Pathak ka Bahuvachan : पाठक का बहुवचन क्या है, साथ ही जानें अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन

1 minute read
pathak ka bahuvachan

पाठक शब्द का बहुवचन पाठक होगा, हालांकि इस शब्द में ओं प्रत्यय लगने पर इसे पाठकों भी कहा जाता है। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी और पदार्थ आदि के एक से अधिक होने का बोध होता है या पता चलता है उसे बहुवचन कहते हैं। स्कूल में हिंदी की परीक्षा में एकवचन और बहुवचन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं और इसलिए आपको वचन से जुड़े महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस ब्लॉग में Pathak ka Bahuvachan, पाठक शब्द के बहुवचन पर क्विज और अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन के बारे में बताया जा रहा है।

Pathak ka Bahuvachan क्या होता है?

पाठक का बहुवचनपाठक।

वचन किसे कहते हैं?

वचन का अर्थ कहना भी होता है। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चलता है उसे बहुवचन कहते हैं और संज्ञा के जिस रूप से एक व्यक्ति या वस्तु होने का पता चलता है तो उसे एकवचन कहते हैं। 

पाठक के बहुवचन पर क्विज

1. निम्नलिखित में से पाठक का बहुवचन क्या है?

a) पाठकों
b) पाठक
उत्तर- b) पाठक।

2. पाठक कौनसा वचन है?

a) एकवचन
b) बहुवचन
c) दोनों।
उत्तर- c) दोनों।

अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन 

हिंदी के अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन की लिस्ट इस प्रकार हैः

एकवचनबहुवचन
नीतिनीतियाँ
नारीनारियाँ
नदीनदियाँ
टोपीटोपियाँ
सखीसखियाँ
कविताकविताएँ
लतालताएँ
मातामाताएँ
कामनाकामनाएँ
कथाकथाएँ
बातबातें
रातरातें
आँखआँखें
सड़कसड़कें
गायगायें
पुस्तकपुस्तकें
किताबकिताबें
रिश्तारिश्ते
कलीकलियाँ
कलमकलमें
लड़कीलड़कियाँ
लड़कालड़के
कहानीकहानियाँ
कथाकथाएँ
कविताकविताएँ
मैदानमैदान
गुड़ियागुड़ियाँ
गतिगतियाँ
विद्याविद्याएँ
गऊगउएँ
खिड़कीखिड़कियाँ
घोड़ाघोड़े
हथौड़ाहथौड़े
घड़ीघड़ियाँ
विद्यार्थीविद्यार्थीगण
महलमहल
नालीनालियाँ।

संबंधित ब्लाॅग्स

मिष्ठान का बहुवचनहाथ का बहुवचनदुर्घटना का बहुवचनचना का बहुवचन
वृद्ध का बहुवचनमंत्री का बहुवचनकर्म का बहुवचनछड़ी का बहुवचन
सागर का बहुवचनआंसू का बहुवचनमित्र का बहुवचनप्रतियोगिता का बहुवचन
देवता का बहुवचनपशु का बहुवचनचर्चा का बहुवचनइच्छा का बहुवचन
पाठक का बहुवचनव्यक्ति का बहुवचनआदत का बहुवचनकोठरी का बहुवचन
प्रजा का बहुवचनखेत का बहुवचनसंपत्ति का बहुवचनकुंजी का बहुवचन
विद्यार्थी का बहुवचनदिन का बहुवचनअच्छाई का बहुवचनमूर्ति का बहुवचन
प्रतीक का बहुवचननौकर का बहुवचनश्रमिक का बहुवचनसपेरा का बहुवचन
सज्जन का बहुवचनदेश का बहुवचननाखून का बहुवचनमधुमक्खी का बहुवचन
हिंदू का बहुवचनगीत का बहुवचनपरंपरा का बहुवचनकछुआ का बहुवचन
जगह का बहुवचनगांव का बहुवचनहथेली का बहुवचनआवाज का बहुवचन
खग का बहुवचनगिलास का बहुवचनकटोरी का बहुवचनरस्सी का बहुवचन
शिशु का बहुवचननायक का बहुवचनतेंदुआ का बहुवचनउम्मीद का बहुवचन
मयूर का बहुवचनअधिकारी का बहुवचनसभ्यता का बहुवचनटोकरी का बहुवचन
विचार का बहुवचनसमाचार का बहुवचनशाला का बहुवचनबक्सा का बहुवचन
धर्म का बहुवचनहथियार का बहुवचनबंदूक का बहुवचनजाली का बहुवचन
वानर का बहुवचनब्राह्मण का बहुवचनआश्रम का बहुवचनसमोसा का बहुवचन
बाजार का बहुवचनराज्य का बहुवचनमाली का बहुवचनडाकिया का बहुवचन
संदेश का बहुवचनपहलवान का बहुवचनककड़ी का बहुवचनझील का बहुवचन
पुष्प का बहुवचनगायक का बहुवचनशहर का बहुवचनपगड़ी का बहुवचन
डुबकी का बहुवचनग्रंथ का बहुवचनमटकी का बहुवचनबछड़ा का बहुवचन

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको Pathak ka Bahuvachan (पाठक का बहुवचन) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अन्य शब्दों के बहुवचन जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*