राधिकरण कुंभ मेला संबंधी परियोजनाओं के लिए कार्य प्रणाली तैयार करेगा। इससे भीड़ के प्रबंधन में सुविधा भी मिलेगी।
भारत ने वर्ष 2023-24 में स्वदेशी रक्षा उत्पादन में 1.27 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हासिल की
- मेक इन इंडिया पहल के शुभारंभ के बाद से 2023-24 में भारत के स्वदेशी रक्षा उत्पादन में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही भारत का स्वदेशी रक्षा उत्पादन अब रिकॉर्ड 1 लाख 27 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
तेलंगाना ने केंद्रीय अंगदान अधिनियम को अपनाने का प्रस्ताव पारित किया
- तेलंगाना विधानसभा ने मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण-केंद्रीय अधिनियम-42 और मानव अंग तथा ऊतक प्रत्यारोपण संशोधन अधिनियम-2011 को अपनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है।
- यह अधिनियम चिकित्सा उद्देश्यों के लिए मानव अंगों और ऊतकों के निष्कासन, संचयन और प्रत्यारोपण को नियंत्रित करता है और इनके वाणिज्यिक लेन-देन को रोकता है।
- बताना चाहेंगे 1995 के नियमों के अनुसार केवल न्यूरोसर्जन और न्यूरो-फिजिशियन ही किसी व्यक्ति को ब्रेन-डेड घोषित कर सकते थे। हालांकि नए नियमों के अनुसार एक चिकित्सक, सर्जन, इंटेंसिविस्ट और एनेस्थेटिस्ट भी इसकी पुष्टि कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने संसद के वर्तमान और पूर्व सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ता और पेंशन में वृद्धि की घोषणा की
- केंद्र सरकार ने संसद के वर्तमान और पूर्व सांसदों के वेतन, दैनिक भत्ता और पेंशन में वृद्धि की घोषणा की है। बताना चाहेंगे संसद सदस्यों का मासिक वेतन एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक लाख 24 हजार रुपये कर दिया गया है।
- वहीं दैनिक भत्ता 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और मासिक पेंशन 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 31 हजार रुपये कर दी गई है। यह वृद्धि 1, अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी।
जनवरी 2025 में ESIC के अंतर्गत लगभग 18 लाख नए कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन हुआ
- केंद्र सरकार के अनुसार जनवरी 2025 में कर्मचारी राज्य बीमा योजना-ESIC के अंतर्गत लगभग 18 लाख नए कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।
टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड, रिपोर्ट्स
- नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही में (जनवरी-मार्च अवधि में) अब तक 2.5 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई है।
- इसमें पिछली तिमाही की अपेक्षा 13.64 प्रतिशत और पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 8.7 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
ONDC ने 200 मिलियन ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पार किया
- ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने आधिकारिक तौर पर 200 मिलियन ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि भारत के डिजिटल कॉमर्स परिदृश्य में ओएनडीसी की एक गेम-चेंजर के रूप में अहम भूमिका को दर्शाता है।
CPI फरवरी 2025 में 7 अंक घटकर 1309 और 1321 अंक पर आया
- श्रम और रोजगार मंत्रालय के अनुसार, कृषि और ग्रामीण मजदूरों दोनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-CPI फरवरी 2025 में 7 अंक घटकर एक हजार 309 और एक हजार 321 अंक पर आ गया है।
केंद्र सरकार ने 2024-25 में हथकरघा श्रमिकों की योजनाओं के लिए 364 करोड़ रुपए किए वितरित
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ने देश में हथकरघा श्रमिकों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 364 करोड़ रुपए से अधिक जारी किए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
न्यूजीलैंड के रिवर्टन तट पर आया 6.8 तीव्रता का भूकंप
- न्यूजीलैंड के रिवर्टन तट पर मंगलवार 25 मार्च को 6.8 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया है। बता दें कि दस किलोमीटर की गहराई पर आए इस भूकंप की तीव्रता शुरू में रिक्टर पैमाने पर सात दर्ज की गई थी।
दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर में ‘रंग-दे-गुलाल’ प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
- दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर में रंग-दे-गुलाल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय लोक कला गलियारे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 24 भारतीय कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।
- इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत की पारंपरिक कलाओं को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना और भविष्य की पीढ़ियों के लिए उनका संरक्षण सुनिश्चित करना है।
