RUHS Exam Date 2024: रजिस्ट्रेशन (25 जून से 16 जुलाई), एग्जाम (अगस्त)

1 minute read
RUHS Exam Date 2024

RUHS Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल्द जारी की जाएगी। इस एग्जाम की संभावना अगस्त महीने में आयोजित कराने की है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। RUHS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जून से शुरू होकर 16 जुलाई तक खुली है। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। RUHS की फुलफॉर्म Rajasthan University of Health Sciences होती है। RUHS में अभी बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

RUHS Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्समहत्वपूर्ण इवेंट्स
25 जून से 16 जुलाई 2024RUHS रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
जून से जुलाई 2024RUHS नर्सिंग फी पेमेंट भरने की लास्ट डेट
19 जुलाई से 20 जुलाई 2024RUHS नर्सिंग रजिस्ट्रेशन करेक्शन फॉर्म
जुलाई से अगस्त 2024RUHS नर्सिंग एडमिट कार्ड
अगस्त 2024RUHS Exam Date 2024 (बीएससी नर्सिंग)
अगस्त 2024RUHS नर्सिंग रिजल्ट

यह भी पढ़ें: HP Allied Exam Date 2024: 8 सितंबर को होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

RUHS नर्सिंग के लिए आवेदन कैसे करें?

RUHS नर्सिंग के लिए आवेदन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: RUHS की ऑफिशियल वेबसाइट https://ruhsraj.org/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन टैब खोलें और वहाँ अपनी पर्सनल और अकादमिक डिटेल्स भरें।
  • स्टेप 3: अब कैंडिडेट्स को अपनी स्कैन्ड पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।
  • स्टेप 4: इसके बाद कैंडिडेट्स को अपनी केटेगरी के अनुसार फीस पेमेंट करनी होगी।
  • स्टेप 5: अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

RUHS नर्सिंग के लिए एप्लिकेशन फीस

RUHS नर्सिंग के लिए एप्लिकेशन फीस की जानकारी नीचे दी गई है-

कोर्स का नामजनरल/OBCSC/ST & PH
BSc Nursing and Post Basic BSc NursingINR 1,800INR 900

यह भी पढ़ें: NPCIL Exam Date 2024: रजिस्ट्रेशन (5 जून से 25 जून), एडमिट कार्ड (जल्द), एग्जाम (जल्द)

RUHS नर्सिंग के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

RUHS नर्सिंग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट ‘ruhsraj.org’ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर एडमिट कार्ड लिंक को खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब ‘Download RUHS BSc Nursing Admit Card 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • स्टेप 5: अब ‘Click here to download BSc Nursing Admit Card’ पर जाएं।
  • स्टेप 6: इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 7: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

RUHS नर्सिंग के लिए एग्जाम पैटर्न

RUHS नर्सिंग के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
Mode of examOffline
Duration2 hours
Total no. of questions100
Total marks100
Level of the questions asked10 + 2
Type of questionsMCQ’s
Marks for correct answer1 marks
Marks for wrong answer0 marks

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि RUHS Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*