तीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का अर्थ (Teen Lok Se Mathura Nyari Muhavare Ka Arth) सबसे निराला। जब कोई स्थान, वस्तु या व्यक्ति की विशिष्टता बताई जाती है तो ऐसी स्थिति को हम कहते हैं – तीन लोक से मथुरा न्यारी। इस ब्लाॅग में आप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
तीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का अर्थ क्या है?
तीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का हिंदी अर्थ (Teen Lok Se Mathura Nyari Muhavare Ka Arth) ‘सबसे निराला’ होता है।
तीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
तीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Teen Lok Se Mathura Nyari Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- हरि की पैड़ी सच में तीन लोक से मथुरा न्यारी जैसा है, इसकी सुंदरता और शांति अद्वितीय है।
- राम तो तीन लोक से मथुरा न्यारा है, इतना बुद्धिमान और मिलनसार शायद ही जग में कोई दूसरा हो।
- सीतावनी में स्थित बगीचा तीन लोक से मथुरा न्यारा है, इसमें लगे सुंदर फूल माधव ने कभी नहीं देखे।
- अनामिका की बनाई पेंटिंग सचमुच तीन लोक से मथुरा न्यारी जैसी है, इसकी खूबसूरती के चर्चे आजकल अखबारों की सुर्खियां बन चुके हैं।
- काशी विश्वनाथ मंदिर तीन लोक से मथुरा न्यारा जैसा है, इस स्थान की पवित्रता ने मानव जीवन को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको तीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का अर्थ (Teen Lok Se Mathura Nyari Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।