यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
- प्रतिवर्ष 16 मार्च को भारत में ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ (National Vaccination Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य टीकाकरण के महत्व को समझाना और लोगों को जागरूक करना है।
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 26 मार्च तक चलेगा
- दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र इस महीने की 24 तारीख से 26 तक चलेगा। बताना चाहेंगे भाजपा के नेतृत्च में दिल्ली की सरकार बनने के बाद यह उनका पहला बजट होगा।
पद्म पुरस्कार-2026 के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू हुए
- अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार-2026 के लिए ऑनलाइन नामांकन शनिवार 15 मार्च से शुरू हो गए हैं। नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2025 है।
- बता दें कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन और सिफारिशें केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन स्वीकार की जाएंगी।
RBI को ब्रिटेन में सेंट्रल बैंकिंग द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन अवॉर्ड 2025 के लिए चुना गया
- भारतीय रिज़र्व बैंक को ब्रिटेन में सेंट्रल बैंकिंग द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन अवॉर्ड 2025 के लिए चुना गया है।
- केंद्रीय बैंक को प्रवाह और सारथी नाम की डिजिटल पहलों के लिए सम्मानित किया गया है। इन्हें बैंक की इन-हाउस टीम द्वारा विकसित किया गया था।
MPSC के माध्यम से सभी प्रतियोगी परीक्षाएं अब मराठी भाषा में होंगी
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) के माध्यम से सभी प्रतियोगी परीक्षाएं अब मराठी भाषा में भी होंगी।
केरल में 19 से 23 मार्च तक होगा अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग महोत्सव
- अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग महोत्सव 19 से 23 मार्च तक केरल के कोलाहलमेडु, वागामोन में होगा। इसमें 11 देशों के 86 प्रतिभागी भाग लेंगे।
- वहीं पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ऑरेंज लाइफ पैराग्लाइडिंग स्कूल के सहयोग से केरल साहसिक पर्यटन प्रोत्साहन समिति ने किया है।
श्रीपैरम्बदूर और मानालूर में 1,112 करोड रूपये की लागत से दो इलेक्टॉनिक उद्योग स्थापित किए जाएंगे
- केंद्र सरकार के अनुसार श्रीपैरम्बदूर और मानालूर में 1,112 करोड रूपये की लागत से दो इलेक्टॉनिक उद्योग स्थापित किए जाएंगे।
ISRO ने एलवीएम3-एम6 मिशन के लिए क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी की
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-ISRO ने एल वी एम-3 प्रक्षेपण यान एलवीएम-एम 6 के छठे मिशन पर जाने वाले क्रायोजेनिक इंजन की फ्लाइट एक्सेप्टेंस हॉट टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह परीक्षण तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में किया गया था।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कई स्थानों पर लू चलने का अनुमान व्यक्त किया
- मौसम विभाग- IMD ने अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है।
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में मार्च के पहले समाप्त में 15 अरब 26 करोड़ डॉलर की हुई वृद्धि
- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सात मार्च को समाप्त हुये सप्ताह के दौरान 15 अरब 26 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई है और यह 6 खरब 53 अरब 96 करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है।
खेल करंट अफेयर्स
मुंबई इंडियंस ने डेल्ही कैपिटल्स को हराकर दूसरी बार जीता महिला प्रीमियर लीग खिताब
- महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने डेल्ही कैपिटल्स को आठ रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया है। वहीं हरमीनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द् मैच का पुस्कार दिया गया है।
रश्मिका और वैदेही ने जीता W-35 नॉन्थाबरी टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब
- भारत की वैदेही चौधरी और रश्मिका भामिदीपति ने W-35 नॉन्थाबरी टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब जीत लिया है।
- भारतीय जोड़ी ने फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त थाइलैंड की पुनिन कोवापिटुकतेद और जापान की यूकी नाइतो को हराया है।
अंतिम पंघाल, दीपक पूनिया एशियाई चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल
- भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) ने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक पुनिया और अंतिम पंघल सहित तीस पहलवानों का चयन किया है।
- यह चैंपियनशिप 25 से 30 मार्च तक जॉर्डन के अम्मान में होगी। वहीं कुश्ती संघ के ट्रायल में पुरूषों की फ्री-स्टाइल और ग्रीको रोमन तथा महिला वर्ग के लिए दस-दस पहलवानों का चयन किया गया है।
यह भी पढ़ें – 16 मार्च का इतिहास
16 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत किस राज्य ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है?
(A) उत्तराखंड
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
उत्तर- महाराष्ट्र
2. खान मंत्रालय ने देश में खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार के साथ मिलकर अन्वेषण लाइसेंस की पहली नीलामी शुरू की है?
(A) गोवा
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) गुजरात
उत्तर- गोवा
3. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेंगे?
(A) के.एल. राहुल
(B) विराट कोहली
(C) अक्षर पटेल
(D) ऋषभ पंत
उत्तर- अक्षर पटेल
4. कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मार्क कार्नी
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) स्टीव विटकॉफ
(D) धनंजय रामफल
उत्तर- मार्क कार्नी
5. विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन- WAVES 2025 का पहला संस्करण 1 से 4 मई तक कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) गांधीनगर
(D) मेरठ
उत्तर- मुंबई
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 16 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।