ब्रिटेन ने श्रीलंका के गृहयुद्ध के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़े मामले में 4 श्रीलंकाई नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने 2009 में समाप्त हुए श्रीलंका के गृहयुद्ध के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़े मामलों को लेकर चार श्रीलंकाई नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।
दक्षिण कोरिया के PM हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग खारिज, कोर्ट ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में किया बहाल
- दक्षिण कोरिया की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री हान डक सू के महाभियोग को पलटते हुए उन्हें फिर से कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है।
खेल करंट अफेयर्स
AFC एशिया कप 2027 क्वालिफायर के तीसरे दौर में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा
- फुटबॉल में AFC एशिया कप 2027 क्वालिफायर के तीसरे दौर के महत्वपूर्ण मुकाबले में 25 मार्च को भारतीय फुटबॉल टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच मेघालय में शिलांग के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
BCCI ने 2024-25 अवधि के लिए भारतीय महिला टीम के लिए अनुबंध नवीनीकरण की घोषणा की
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-BCCI ने एक अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 तक की अवधि के लिए भारतीय महिला टीम के लिए अनुबंध नवीनीकरण की घोषणा की है।
- बता दें कि 2024-25 सत्र के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर, प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को पिछले कुछ वर्षों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ग्रेड ए में रखा गया है।
- वहीं रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शैफाली वर्मा को ग्रेड बी में रखा गया है जबकि यास्तिका भाटिया, राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार को ग्रेड सी में रखा गया है।
Miami Open में भारत के युकी भांबरी और पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस की जोड़ी मेन्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
- मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के युकी भांबरी और पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस की जोड़ी मेन्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। अब फाइनल में 26 मार्च को भारतीय-पुर्तगाली जोड़ी का सामना ब्रिटेन की जोड़ी लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश से होगा।
AFC बीच सॉकर एशिया कप में भारत का अभियान बिना किसी जीत के साथ समाप्त हुआ
- थाईलैंड के पटाया में AFC बीच सॉकर एशिया कप में भारत का अभियान बिना किसी जीत के साथ समाप्त हो गया है। बताना चाहेंगे भारतीय टीम ने इससे पहले 18 साल पूर्व सॉकर की एशिया मीट में भाग लिया था।
खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पावरलिफ्टंग में झंडू कुमार और सीमा रानी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
- दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पांचवें दिन पावरलिफ्टिंग में दो और नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने। बताना चाहेंगे पंजाब की सीमा रानी ने महिलाओं की एलीट 61 किलो में 97 किलो का वजन उठाकर रिकॉर्ड बनाया। वहीं बिहार के झंडू कुमार ने पुरुषों की एलीट 72 किलो में 206 किलो वजन उठा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया
- IPL क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया है।
यह भी पढ़ें – 25 मार्च का इतिहास
25 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को कहाँ पुरातात्विक उत्खनन में बड़ी संख्या में पत्थर के ढांचे मिले हैं?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) तमिलनाडु
उत्तर- केरल
2. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय कहाँ ‘देश में सेमीकंडक्टर प्रणाली पर आगामी नैनो इलेक्ट्रॉनिकी रोड शो और सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा?
(A) चेन्नई
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरु
(D) अहमदाबाद
उत्तर- बेंगलुरु
3. भारत 25 से 27 मार्च, 2025 तक कहाँ 3 दिवसीय निजी क्षेत्र सहयोग मंच 2025 की मेजबानी करेगा?
(A) गांधीनगर
(B) मुंबई
(C) भोपाल
(D) लखनऊ
उत्तर- मुंबई
4. अमरीका के किस शहर में पहला भारतीय फिल्म महोत्सव शुरु हुआ है?
(A) सीऐटल
(B) ह्युस्टन
(C) लॉस एंजेलिस
(D) शिकागो
उत्तर- सीऐटल
5. भूमि प्रबंधन पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला 22 देशों की वैश्विक भागीदारी के साथ कहाँ शुरू हुई है?
(A) पटना
(B) गुरुग्राम
(C) नोएडा
(D) इंदौर
उत्तर- गुरुग्राम
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 25 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।