Today School Assembly News Headlines (12 May) : स्कूल असेंबली के लिए 12 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 May)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 May) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 May)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 May) इस प्रकार हैंः

  • इसरो ने ‘मेड-इन-इंडिया’ 3डी-प्रिंटेड रॉकेट इंजन का परीक्षण किया।
  • पाक सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए भारतीय सेना को दृष्टि-10 ड्रोन मिलेंगे।
  • संयुक्त सैन्य संचालन योजना की समीक्षा और उसमें तेजी लाने के लिए रक्षा प्रमुखों की बैठक संपन्न हुई है।
  • ईडी ने हाउसिंग धोखाधड़ी मामले में मुंबई के बिल्डर की INR 52 करोड़ की संपत्ति कुर्क की।
  • भारत की लोक कला और जनजातीय परंपराओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी ‘स्वदेश’ का दुबई में आयोजन किया गया है। 
  • पन्नून मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों की प्रगति पर कोई असर नहीं।
  • भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी और नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू ने ‘कोहिमा शांति स्मारक’ का उद्घाटन किया है।
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने ड्रोन दीदी योजना के तहत दो पायलट परियोजनाओं के संचालन के लिए ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। 
  • ‘आर शंकर रमन’ L&T ग्रुप के नए अध्यक्ष बने हैं।
  • ‘वाइस एडमिरल संजय भल्ला’ ने भारतीय नौसेना के चीफ़ ऑफ पर्सनल का कार्यभार ग्रहण किया है। 
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिव्यांग सोशल एक्टिविस्ट ‘डॉ. केएस राजन्ना’ को “पद्मश्री’ से अलंकृत किया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • गुजरात बोर्ड एसएससी परिणाम घोषित : 82.56% छात्र उत्तीर्ण, लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
  • आईआईटी मद्रास व बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने संयुक्त मास्टर्स कार्यक्रम शुरू किया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।
  • JEE Advanced Admit Card : 2024 के लिए जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 17 मई 2024 को आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। 
  • यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के अनुरोध पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा समय सीमा बढ़ा दी गई है।
  • CBSE Board Result 2024 : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है।
  • Rajasthan RBSE 10th 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ‘भारतीय तटरक्षक बल’ ने जहाजों के निर्माण के लिए स्वदेशी समुद्री-वर्गीकृत एल्यूमीनियम के उत्पादन एवं आपूर्ति के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के साथ समझौता ज्ञापन पर साइन किए है। 
  • दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान से कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिल्डिंग्स को भी नुकसान पहुंचा है।
  • एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 16% गिर गया।
  • Q4 आय जारी होने के बाद, BPCL के शेयरों में 5% की वृद्धि हुई।
  • एसबीआई के चेयरमैन के मुताबिक, भारत में वास्तविक जीडीपी वृद्धि में बदलाव की उम्मीद है।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • गाजा युद्धविराम वार्ता पर, हमास ने घोषणा की कि गेंद पूरी तरह से इजरायल के हाथों में है।
  • रूस ने यूक्रेन के संपर्क में रहते हुए अमेरिका के खार्किव में बख्तरबंद जमीनी हमला किया।
  • व्लादिमीर पुतिन ने मिखाइल मिशुस्टिन को एक बार फिर रूस का प्रधान मंत्री नामित किया है।
  • जैसे ही दक्षिण चीन सागर में तनाव बिगड़ता है, फिलीपींस की मांग है कि चीनी राजदूतों को घर भेजा जाए।
  • इजरायली दूत ने फिलिस्तीन वोट पर संयुक्त राष्ट्र चार्टर को नष्ट कर दिया

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर थ्रो नहीं, लेकिन नीरज चोपड़ा की सीज़न की शुरुआत अच्छी रही।
  • कुश्ती: निशा दहिया ने 68 किग्रा में पेरिस ओलंपिक कोटा जीता।
  • जय शाह का कहना है कि राहुल द्रविड़ फिर से आवेदन कर सकते हैं जबकि बीसीसीआई एक नए कोच की तलाश कर रहा है। 
  • एक बड़ा शॉट लगाने और आरसीबी को प्लेऑफ में बने रहने में मदद करने के प्रयास में विराट कोहली ने लगभग 200 रन बनाए लेकिन शतक से चूक गए। 
  • आईपीएल 2024 अंक तालिका अपडेट: पीबीकेएस नौवें स्थान पर खिसक गई, जबकि आरसीबी शानदार जीत के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

12 मई के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2010 में आज ही के दिन लीबिया में त्रिपोली इंटरनेशनल हवाई अड्डे के निकट अफ्रीकिया एयरवेज का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 104 लोगों में से 103 की मृत्यु हो गई थी।
  • 2008 में आज ही के दिन जजों की बहाली के मामले पर कोई सहमति न बन पाने के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने साझा सरकार से हटने का फैसला किया था।
  • 2008 में चीन के सिचुआन में भूकंप से 87 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी और इस भूकंप से 3.50 लाख से अधिक लोग घायल हो गए थे।
  • 1915 में क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा था।
  • 1689 में आज ही के दिन इंग्लैंड और हॉलैंड ने लीग ऑफ़ आग्सबर्ग बनाया था। 
  • 1666 में आज ही के दिन पुरंदर की संधि के तहत शिवाजी औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे थे। 
  • 1459 में 12 मई को ही राव जोधा ने जोधपुर की स्थापना की थी।
  • 1989 में आज ही के दिन भारतीय महिला क्रिकेट की खिलाड़ी शिखा पांडे का जन्म हुआ था।
  • 1954 में आज ही के दिन ही राजनीतिज्ञ एवं तमिलनाडु के 13वें मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी का जन्म हुआ था।
  • 1945 में 12 मई के दिन ही भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन का जन्म हुआ था। 
  • 1926 में आज ही के दिन पश्चिम बंगाल के 21वें राज्यपाल वीरेन जे शाह का जन्म हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

यह एक शिक्षित दिमाग का लक्षण है, जो एक विचार को स्वीकार किए बिना भी उससे मनोरंजन करने में सक्षम है- अरस्तु।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 9 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 10 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 May) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments