यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 05 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- प्रतिवर्ष 05 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व सुनामी जागरूकता दिवस’ (World Tsunami Awareness Day) मनाया जाता है।
- भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के एक विद्यार्थी की फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ (The sunflowers were the first ones to know) ने ऑस्कर की लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी के लिए क्वालिफाई किया है।
- भारत के ‘हरमीत देसाई’ ने वेनेजुएला में ‘विश्व टेबल टेनिस फीडर काराकास टूर्नामेंट’ में पुरुष सिंगल्स और मिकस्ड डबल्स में जीत दर्ज करके दोहरे खिताब जीते हैं।
- ‘अमरीका’ में 05 नवंबर को 47वें राष्ट्रपति के लिए मतदान होगा।
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 05 नवंबर को सुबह 7 बजे 385 दर्ज किया गया है।
- शतरंज में, ‘चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स टूर्नामेंट’ का दूसरा संस्करण 05 नवंबर से अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी में शुरू होगा।
- भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ‘रिद्धिमान साहा’ (Wriddhiman Saha) ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ 05 नवंबर को नई दिल्ली में ‘पहले एशियाई बौद्ध सम्मेलन’ में भाग लेंगी। दो दिन का यह सम्मेलन बौद्ध धर्म की समृद्ध विरासत को रेखांकित करेगा।
- ‘भारतीय रेलवे’ त्योहारों के दौरान 05 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से देश के विभिन्न भागों के लिए 22 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन कर रहा है।
- पर्यटन मंत्रालय 05 नवंबर से एक्ससेल (ExCeL) लंदन में शुरू होने वाले ‘वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट’ में भाग लेगा।
- हरियाणा के अंबाला में 04 नवंबर से वियतनाम-भारत द्विपक्षीय सेना अभ्यास ‘विनबैक्स 2024’ का पांचवां संस्करण शुरू हुआ है। विनबैक्स 2024 का उद्देश्य दोनों देशों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है।
- भारत और अल्जीरिया ने 04 नवंबर को ‘द्विपक्षीय रक्षा सहयोग’ पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। इससे दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी और रणनीतिक हितों को बढ़ावा मिलेगा।
- केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 04 नवंबर को ‘चेन्नई बंदरगाह’ (Chennai Port) पर 187 करोड़ रुपये की प्रमुख आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।
- फिल्म निर्देशक, नाटककार, पटकथा लेखक और अभिनेता ‘ऋत्विक घटक’ (Ritwik Ghatak) की 04 नवंबर को 100वीं जयंती मनाई गई है।
- अबु धाबी में 04 नवंबर से ‘अबुधाबी अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन-2024’ शुरू हुआ है।
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 5 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
05 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. अमेरिका के कोलोराडो में अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(A) 16
(B) 17
(C) 18
(D) 20
उत्तर- 17
2. G-20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित की गई थी?
(A) दोदोमा
(B) बेलेम
(C) बुडापेस्ट
(D) नई दिल्ली
उत्तर- बेलेम
3. राष्ट्रीय जैव विविधता कार्य नीति और योजना का शुभारंभ किसने किया है?
(A) जीतन राम मांझी
(B) थावरचंद गहलोत
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) कीर्ति वर्धन सिंह
उत्तर- कीर्ति वर्धन सिंह
4. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की 352वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग कहाँ आयोजित की गई है?
(A) मनीला
(B) ढाका
(C) जिनेवा
(D) लंदन
उत्तर- जिनेवा
5. ब्रिसबेन में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किसने किया है?
(A) डॉ. एस जयशंकर
(B) अनुराग ठाकुर
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) जयंत चौधरी
उत्तर- डॉ. एस जयशंकर
यह भी पढ़ें – 04 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।