यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 24 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
विश्व टीबी दिवस आज
- हर वर्ष 24 मार्च को दुनियाभर में ‘विश्व टीबी दिवस’ (World TB Day 2025) मनाया जाता है। विश्व टीबी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को टीबी की गंभीरता के बारे में जागरूक करना और इसके रोकथाम और इलाज को बढ़ावा देना है।
- इस दिन विश्व के विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों, सरकारों और चिकित्सा संस्थानों द्वारा टीबी के लक्षण, इलाज और बचाव से जुड़ी जानकारी दी जाती है, ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दौरे पर रहेंगी
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार 24 मार्च को छत्तीसगढ़ और ओडिशा का दौरा करेंगी। वे रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में भाग लेंगी।
- वहीं ओडिशा में वे नयागढ़ में भारतीय विश्वबासु शबर समाज के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी।
CUET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-CUET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। आवेदक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 24 मार्च तक जमा कर सकते हैं। वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 23 मार्च से बढाकर 25 मार्च रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दी गई है।
- ध्यान दें कि आवेदक एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर 26 से 28 मार्च के बीच आवेदन पत्र के विवरण में संशोधन कर सकते हैं।
- NTA के अनुसार पूरे देश के विभिन्न शहरों और देश से बाहर 15 शहरों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा 08 मई और 1 जून के बीच आयोजित की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू हुआ
- दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू हो रहा है। पांच दिन का यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा और इस दौरान कुल चार बैठकें होंगी। वहीं आवश्यकता पड़ने पर सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है। बताना चाहेंगे भाजपा के नेतृत्च में दिल्ली की सरकार बनने के बाद यह उनका पहला बजट होगा।
तेलंगाना में बेमौसम बारिश से फसलों को बहुत नुकसान हुआ
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना में तेज हवा के साथ बेमौसम की बारिश ने फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है। बताना चाहेंगे तेलंगाना के जिलों में दो दिन से ओलावृष्टि के कारण धान, मक्का और आम की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है।
दक्षिण अफ्रीका के फीनिक्स सेटलमेंट ट्रस्ट- गांधी डेवलेपमेंट ट्रस्ट ने महात्मा गांधी से संबंधित दस्तावेज राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय को सौंपे
- दक्षिण अफ्रीका के फीनिक्स सेटलमेंट ट्रस्ट- गांधी डेवलेपमेंट ट्रस्ट (Phoenix Settlement Trust-Gandhi Development Trust) ने नई दिल्ली में महात्मा गांधी से संबंधित वस्तुएं और दस्तावेज राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय (National Gandhi Museum) को सौंपे हैं।
केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के वर्गीकरण के लिए टर्नओवर और निवेश कसौटी में संशोधन अधिसूचित किए
- केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के वर्गीकरण के लिए टर्नओवर और निवेश कसौटी में महत्वपूर्ण संशोधन अधिसूचित किए हैं। ये संशोधन 1 अप्रैल से प्रभावी होंगे।
- बताना चाहेंगे अब ढाई करोड़ रूपए तक के निवेश वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सूक्ष्म उद्यम के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा। पहले इनके लिये निवेश सीमा एक करोड़ रूपए थी। इसी प्रकार टर्नओवर सीमा भी पांच करोड़ रूपए से बढ़ाकर दस करोड़ रूपए कर दी गई है।
ASI को केरल में उत्खनन में बड़ी संख्या में पत्थर की संरचनाएं मिलीं
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को केरल के पलाकाड़ में मलमपुझा बांध के पास पुरातात्विक उत्खनन में बड़ी संख्या में पत्थर के ढांचे मिले हैं। वहीं इतनी बड़ी संख्या में पत्थर की संरचनाओं की खोज से केरल में प्रारंभिक लौह युग के बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है।
गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से जम्मू के लिए विमान सेवा शुरू हुई
- गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से जम्मू के लिए विमान सेवा रविवार 23 मार्च से शुरू हो गई है। वहीं पहली उड़ान सुबह 9:30 बजे हिंडन से जम्मू के लिए रवाना हुई। बता दें कि इस सेवा से यात्रियों के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा सुगम हो जाएगी।
AAI ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए समिति का गठन किया
