यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 14 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 14 जून को दुनियाभर में ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ (World Blood Donor Day) मनाया जाता है।
- क्लाउड क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘ओरेकल क्लाउड’ भारत के दो लाख छात्रों को प्रशिक्षण में मदद करेगी।
- भारत की ‘श्रुति वोरा’ घुड़सवारी में थ्री-स्टार ग्रां प्री स्पर्धा जीतने वाली पहली भारतीय घुड़सवार बनीं है।
- ‘सिंगापुर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप 2024’ में भारत के लिकिथ एसपी और धिनिधि देसिंघु ने दो कांस्य पदक जीते हैं।
- ICC टी-20 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड ने ‘ओमान’ को आठ विकेट से हराया है।
- मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा’ (PM Shri Tourism Air Services) का शुभारंभ किया है।
- जम्मू कश्मीर में ‘माता खीर भवानी मेला’ आयोजित किया गया है।
- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अजित ढोभाल’ (Ajit Doval) को तीसरी बार भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है।
- VI के सीओओ ‘अभिजीत किशोर’ को दूरसंचार उद्योग के निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने अपना चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
- असम सरकार ने ‘बाल विवाह’ को रोकने के लिए मासिक वजीफा देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें – 1907 में आज ही के दिन नॉर्वे में महिलाओं को मिला था मतदान करने का अधिकार
14 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 120वां
(B) 122वां
(C) 125वां
(D) 129वां
उत्तर- 129वां
2. G-7 शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया है?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) ब्राजील
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- इटली
3. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में किसने लगातार तीसरी बार शपथ ली है?
(A) चौना मीन
(B) किरण रिजिजू
(C) पेमा खांडू
(D) बियूराम वाहगे
उत्तर- पेमा खांडू
4. राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
(A) चौथा
(B) पांचवा
(C) सातवां
(D) नौवा
उत्तर- चौथा
5. यूक्रेन शांति सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया गया है?
(A) हंगरी
(B) स्विटजरलैंड
(C) आयरलैंड
(D) नॉर्वे
उत्तर- स्विटजरलैंड
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।