PSEB 10th Result 2024 Link : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा 10वीं क्लास रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें की इस वर्ष 97.24 पास फीसदी रहा है। इस साल लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज, 19 अप्रैल को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट या स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। जोकि PSEB 10वीं परिणाम 2024 pseb.ac.in और indiaresults.com पर उपलब्ध है।
लुधियाना की दो छात्राएं रहीं टॉपर
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस वर्ष की टॉपर लुधियाना की अदिति रही हैं। पीएसईबी ने 97.24 % दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के 97.54 प्रतिशत से कम है। पिछले वर्षों की तरह, लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया।
ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
इस साल 10वीं में 98.11 % लड़कियां पास हुई हैं, जबकि वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 रहा। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय का पास प्रतिशत 97.58 फीसदी रहा। यह अर्बन एरिया के 96.60 फीसदी से ज्यादा है।
लगभग तीन लाख स्टूडेंट्स हुए परीक्षा में शामिल
इस बार पंजाब बोर्ड ने 13 फरवरी से 5 मार्च तक 10वीं के एग्जाम आयोजित करवाई थी। करीब तीन लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था। बोर्ड की तरफ से राज्य का पास प्रतिशत और मेरिट सूची जारी की गई है।
उम्मीद है आप सभी को PSEB 10th Result 2024 Link से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।