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए एक समिति का गठन किया है जो वास्तविक स्थिति का आकलन करेगी। इस समिति में उड्डयन क्षेत्र के विशेषज्ञ, पेशेवर पायलट तथा वायुसेना के अधिकारी शामिल हैं।
प्रख्यात गांधीवादी कृष्ण भारती का निधन हुआ
- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पासला कृष्ण मूर्ति की बेटी ‘कृष्णा भारती’ (Krishna Bharati) का रविवार 23 मार्च को हैदराबाद में निधन हो गया है। वह 92 वर्ष की थीं। बताना चाहेंगे वह गांधीवादी मूल्यों की समर्थक थीं और समाज सेवा में समर्पित थीं। उन्होंने दलितों के उत्थान शिक्षा और गोशालाओं को दान में योगदान दिया था।
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
कनाडा में 28 अप्रैल को होगा आम चुनाव
- कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अचानक देश में 28 अप्रैल को चुनाव कराने की घोषणा की है।
अमरीका के सिएटल में पहला भारतीय फिल्म महोत्सव शुरु हुआ
- अमरीका के सिएटल में पहला भारतीय फिल्म महोत्सव शुरु हो गया है। यह महोत्सव तीन दिन चलेगा। बताना चाहेंगे म्यूज़ियम ऑफ़ पॉप कल्चर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट के अंशों को प्रस्तुत किया गया है।
काठमांडू में भारतीय दूतावास में 23वां स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति दिवस मनाया गया
- नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय दूतावास में 23वां स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति दिवस मनाया गया है। इसमें नेपाल के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बता दें कि इसकी शुरूआत वर्ष 2002 भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में की गई थी।
अमरीका ने तालिबान के तीन लोगों पर घोषित 10 मिलियन डॉलर का ईनाम हटाया
- अमरीका ने अफगानिस्तान के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी समेत तालिबान के तीन प्रमुख लोगों पर घोषित किया 10 मिलियन डॉलर का ईनाम वापस ले लिया है।
खेल करंट अफेयर्स
जसप्रीत कौर ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में पावरलिफ्टिंग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
- खेलो इंडिया पैरा-गेम्स (Khelo India Para Games 2025) में पंजाब की जसप्रीत कौर ने पावरलिफ्टिंग में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है। बता दें कि उन्होंने अपना ही 45 किलोग्राम श्रेणी का रिकार्ड तोडते हुए स्वर्ण पदक जीता है।
- वे इस बार के खेलो इंडिया पैरा गेम्स में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी हैं।
भारत ने पुरुष और महिला कबड्डी विश्व कप-2025 का खिताब जीता
- भारत ने इग्लैंड में पुरूष और महिला कबड्डी विश्वकप खिताब जीत लिए हैं। पुरूष टीम ने फाइनल में इग्लैंड को 44-41 से हराया है। वहीं इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने भी फाइनल में 34 के मुकाबले 57 अंक से इंग्लैंड को मात दी।
खेलो इंडिया पैरा गेम्स: निशानेबाजी में सागर बालासाहेब कटले ने स्वर्ण पदक जीता
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स में निशानेबाजी प्रतियोगिता में सागर बालासाहेब कटले ने 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड एसएच-1 श्रेणी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
प्रणति नायक ने फेडरेशन इंटरनेशनेल डी जिमनास्टिक विश्व कप में कांस्य पदक जीता
- तुर्की के अंताल्या में भारत की प्रणति नायक ने फेडरेशन इंटरनेशनेल डी जिमनास्टिक विश्व कप में महिला वॉल्ट फाइनल में कांस्य पदक अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें – 24 मार्च का इतिहास
24 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. Waves 2025 के अंतर्गत डब्लूएएम-एनीमे और मांगा प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई है?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) हैदराबाद
(D) पटना
उत्तर- मुंबई
2. ‘तवी फिल्मोत्सव’ का आयोजन किस केंद्र शासित प्रदेश में हुआ है?
(A) दिल्ली
(B) चंडीगढ़
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) लक्षद्वीप
उत्तर- जम्मू-कश्मीर
3. कुरूक्षेत्र में आबकारी और कराधान विभाग की ‘एकमुश्त निपटान योजना-2025’ का शुभारंभ किसने किया है?
(A) मनोहर लाल खट्टर
(B) बंडारू दत्तात्रेय
(C) नायब सिंह सैनी
(D) अनिल विज
उत्तर- नायब सिंह सैनी
4. भारत-किर्गिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘खंजर-XII’ का सफलतापूर्वक समापन कहाँ हुआ है?
(A) टोखमोक
(B) जैसलमेर
(C) दोदोमा
(D) मनीला
उत्तर- टोखमोक
5. पारंपरिक शिगमो महोत्सव 2025 कहाँ शुरू हुआ है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) गोवा
उत्तर- गोवा
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।