Today School Assembly News Headlines (9 June) : स्कूल असेंबली के लिए 9 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 June)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 June) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (9 June)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (9 June) इस प्रकार हैंः

  • राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी को केंद्र में नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
  • सूचना एवं प्रसारण, आयुष सचिवों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की आउटरीच गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की।
  • 8, 15 और 22 जून को राष्ट्रपति भवन में कोई परिवर्तन समारोह नहीं होगा।
  • सीईसी राजीव कुमार ने लोकसभा चुनावों के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की सराहना की।
  • एनएचएआई ने जीएनएसएस-आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली विकसित करने और लागू करने के लिए कंपनियों से वैश्विक स्तर पर रुचि व्यक्त करने को आमंत्रित किया।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सामान्य योग प्रोटोकॉल के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम गतिविधियों का आयोजन करेगा।
  • कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
  • आईएमडी ने अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वी भारत, यूपी, एमपी के कुछ हिस्सों में लू चलने की भविष्यवाणी की।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • SSC CHSL 2024 Exam Dates Rescheduled : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC CHSL 2024 टियर 1 और सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती परीक्षा के लिए रिवाइज्ड डेट्स की घोषणा कर दी है।
  • राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने 2024-25 की भर्तियों की परीक्षाओं के संबंध में तिथियों में बदलाव किया है। 
  • IIMC ने मीडिया बिजनेस स्टडीज और स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशन में एमए में प्रवेश के लिए समय सीमा बढ़ाई।
  • IIM संबलपुर ने कामकाजी पेशेवरों के लिए डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 31 मई को समाप्त हुए सप्ताह में 4 अरब 83 करोड डॉलर बढ़कर ‘651 अरब 50 करोड डॉलर’ के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
  • प्रख्यात वन्यजीव जीवविज्ञानी ‘ए.जे.टी.जॉनसिंह’ का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • भारत और ‘अमेरिका’ के बीच 2024 के लिए पहली कमांड एवं कंट्रोल कम्पेटिबिलिटी बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई है। 
  • 18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15 से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। 
  • संसद में प्रवेश करने के लिए फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करने का प्रयास करने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने पाकिस्तान, सोमालिया, डेनमार्क, पनामा और ग्रीस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नए अस्थायी सदस्यों के रूप में चुना है।
  • कैलिफोर्निया में गर्मी: दक्षिण-पश्चिम अमेरिका का तापमान खतरनाक ऊंचाई पर पहुंच गया है।
  • इंडोनेशिया के राष्ट्रपति नई राजधानी को हुए नुकसान का प्रबंधन कर रहे हैं। 
  • जो बिडेन के अनुसार, वे अपने बेटे हंटर को 2018 में बंदूक खरीदने के लिए माफ नहीं करेंगे। सऊदी अरब ने घोषणा की हज 14 जून से शुरू होगा। 
  • 24 जुलाई को इजरायल के नेतन्याहू अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं।
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रवाना हुईं।
  • टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनावी जीत पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • टी-20 वर्ल्ड कप में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
  • टी20 विश्व कप: कनाडा ने न्यूयॉर्क में ग्रुप ए मैच में आयरलैंड को 12 रन से हराया।
  • पाकिस्तान पर यूएसए की टी20 विश्व कप जीत के सितारों में गुजरात में जन्मे कप्तान, मुंबई के पूर्व गेंदबाज, बारबेडियन फ्लेयर और कनाडाई टच शामिल हैं।
  • सुमित नागल एटीपी चैलेंजर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे।
  • टी20 विश्व कप 2024: शोएब मलिक ने कप्तान बाबर आजम से मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का आग्रह किया।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

9 जून के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2012 में आज ही के दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिक विवाह को अपना समर्थन दिया था।
  • 2009 में 9 जून को ही नासा ने चांद पर पानी की खोज के टोही यान भेजा था।
  • 2003 में आज ही के दिन गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस पेश किया था।
  • 1979 में 9 जून को ही अमेरिका और सोवियत संघ के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ था।
  • 1975 में आज ही के दिन पहली विद्युत टंकण मशीन बनाई गई थी।
  • 1980 में 9 जून को ही अंतरिक्ष यान सोयुज टी-2 पृथ्वी पर लौटा था।
  • 1970 में आज ही के दिन जॉर्डन के शाह हुसैन के वाहन पर गोलियां चलाई गईं थीं।
  • 1964 में आज ही के दिन जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था।
  • 1960 में 9 जून को ही चीन में तूफान से कम से कम 1,600 लोगों की मौत हो गई थी।
  • 1960 में आज ही के दिन बर्थ कंट्रोल पिल वैध करने वाला अमेरिका पहला देश बना था।
  • 1789 में 9 जून को ही स्पेन ने वैंकूवर द्वीप के निकट ब्रिटिश जहाजों पर कब्जा किया था।
  • 1752 में आज ही के दिन फ्रांसीसी सेना ने त्रिचिनोपोली में ब्रिटिश के सामने आत्मसमर्पण किया था।
  • 1720 में 9 जून को ही स्वीडन और डेनमार्क ने तीसरी स्टॉकहोम संधि पर हस्ताक्षर किए थे।
  • 1689 में आज ही के दिन अंग्रेज शासक विलियम तृतीय ने फ्रांस के साथ युद्ध की घोषणा की थी।
  • 1653 में आज ही के दिन ताजमहल का निर्माण 22 वर्ष के बाद पूरा हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

मुझे विश्वास है कि प्रति व्यक्ति एक प्रतिभा के साथ पैदा होता है बस हमें ज़रूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की हमें हमेशा कुछ उपयोगी चीज़ों को जानने और सीखने की इच्छा रखनी चाहिए– सोफोकल्स Sophocles.

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 जून की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 जून की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 जून की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 जून की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 June ) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*