Today’s Current Affairs in Hindi | 21 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 21 March 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 21 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 21 मार्च को ‘विश्व वानिकी दिवस’ मनाया जाता है।
  2. ‘फिनलैंड’ को लगातर 7वीं बार दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची में शीर्ष स्थान मिला है।
  3. उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में पहला ‘ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक’ खोला गया है।
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ का उद्घाटन किया हैं।
  5. हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने  ‘धानुका एग्रीटेक लिमिटेड’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
  6. श्रीनगर में ‘राष्ट्रीय पुरालेखपाल समिति’ की 47वीं बैठक आयोजित की गई है।
  7. हाल ही में ‘ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (ग्रिड-इंडिया) ने मिनीरत्न श्रेणी-I केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का दर्जा प्राप्त किया है।
  8. उत्तर प्रदेश पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘त्रिनेत्र 2.0′ (Trinetra 2.0) लॉन्च किया है।
  9. अरुणाचल प्रदेश में भारत का ‘पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र’ शुरू हुआ है।
  10. हाल ही में ‘गुयाना’ ने भारत निर्मित डोर्नियर विमान खरीदने के लिए समझौता किया है।

21 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. हाल ही में रूस में भारत के नए राजदूत कौन बने है?

(A) विनय कुमार

(B) तरनजीत सिंह संधू 

(C) पशुपति कुमार

(D) श्रीकांत वर्मा

उत्तर- विनय कुमार

2. भारत के पहले इनडोर एथलेटिक्स और जलीय केंद्रों का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(A) बेंगलुरु 

(B) भुवनेश्वर  

(C) रांची 

(D) नई दिल्ली 

उत्तर- भुवनेश्वर 

3.  संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्स टाइगर ट्राइंफ-24’ भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है?

(A) अमेरिका 

(B) जापान 

(C) फ्रांस 

(D) साउथ कोरिया  

उत्तर- अमेरिका

4. मलयालम भाषा के प्रसिद्ध कवि प्रभा वर्मा को किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

(A) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(B) सरस्‍वती सम्‍मान

(C) संगीत नाटक अकादमी

(D) संगीत कलानिधि पुरस्कार

उत्तर- सरस्‍वती सम्‍मान

5. हाल ही में ‘नो योर कैंडिडेट’ ऐप किसने लॉन्च की है?

(A) गृह मंत्रालय 

(B) राष्ट्रीय पुलिस आयोग  

(C) योजना आयोग 

(D) चुनाव आयोग

उत्तर- चुनाव आयोग

यह भी पढ़ें : 22 मार्च का इतिहास (22 March Ka Itihas) – 1882 में आज ही के दिन हुई थी घातक संक्रामक बीमारी ‘टीबी’ की पहचान

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*