Today’s Current Affairs in Hindi | 15 नवंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 15 November 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर वर्ष 15 नवंबर कोजनजातीय गौरव दिवस’ (Janjatiya Gaurav Divas 2024) मनाया जाता है। 
  2. दिल्ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 15 नवंबर की सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक-AQI 420 रहा है। 
  3. डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को अपने सर्वोच्‍च राष्‍ट्रीय सम्‍मान से अलंकृत करने की घोषणा की है। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन गयाना में इस महीने की 19 से 21 तारीख तक आयोजित होने वाले कैरिबियाई समुदाय और साझा बाज़ार शिखर सम्‍मेलन में यह सम्मान प्रदान करेंगी।
  4. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग के ‘वांडरर्स स्टेडियम’ में चौथा और अंतिम T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। 
  5. रोहन बोपन्‍ना और उनके ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्‍यू एब्‍डन 15 नवंबर को ‘ATP फाइनल्‍स टेनिस प्रतियोग‍िता’ में अपना तीसरा और अंतिम ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगे।
  6. हाल ही में नेपाल की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी T-20 महिला अंडर-19 विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई किया है। 
  7. दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्‍तर को देखते हुए सभी ‘प्राथमिक विद्यालय’ अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। 
  8. गुरु नानक जयंती’ या गुरु पर्व 15 नवंबर को देश-विदेश में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्म का प्रतीक है, जिन्होंने सिख धर्म की नींव रखी थी। 
  9. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का नेतृत्व करने के लिए ‘रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर’ (Robert F. Kennedy Jr.) को नामित किया है।
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को नई दिल्‍ली में पहले ‘बोडोलैंड महोत्‍सव’ (Bodoland Festival 2024) का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय महोत्‍सव भाषा, साहित्‍य और संस्‍कृति पर आधारित एक बड़ा आयोजन है। 
  11. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- DRDO ने ‘गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली’ के उड़ान का सफल परीक्षण किया है। 
  12. चाईनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने बॉलीवुड अभिनेत्री ‘सुहाना खान’ को अपनी Y-सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए ब्रांड एंमबेडर बनाया है।
  13. अमरीका में ‘माइक जॉनसन’ संसद के निचले सदन, प्रतिनिधि सभा के अध्‍यक्ष पद चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे।
  14. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड‘-CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। इन कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में 15% की कटौती की गई है। साथ ही परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। इसके अनुसार इंटरनल असेसमेंट के लिए 40% नंबर दिए जाएंगे बाकी 60% नंबर फाइनल परीक्षा के होंगे।
  15. डॉ. एस जयशंकर ने 14 नवंबर को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक विशेष लोगो जारी किया है, जो भारत और फिलीपींस के बीच विशेष संबंधों को प्रदर्शित करता है।
  16. दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट ‘महेश खींची’ की जीत हुई है। वह देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं।
  17. ‘उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग’ ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक पाली में कराने का निर्णय लिया है। 
  18. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 14 नवंबर को दुबई नॉलेज पार्क में ‘सिम्बिओसिस अंतर्राष्‍ट्रीय विश्वविद्यालय’ के पहले विदेश परिसर के उद्धाटन कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की है।

यह भी पढ़ें – 2000 में आज ही के दिन भारत का 28वां राज्य बना था झारखंड 

15 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. वर्ष 2024 का बुकर पुरस्कार किस लेखिका ने जीता है?

(A) गीतांजलि श्री
(B) बर्नार्डिन एवरिस्टो
(C) मार्गरेट एटवुड
(D) सामंथा हार्वे 
उत्तर- सामंथा हार्वे 

2. ICC पुरुष वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में किसने शीर्ष स्थान हासिल किया है?

(A) राशिद खान
(B) शाहीन अफरीदी 
(C) केशव महाराज 
(D) जसप्रीत बुमराह 
उत्तर- शाहीन अफरीदी

3. चौथे ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहाँ किया जाएगा? 

(A) भारत   
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) अफगानिस्तान
उत्तर- पाकिस्तान

4. सर्वोच्‍च न्यायालय विधिक सेवा समिति का अध्‍यक्ष किसे मनोनी‍त किया गया है?

(A) न्‍यायमूर्ति अरविंद कुमार 
(B) न्‍यायमूर्ति पंकज मित्तल 
(C) न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत 
(D) न्‍यायमूर्ति मनोज मिश्रा
उत्तर- न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत 

5. 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला कहाँ शुरू हुआ है?

(A) भोपाल  
(B) लखनऊ 
(C) नई दिल्ली 
(D) गांधीनगर 
उत्तर- नई दिल्ली 

यह भी पढ़ें –  स्कूल असेंबली के लिए 15 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*