Today History in Hindi | 18 August – फोर्ट विलियम काॅलेज की हुई थी स्थापना, जानें आज का इतिहास

1 minute read
Today History in Hindi

देश और दुनिया में 18 अगस्त यानी आज का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। 1800 में आज ही के दिन लार्ड वेलेजली ने कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की थी। 1940 में 18 अगस्त के दिन ही पहली बार मौसम मानचित्र का टेलीविजन पर टेलिकाॅस्ट हुआ था। 

18 अगस्त का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1951 में आज ही के दिन पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान की स्थापना हुई थी। 1949 में 18 अगस्त को ही हंगरी में संविधान लागू हुआ था। Today History in Hindi | 18 August में हम 18 अगस्त की कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानेंगे।

Today History in Hindi | 18 August – के इतिहास से जुड़ी देश-दुनिया की घटनाएं इस प्रकार हैं:

  • 2013 में आज ही के दिन पश्चिम बंगाल में एक बस में बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी।
  • 2010 में 18 अगस्त को ही टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने ‘टीवीएस गोल्ड भारत’ नाम का अपना नया कुंजी पटल में टैब के ठीक ऊपर रुपये के चिह्न को शामिल किया था।
  • 2008 में आज ही के दिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग की आशंका के बीच इस्तीफा दे दिया था।
  • 2008 में 18 अगस्त के दिन ही उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने 6ठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की थी।
  • 1973 में आज ही के दिन अमेरिका के बोस्टन में पहले एफ.एम. रेडियो स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी गई थी।
  • 1951 में 18 अगस्त को ही पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी की स्थापना हुई थी।
  • 1949 में आज ही के दिन हंगरी में संविधान लागू हुआ था।
  • 1940 में आज ही के दिन पहली बार मौसम मानचित्र का टेलिविजन पर प्रसारण हुआ था।
  • 1924 में 18 अगस्त को ही फ्रांस ने जर्मनी से अपनी सेनाएं वापस बुलानी शुरू की थीं।
  • 1900 में आज ही के दिन विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म हुआ था।
  • 1891 में 18 अगस्त के दिन ही कैरिबियाई द्वीप मार्टिनीक्यु में चक्रवाती तूफान से 700 की मौत हो गई थी।
  • 1868 में आज ही के दिन फ्रांस के खगोलविद पियरे जेनसीन ने हिलियम की खोज की थी।
  • 1800 में 18 अगस्त को ही लार्ड वेलेजली के द्वारा कलकत्ता में फोर्ट विलियम काॅलेज की स्थापना हुई थी।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

हम आशा करते हैं कि आज के इस ब्लाॅग Today History in Hindi| 18 August में आपको 18 अगस्त का इतिहास और इससे जुड़ी देश-दुनिया की घटनाओं के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*