यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 17 मई को दुनियाभर में ‘विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस’ मनाया जाता है।
- भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ‘सुनील छेत्री’ ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- ‘जापान’ ने दुनिया का पहला 6G प्रोटोटाइप डिवाइस पेश किया है।
- वरिष्ठ लेखिका और पद्मश्री से सम्मानित ‘मालती जोशी’ का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
- फ्रांस ने न्यू केलेडोनिया के ‘प्रशांत द्वीप समूह’ पर आपातकाल घोषित किया है।
- वर्ल्ड एक्वेटिक्स ने ‘भूटान’ में दुनिया का सबसे ऊंचा प्रतियोगी स्विमिंग पूल खोला है।
- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा 2024 के सुचारू संचालन के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ‘मर्यादा’ की शुरुआत की है।
- वरिष्ठ आई.आई.एस. अधिकारी ‘मौसमी चक्रवर्ती’ ने आकाशवाणी की महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।
- ‘मिशन ओलंपिक सेल’ ने स्क्वैश खिलाड़ियों अनाहत सिंह, अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार को टॉप्स योजना के विकास समूह में शामिल किया है।
- ‘HDFC बैंक’ ने भारत का पहला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले लॉन्च किया है।
- डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म कंपनी PhonePe ने ‘श्रीलंका’ में UPI लॉन्च किया है।
- हनुमान AI चैटबॉट को 98 भाषाओं के साथ लॉन्च किया गया है।
यह भी पढें – 1769 में आज ही के दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने बुनकरों पर लगाए थे कई तरह के प्रतिबंध
17 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में किस एक्ट्रेस को गेस्ट ऑफ ऑनर ‘पाम डी’ओर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) पाओला तुरानी
(B) मेरिल स्ट्रीप
(C) ग्रेटा गेरविग
(D) लिली ग्लैडस्टोन
उत्तर- मेरिल स्ट्रीप
2. भारत-जिम्बाब्वे संयुक्त व्यापार समिति का तीसरा सत्र कहाँ संपन्न हुआ है?
(A) इंदौर
(B) शिलांग
(C) बेंगलुरु
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
3. रूस के राष्ट्रपति ‘व्लादिमीर पुतिन’ दो दिन की सरकारी यात्रा पर कहाँ पहुंचे हैं?
(A) चीन
(B) भारत
(C) नॉर्थ कोरिया
(D) ईरान
उत्तर- चीन
4. ‘नागरिकता संशोधन कानून’ (CAA) के तहत पहली बार कितने लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई है?
(A) 12
(B) 14
(C) 15
(D) 18
उत्तर- 14
5. पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने कहाँ ‘समाधान अभियान’ का आयोजन किया है?
(A) जयपुर
(B) गांधीनगर
(C) वाराणसी
(D) दार्जिलिंग
उत्तर- दार्जिलिंग
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।