यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 17 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ (International Day for the Eradication of Poverty) मनाया जाता है।
- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ‘नायब सिंह सैनी’ लगातार दूसरी बार आज यानी 17 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
- देशभर में 17 अक्टूबर को रामायण के रचयिता ‘महर्षि वाल्मीकि की जयंती’ (Valmiki Jayanti 2024) मनाई जा रही है।
- नीति आयोग 17 अप्रैल से नई दिल्ली में दो दिन के ‘अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार’ और ‘एक्सपो-2024’ का आयोजन करेगा।
- ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन-ISA सभा’ का सातवां सत्र 3 नवंबर से 6 नवंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
- मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 17 अक्टूबर से वार्षिक उत्सव ‘मेरा होउ चोंगबा 2024’ आयोजित किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ (NDA) के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
- पहला ‘आसियान-भारत ट्रैक 1 साइबर नीति संवाद’ 16 अक्टूबर को सिंगापुर में आयोजित किया गया है। इसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के साइबर कूटनीति प्रभाग के संयुक्त सचिव अमित ए. शुक्ला ने की है।
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 16 अक्टूबर को शिलांग में ‘मेघालय स्किल और इनोवेशन हब’ की आधारशिला रखी है।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार देश में अप्रैल से सितंबर के बीच निर्यात में 4.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
- केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजधानी दिल्ली में 16 अक्टूबर को पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय भारतीय नृत्य महोत्सव 2024’ का उदघाटन किया है।
- ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ (IMC) का 8वां संस्करण 16 अक्टूबर से नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – 1979 में मदर टेरेसा को शांति के लिए मिला था नोबेल पुरस्कार
17 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. 75वीं इंटरनेशनल एस्ट्रोनोटिकल कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) कुवैत
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
उत्तर- इटली
2. भारतीय तटरक्षक बल के 26वें महानिदेशक का कार्यभार किसने संभाला है?
(A) परमेश शिवमणि
(B) नवल चौधरी
(C) अनिरुद्ध मोहन
(D) विनय ओझा
उत्तर- परमेश शिवमणि
3. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ किसने ली है?
(A) फारूक अब्दुल्ला
(B) उमर अब्दुल्ला
(C) महबूबा मुफ़्ती
(D) मनोज सिन्हा
उत्तर- उमर अब्दुल्ला
4. हरियाणा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) हिसार
(B) पंचकुला
(C) गुरुग्राम
(D) फरीदाबाद
उत्तर- पंचकुला
5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य में भारतीय नौसेना के वीएलएफ राडार स्टेशन की नींव रखी है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु
उत्तर- तेलंगाना
यह भी पढ़ें – 16 अक्टूबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।