यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 13 दिसंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
13 दिसंबर 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में ‘भजनलाल शर्मा’ (Bhajanlal Sharma) राजस्थान राज्य के नए मुख्यमंत्री चुने गए हैं।
- हाल ही में प्रख्यात लेखिका ‘पुष्पा भारती’ को उनके संस्मरण ‘यादें, यादें और यादें’ के लिए 33वें ‘व्यास सम्मान 2023’ से सम्मानित किया जाएगा।
- हाल ही में ‘डोनाल्ड टस्क’ (Donald Tusk) पोलैंड देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं।
- हाल ही में भारत और वियतनाम देश के बीच ‘VINBAX-23 अभ्यास’ आयोजित किया जा रहा है।
- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ‘ट्रेविस हेड’ को ‘ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ’ (नवंबर 2023) चुना गया है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज’ पहल का शुभारंभ किया हैं।
- हाल ही के 12 दिसंबर को ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस 2023’ मनाया गया है।
- हाल ही में ‘डॉ.अतुल शाह’ को COP 28 शिखर सम्मेलन में ‘गेम चेंचिग इनोवेटर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में भारतीय वायुसेना (IAF) ने मुंबई में द्विवार्षिक ‘प्रस्थान’ अभ्यास पूरा किया है।
- हाल ही में पाकिस्तान के क्रिकेटर ‘असद शफीक’ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने महिलाओं के लिए ‘नारी शक्ति बचत खाता’ लॉन्च किया है।
- हाल ही में ‘उत्तराखंड’ राज्य में रेज पॉवर इंफ्रा द्वारा 500 मेगावाट का सोलर पार्क बनाया जाएगा।
- हाल ही में ‘रूस’ देश ने दो नई परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बियों का अनावरण किया है।
- हाल ही में नई दिल्ली में कारगिल विजय के उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने ‘ऑनर रन – इंडियन आर्मी वेटरन्स हाफ मैराथन’ का आयोजन किया है।
- हाल ही में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ‘कबीर बेदी’ को इटली के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट ऑफ द इटालियन रिपब्लिक’ से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें – 1921 में आज ही के दिन ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ ने किया था बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का उद्घाटन
13 दिसंबर 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में जारी ‘स्टार्टअप फंडिंग वैश्विक रैंकिंग 2023’ में कौनसा देश शीर्ष स्थान पर रहा है?
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
उतर- (C) अमेरिका
2. हाल ही में कौनसा देश चार दिवसीय ‘27वें WAIPA विश्व निवेश सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा?
(A) भारत
(B) चीन
(C) UAE
(D) जर्मनी
उतर- (A) भारत
3. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ राजनयिक संबंधों के ‘50 वर्ष’ पूरे किए हैं?
(A) साउथ कोरिया
(B) वियतनाम
(C) श्रीलंका
(D) जापान
उतर- (A) साउथ कोरिया
4. हाल ही में किस राज्य की ‘लाकडोंग हल्दी’ को GI टैग मिला है?
(A) सिक्किम
(B) मणिपुर
(C) तेलंगाना
(D) मेघालय
उतर- (D) मेघालय
5. हाल ही में ‘पूर्वी क्षेत्रीय परिषद’ की 26वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई है?
(A) नई दिल्ली
(B) पटना
(C) कोच्चि
(D) रांची
उतर- (B) पटना
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।