यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 24 फरवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज मनाया जाएगा केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस
- हर वर्ष 24 फरवरी को भारत में ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस’ (Central Excise Day 2025) मनाया जाता है।
- इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य केंद्रीय उत्पाद और कस्टम बोर्ड ऑफ इंडिया का अर्थव्यवस्था में योगदान का सम्मान करना है।
पीएम मोदी आज भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-GIS का करेंगे उद्घाटन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-GIS का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में फार्मा और चिकित्सा उपकरणों, परिवहन, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और MSME सहित विभिन्न विषयों पर विभागीय सम्मेलन और विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
पीएम मोदी आज दोपहर से असम के दो दिवसीय दौरे पर होंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी की दोपहर से असम के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वे गुवाहाटी में झुमोर बिनंदिनी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं कल 25 फरवरी को पीएम मोदी एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे।
नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू
- नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय सत्र 27 फरवरी तक चलेगा। बताना चाहेंगे भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप विधायक आतिशी सदन में विपक्ष की नेता होंगी।
केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अगले दौर की बातचीत 19 मार्च को होगी
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अगले दौर की बातचीत 19 मार्च को होगी।
जम्मू-कश्मीर में 3 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत होगी
- जम्मू-कश्मीर में 3 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत होगी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने 43 दिनों तक चलने वाले सत्र के सुचारू संचालन के लिए 27 फरवरी को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
भारत ने भीषण Storm Sara के मद्देनजर हांडुरास को 26 टन मानवीय सहायता भेजी
- भारत ने भीषण तूफान सारा (Tropical Storm Sara) के मद्देनजर हांडुरास को 26 टन मानवीय सहायता भेजी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार इस खेप में चिकित्सीय उपकरण, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीमीटर, दस्ताने, सीरिंज और तरल पदार्थ, कंबल, स्लीपिंग मैट और स्वच्छता किट सहित चिकित्सा आपूर्ति और आपदा राहत सामग्री शामिल है।
थल सेनाध्यक्ष -COAS जनरल उपेंद्र द्विवेदी फ्रांस की चार दिवसीय यात्रा पर
- भारत-फ्रांस रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत थल सेनाध्यक्ष -COAS- जनरल उपेंद्र द्विवेदी फ्रांस की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। आज 24 फरवरी को थल सेनाध्यक्ष पेरिस के लेस इनवैलिड्स में फ्रांस के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से मिलेंगे।
पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से PM-Kisan Samman Nidhi की 19वीं किस्त जारी करेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) की 19 वीं किस्त जारी करेंगे।
- यह योजना तीन समान किस्तों में किसानों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान करती है।
मनसुख मांडविया आज नई दिल्ली में सामाजिक न्याय पर दो-दिवसीय क्षेत्रीय संवाद का शुभारंभ करेंगे
- केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया आज 24 फरवरी को नई दिल्ली में सामाजिक न्याय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय संवाद का शुभारंभ करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और सामाजिक न्याय पर वैश्विक गठबंधन के सहयोग से भारत इस क्षेत्रीय संवाद का आयोजन कर रहा है।
- इस क्षेत्रीय संवाद का उद्देश्य सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने की दिशा में नीति और कार्रवाई में सामंजस्य के लिए वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय घटकों को एक साथ लाना है।
महिला शांति सैनिकों के लिए आज पहला सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू होगा
- महिला शांति सैनिकों के लिए “ग्लोबल साउथ के परिप्रेक्ष्य में महिला शांति सैनिकों की भूमिका” विषय पर अपनी तरह का पहला सम्मेलन 24 फरवरी को नई दिल्ली में शुरू होगा।
- बताना चाहेंगे दो दिन के इस सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र शांति सैन्य केंद्र के सहयोग से किया है।
खेल करंट अफेयर्स
WPL क्रिकेट में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा
- महिला प्रीमियर लीग-WPL क्रिकेट में बेंगलुरू में आज 24 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
- दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे में सबसे तेजी से 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा 158 कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें – 24 फरवरी का इतिहास
24 फरवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. मॉरिशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन होंगे?
(A) प्राबोओ सुबिअंतो
(B) नरेंद्र मोदी
(C) जियोर्जिया मेलोनी
(D) अनुरा कुमारा दिसानायके
उत्तर- नरेंद्र मोदी
2. 6वें भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास-धर्म गार्जियन का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) जापान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- जापान
3. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) मोहन चरण माझी
(C) पीयूष गोयल
(D) अनुप्रिया पटेल
उत्तर- नरेंद्र मोदी
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव द्वितीय किसे नियुक्त किया गया है?
(A) संजय मल्होत्रा
(B) शक्तिकांत दास
(C) रघुराम राजन
(D) ज्ञानेश कुमार
उत्तर- शक्तिकांत दास
5. इंडियन सुपर लीग-ISL फुटबॉल के इतिहास में लीग शील्ड खिताब का बचाव करने वाली पहली टीम कौन बन गई है?
(A) ओडिशा एफसी
(B) एफसी गोवा
(C) बेंगलुरु एफसी
(D) मोहन बागान सुपर जाइंट्स
उत्तर- मोहन बागान सुपर जाइंट्स
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 24 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।