यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- स्टार बल्लेबाज ‘सूर्यकुमार यादव’ T-20 टीम के नए कप्तान बने हैं।
- केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉरीशस में भारत के पहले ‘विदेशी जन औषधि केंद्र’ का उद्घाटन किया है।
- ‘बेलारूस’ 19 जुलाई को 35 यूरोपीय देशों के लिए वीजा-मुक्त नीति की घोषणा करेगा।
- महिला क्रिकेट एशिया कप का 9वां संस्करण 19 जुलाई को श्रीलंका के ‘दांबुला’ में शुरू होगा।
- भारत में 11-12 सितंबर 2024 को नागरिक विमानन पर दूसरा ‘एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ (एपीएसी) आयोजित किया जाएगा।
- डॉ. मनसुख मांडविया 19 जुलाई को ‘खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन’– कीर्ति पहल के दूसरे चरण का नई दिल्ली में उद्घाटन करेंगे।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस‘ 1933 की शुरूआत की है।
- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने नई दिल्ली में ‘लोक संवर्धन पर्व’ का उद्घाटन किया है।
- नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुजरात के राजकोट में ‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ लोकल गवर्नेंस’ (iCAL) का उद्घाटन किया है।
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपनी नवीनतम अंतरराष्ट्रीय सुपर किंग्स अकादमी खोलने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें – 1827 में आज ही के दिन ‘स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत’ मंगल पांडे का हुआ था जन्म
19 जुलाई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘पावर विदिन: द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी’ पुस्तक की प्रति पर हस्ताक्षर किए हैं, इस पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) एंडी मैरिनो
(B) डॉ. आर. बालासुब्रमण्यम
(C) उदय माहुरकर
(D) विवियन फर्नांडीज
उत्तर- डॉ. आर. बालासुब्रमण्यम
2. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे?
(A) 117
(B) 120
(C) 125
(D) 128
उत्तर- 117
3. किस राज्य सरकार ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में ‘10% आरक्षण’ देने का ऐलान किया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) झारखंड
(D) हरियाणा
उत्तर- हरियाणा
4. विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप 2024 में किसने कांस्य पदक जीता है?
(A) मोहम्मद ज़कारिया
(B) शौर्य बावा
(C) सुमित नागल
(D) नरेश ओझा
उत्तर- शौर्य बावा
5. तेलंगाना राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यभार किसने संभाला है?
(A) सीताक्का
(B) अनीता लक्ष्मी
(C) सुनीता लक्ष्मा रेड्डी
(D) नेरेल्ला शारदा
उत्तर- नेरेल्ला शारदा
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।